Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing SC Conference in Thiruvananthapuram (Kerala)


द्वारा श्री अमित शाह -
03-09-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा तिरुअनंतपुरम, केरल में आयोजित एससी समागम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केरल के सागर किनारे से भारत में नवनिर्मित और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को चरितार्थ करने वाले आईएसी विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित किया। यह भारत के रक्षा इतिहास में जुड़ा एक नया अध्याय है।

**********************

प्रधानमंत्री जी ने हमारी नौसेना को गुलामी की सभी निशानियों से मुक्त कर अपनी वैभवशाली संस्कृति पर गर्व करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राजचिह्न से संस्कारित एक नया निशान भी प्रदान किया है।

**********************

देश के अन्य हिस्से में भारतीय जनता पार्टी का काम करने के लिए कार्यकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति की भावना चाहिए लेकिन केरल में भाजपा का काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान करने की ताकत और बहादुरी - तीनों चाहिए।

**********************

विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने के लिए तैयार रहने वाले केरल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मैं विशेष बधाई देता हूँ। वह दिन दूर नहीं है जब केरल में भी कमल निशान वाला भाजपा का झंडा शान से लहराने वाला है।

**********************

पूरे देश के जनमानस से कांग्रेस और पूरी दुनिया से वामपंथी विचारधारा लुप्त हो रही है। केरल में राजनीतिक भविष्य केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का ही है।

**********************

पिछले आठ वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 60 करोड़ गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया है। क्या कांग्रेस की सरकार में कभी भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में 12 मंत्री अनुसूचित समाज से रहे हैं?

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब हमें देश का राष्ट्रपति चुनने का अवसर मिला तो पहली बार हमने दलित समाज के गरीब बेटे श्री रामनाथ कोविंद जी को और दूसरी बार आदिवासी समाज के अत्यंत गरीब घर में जन्म लेकर अपने सामर्थ्य से समाज में एक नई लकीर खींचने वाली बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति के पद पर प्रतिष्ठित किया।

**********************

कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों या पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए कभी भी कुछ नहीं किया। इन्होंने केवल उन्हें अपना वोट बैंक समझा

**********************

 मुद्रा योजना में लगभग 50% ऋण दलित समाज के लोगों को मिला। उज्ज्वला योजना में लगभग 5 करोड़ गैस कनेक्शन दलित और आदिवासी समाज को दिए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 5.50 करोड़ शौचालय एससी और एसटी समाज के लोगों के लिए बनाए गए।

**********************

नल से जल योजना के तहत लगभग तीन करोड़ कनेक्शन गरीब, दलित और आदिवासियों घरों में दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और गरीब कल्याण अन्न योजना से भी सबसे अधिक लाभान्वित दलित, आदिवासी और गरीब ही हुए हैं।

**********************

जब तक देश में कांग्रेस का शासन रहा, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं दिया गया। जब केंद्र से कांग्रेस सरकार की विदाई हुई, तब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस और  26 नवंबर कोसंविधान दिवसघोषित करके संविधान के निर्माण में बाबासाहब के योगदान को देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अलंकृत करने का कार्य किया है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बाबासाहब से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों जन्मभूमि मऊ, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, चैतन्य भूमि मुंबई और महापरिनिर्वाण स्थल, अलीपुर को पंच तीर्थ के रूप विकसित किया है।

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे भारत के अर्थतंत्र को मजबूत किया और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देते हुए भारत को दुनिया में एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया है।

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक महाशक्ति बनने जा रहा है, तब केरल भी भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री जी की इस विकास यात्रा में भागीदार बने।

**********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज तिरुअनंतपुरम, केरल में आयोजित अनुसूचित समाज कांफ्रेंस को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री के सुरेन्द्रन, केरल के भाजपा प्रभारी श्री सीपी राधाकृष्णन, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एपी अब्दुल्ला कुट्टी, श्री पीके कृष्णराज, श्री कुम्भनम राजशेखरन, सुश्री सीके जानू और पद्मश्री एमके कुंजोल सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।   

 

केरल की जनता को ओणम के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए श्री शाह ने कहा कि कल भारत के रक्षा इतिहास में एक अभूतपूर्व कार्यक्रम हुआ जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केरल के सागर किनारे से भारत में नवनिर्मित और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को चरितार्थ करने वाले आईएसी विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने हमारी नौसेना को गुलामी की सभी निशानियों को पीछे छोड़ कर नौसेना को अपनी वैभवशाली संस्कृति पर गर्व करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राजचिह्न से संस्कारित एक नया निशान भी प्रदान किया है।

 

केरल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि देश के अन्य हिस्से में भारतीय जनता पार्टी का काम करने के लिए कार्यकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति की भावना चाहिए लेकिन केरल में भाजपा का काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान करने की ताकत और बहादुरी - तीनों चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने के लिए तैयार रहने वाले केरल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूँ। आज मैं केरल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से यह कहने आया हूँ कि वह दिन दूर नहीं है जब केरल में भी कमल निशान वाला भाजपा का झंडा लहराने वाला है।

 

कांग्रेस और वामपंथियों पर पर जोरदार हमला बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि पूरे देश के जनमानस से कांग्रेस धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है और पूरी दुनिया से वामपंथी विचारधारा भी लुप्त होने के कगार पर है। केरल में राजनीतिक भविष्य है तो केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में ही है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब 2014 में देश की जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को नमन करते हुए कहा था कि उनकी सरकार देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की सरकार होगी। पिछले आठ वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बात को चरितार्थ करते हुए देश के लगभग 60 करोड़ गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का महती कार्य किया है। मैं आज कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूँ कि क्या कभी आपकी सरकार के मंत्रिपरिषद में 12 मंत्री अनुसूचित समाज से रहे हैं? यह कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि जब पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को देश का राष्ट्रपति चुनने का अवसर मिला तो हमने दलित समाज के गरीब बेटे श्री रामनाथ कोविंद जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर सुशोभित किया। और, दूसरी बार जब हमें यह अवसर मिला तो हमने आदिवासी समाज के अत्यंत गरीब घर में जन्म लेकर अपने पुरुषार्थ से समाज में एक नई लकीर खींचने वाली बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति के पद पर प्रतिष्ठित किया क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का यह दृढ़ विश्वास है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भाइयों एवं बहनों को आगे बढ़ाए बगैर भारत का विकास असंभव है।    

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में लगभग 60 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही। कांग्रेस ने केवलगरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन गरीबों, दलितों, आदिवासियों या पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए कभी भी कुछ नहीं किया। वामपंथी पार्टियां भी लगभग 8 सालों तक सत्ता में भागीदार रही लेकिन इन्होंने दलित, आदिवासी और गरीबों के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाये। इन्होंने केवल उनके वोट हड़पे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों का सशक्तिकरण किया।

 

श्री शाह ने कहा कि मुद्रा योजना में लगभग 10 करोड़ लोगों को ऋण देकर उनका सशक्तिकरण किया गया, उसमें से लगभग 50% ऋण दलित समाज के लोगों को दिया गया। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 9 करोड़ परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया, इसमें से लगभग 5 करोड़ गैस कनेक्शन दलित और आदिवासी समाज की महिलाओं को दिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में पिछले 8 वर्षों में लगभग 11 करोड़ शौचालय बनाए गए, इसमें से लगभग 5.50 करोड़शौचालय एससी और एसटी समाज के लोगों के लिए बनाए गए। नल से जल योजना के तहत जिन 8 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया गया है, उसमें से लगभग तीन करोड़ कनेक्शन गरीब, दलित और आदिवासियों घरों में दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी सबसे अधिक लाभान्वित दलित, आदिवासी और गरीब किसान ही हुए हैं। विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक हर महीने जरूरी अनाज मुफ्त दिए जा रहे हैं। इससे भी सबसे अधिक लाभ अनुसूचित समाज के लोगों को हुआ है। मैं पूछना चाहता हूँ कि गरीबों की बात करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी औरगरीबी हटाओ' का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी से कि वे बताएं कि उन्होंने आज तक दलित, आदिवासी और गरीब लोगों के कल्याण के लिए क्या-क्या किया है? उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब तक देश में कांग्रेस का शासन रहा, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं दिया गया। जब केंद्र से कांग्रेस सरकार की विदाई हुई, तब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित करके सदा के लिए बाबासाहब को सम्मान देने का कार्य किया। इसी तरह, माननीय प्रधानमंत्री जी ने 26 नवंबर कोसंविधान दिवसघोषित करके संविधान के निर्माण में बाबासाहब के योगदान को देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अलंकृत करने का कार्य किया है। इसके साथ ही, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबासाहब से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों जन्मभूमि मऊ, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, चैतन्य भूमि मुंबई और महापरिनिर्वाण स्थल, अलीपुर को पंच तीर्थ के रूप विकसित करने का कार्य किया है। नयी दिल्ली में बाबासाहब के सम्मान में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर तैयार किया जा रहा है। हापरिनिर्वाण स्थल, अलीपुर को स्टेट ऑफ द आर्ट म्यूजियम और बाबासाहब के मेमोरियल के रूप में कन्वर्ट किया गया है।  

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का महान कार्य किया है। उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद की जड़ों को मजबूत करने वाली धारा 370 को 05 अगस्त 2019 को उखाड़ फेंक कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बनाने का कार्य किया है। उरी और पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमलों का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये देकर आतंकवाद पर अब तक का सबसे भीषण प्रहार किया गया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे भारत के अर्थतंत्र को मजबूत किया और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देते हुए भारत को दुनिया में एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया। ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक महाशक्ति बनने जा रहा है, तब हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि केरल भी प्रधानमंत्री जी की इस विकास यात्रा में भागीदार बने। मैं केरल की महान जनता और केरल के सभी अनुसूचित समाज के भाइयों एवं बहनों से विनम्र अपील करता हूँ कि आइये, महान भारत बनाने की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की यात्रा में हम सब जुड़ें, हाथ से हाथ मिलाएं और भारत को गौरव्शामिल देश बनाते हुए विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करें।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन