Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister for Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings in Moradabad, Aligarh and Unnao (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री अमित शाह -
30-12-2021
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ और उन्नाव में आज्योजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए हर जगह प्रचंड जन-समर्थन मिल रहा है।  2014, 2017 और 2019 के बाद लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी इस बार भी उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बार भाजपा फिर से 300 पार।

******************

उत्तर प्रदेश की जनता को बुआ-बबुआ-बहन का निजाम नहीं चाहिए। बुआ-बबुआ-बहन की निजाम (NIZAM) का मतलब है - ‘N’ से नसीमुद्दीन, ‘I' से इमरान मसूद, ‘ZA' से आजम खान और ‘M' से मुख्तार अंसारी। उनका निजाम भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी और अराजकता का प्रतीक है।

******************

सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को एक नए प्रकार का लैब (LAB) बनाया जिसका मतलब है ‘L' से लूट, ‘A' से आतंकवाद और ‘B' से भ्रष्टाचार। इन पार्टियों ने पूरे प्रदेश को लूटा और इत्र वाले जैसों की बोरियां भरने का काम किया।

******************

सपा सरकार की पहचान थी तीन ‘P’ (पी) अर्थात् परिवारवाद, पक्षपात और पलायन जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान है तीनवीअर्थात् विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत।

******************

हाथी और साइकिल वालों ने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार के नोटों से अपने घर की बोरियां भरने के अलावे कोई काम नहीं किया। आज बोरियों से करोड़ों कैश बरामद हो रहे हैं। आज डबल इंजन की सरकार में जनता का पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।

******************

एक इत्र बनाने वाले के यहाँ से छापे में 250 करोड़ कैश बरामद होते हैं लेकिन दर्द अखिलेश यादव जी को होता है। यदि किसी ने टैक्स चोरी की और सरकार पकड़ रही है तो अखिलेश यादव जी, आपके पेट में मरोड़ क्यों पड़ रहा है? भाजपा सरकार में टैक्स चोरी नहीं चलेगी।

******************

भले ही उत्तर प्रदेश में बुआ-बबुआ और बहन तीनों इकट्ठें जाएँ, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने उनकी एक भी दाल नहीं गलेगी। बहनजी की तो ठंड ही उतर नहीं रही। चुनाव गया है और वे प्रचार करने के लिए भी निकल नहीं रहीं। लगता है, वे पहले ही हार से भयभीत हो गई हैं।

******************

उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की सरकार में हुए 700 दंगों का हिसाब मांग रही है। चौधरी चरण सिंह के प्रदेश को अखिलेश यादव की सरकार ने लहुलूहान करके रख दिया था लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी की दंगा भड़काने की हिम्मत नहीं है।

******************

उत्तर प्रदेश की जनता ने आजम खान और मुख्तार अंसारी के शासन की जगह श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शासन वापस लाने का मन बना लिया है।

******************

बलात्कार की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर सपा के एक नेता ने कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। ऐसी मानसिकता वाली सपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती। हमारी सरकार में माताओं-बहनों का अपमान करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है।

******************

अब प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है। अब अखिलेश यादव प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को चाह कर भी रोक नहीं सकते। आज बाबा विश्वनाथ भी श्री काशी धाम में शान के साथ विराजमान हैं। आज गंगा जी भी पहले से कहीं अधिक साफ़ एवं निर्मल हैं।

******************

अखिलेश यादव गन्ना के बदले जिन्ना-जिन्ना रटते रहते हैं। यह गन्ना क्षेत्र है, यहाँ जिन्ना की जरूरत नहीं। अखिलेश यादव की सरकार के समय गन्ना किसानों को भुगतान नहीं हो पाता था जबकि हमारी सरकार में गन्ना किसानों को लगभग 90% अर्थात् 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक भुगतान कर दिया है।

******************         

योगी आदित्यनाथ सरकार में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट, महिलाओं के खिलाफ अपराध- इन सब में भारी कमी आई है और प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सपा सरकार में हर जनपद में जनता को बाहुबली परेशान करता था लेकिन आज बाहुबली बिल में दुबकने को मजबूर हैं।

******************

शामली में लगभग 350 करोड़ रुपये से अधिक की की लागत से पीएसी की एक बटालियन कैंप की स्थापना हो रही है। अब दंगे जैसी विषम परिस्थिति में पीएसी को लखनऊ से नहीं बुलाना पड़ेगा।

******************

देश का सर्वांगीण एवं सर्व-स्पर्शी विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है और उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ही उत्तर प्रदेश को आगे लेकर जा सकती है।

******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ और उन्नाव में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से प्रदेश में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। मोरोदाबाद के कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री जी के साथ प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य के भाजपा चुनाव सह-प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, श्री संजय भाटिया, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल, राज्य सारकार में मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर, श्री सतीश गौतम, श्री सुरेंद्र सिंह नागर एवं श्री सतपाल सैनी भी उपस्थित थे। अलीगढ़ के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी, केंद्रीय मंत्री श्री एसपी सिंह बघेल, श्री सुरेश राणा, श्री सतीश गौतम आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। उन्नाव की रैली में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद साक्षी महाराज, श्री राजवीर सिंह राजू भैया, श्री अमरपाल मौर्य, श्री विजय बहादुर पाठक सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। बीच में इसकी पहचान कहीं गुम हो गई थी लेकिन एक जिला, एक उत्पाद के माध्यम से मुरादाबाद को उसकी खोई हुए पहचान वापस दिलाने का काम भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। आज उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए हर जगह प्रचंड समर्थन मिल रहा है। हमारी हर सभा में उमड़ा जन-सैलाब ये बताने के लिए काफी है कि 2014, 2017 और 2019 के बाद लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है। इस बार भाजपा फिर से 300 पार। अलीगढ़ की जनसभा में बाबू कल्याण सिंह को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि ये बाबू कल्याण सिंह थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को सुशासन का मतलब समझाया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के लिए सत्ता का परित्याग करने में भी देर नहीं लगाई।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बुआ-बबुआ ने यूपी में वर्षों राज किया लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हुआ। पश्चिमी यूपी का बुरा हाल करके रख दिया था बुआ-बबुआ की सरकारों ने। बाबू हुकुम सिंह जी को पलायन के विरोध में आंदोलन करना पड़ा। आज डबल इंजन की सरकार में जनता का पलायन कराने वाले खुद पलायन कर रहे हैं। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हाथी और साइकिल वालों ने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार के नोटों से अपने घर की बोरियां भरने के अलावे कोई काम नहीं किया। उत्तर प्रदेश की जनता आज अखिलेश यादव से हिसाब मांगती है कि आपके शासन काल में यूपी में कितने दंगे हुए थे? सपा की अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 700 दंगे हुए थे। चौधरी चरण सिंह के प्रदेश को अखिलेश यादव की सरकार ने लहुलूहान करके रख दिया था। योगी आदित्यनाथ सरकार में किसी की दंगा भड़काने की हिम्मत नहीं है। उत्तर प्रदेश की जनता को बुआ-बबुआ-बहन का निजाम नहीं चाहिए। बुआ-बबुआ-बहन की निजाम (NIZAM) का मतलब है - ‘N’ से नसीमुद्दीन, ‘I' से इमरान मसूद, ‘ZA' से आजम खान और ‘M' से मुख्तार अंसारी। उनका निजाम भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी और अराजकता का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश की जनता ने आजम खान और मुख्तार अंसारी के शासन की जगह श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शासन वापस लाने का मन बना लिया है।

 

श्री शाह ने कहा कि बलात्कार की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर सपा के एक नेता ने कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। ऐसी मानसिकता वाली सपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती। महिलाओं-बहनों की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार में माताओं-बहनों का अपमान करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है। पिछले चुनाव में राहुल गाँधी यहाँ आलू बनाने की फैक्ट्री लगना चाहते थे। उन्हें पता ही नहीं था कि आलू धरती में होता है। चुनाव जैसे ही नजदीक आता है तो अखिलेश यादव को बाबू कल्याण सिंह नहीं, बल्कि जिन्ना याद आता है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने जिन्ना की बात करने वालों और जिन्ना को महिमामंडित करने वाले लोगों को सबक सिखाने का मन पहले ही बना लिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की नींव रखी है लेकिन अखिलेश यादव जी बताएं कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में निर्दोष कारसेवकों पर गोलियां किसने चलवाई थी, डंडे किसने चलवाए थे? ये सपा सरकार ही थी जिसने निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी और डंडे चलाये थे। अ प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है। अब अखिलेश यादव प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को चाह कर भी रोक नहीं सकते। आज बाबा विश्वनाथ भी श्री काशी धाम में शान के साथ विराजमान हैं। आज गंगा जी पहले से कहीं अधिक साफ़ एवं निर्मल हैं।

 

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दियाहै। मुस्लिम महिलायें भी देख रही हैं कि ट्रिपल तलाक के खात्मे का कौन विरोध कर रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को एक नए प्रकार का लैब (LAB) बनाया जिसका मतलब है ‘L' से लूट, ‘A' से आतंकवाद और ‘B' से भ्रष्टाचार। इन पार्टियों ने पूरे प्रदेश को लूटा और इत्र वाले जैसों की बोरियां भरने का काम किया। यूपी में आजम खान की दबंगई से कौन वाकिफ नहीं है? आजम खान ने 1,000 हेक्टेयर भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रखा था लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता जानती है कि जेल में आजम खान से मिलने कौन जाता है। यदि गलती से भी प्रदेश में सपा सरकार आई तो आजम खान जेल से बाहर आ जायेंगे। अगर आजम खान जैसे भू-माफिया को जेल में ही रखना है तो प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी।

 

सपा पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव गन्ना के बदले जिन्ना-जिन्ना रटते रहते हैं। जिन्ना का भारत में कोई काम नहीं है, पश्चिम उत्तर प्रदेश तो गन्ना का क्षेत्र है, यहाँ जिन्ना की कोई जरूरत नहीं। अखिलेश यादव जी, आपके समय गन्ना किसानों को भुगतान नहीं हो पाता था जबकि भाजपा ने गन्ना किसानों को लगभग 90% अर्थात् 1.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक भुगतान कर दिया है। इसके साथ-साथ हमारी सरकार में 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण हुआ है। रिकॉर्ड मात्रा में लगभग 476 मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ है। रॉ शुगर के इंपोर्ट पर ड्यूटी लगा कर गन्ना किसानों को उचित मूल्य मिले, इसकी चिंता की गई है। हमारी सरकार एथेनॉल पॉलिसी लेकर आई, गन्ना का भाव बढ़ाया गया ताकि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य मिले।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सपा सरकार की पहचान थी तीन ‘P’ (पी) अर्थात् परिवारवाद, पक्षपात और पलायन जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान है तीनवीअर्थात् विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत। योगी आदित्यनाथ सरकार में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट, महिलाओं के खिलाफ अपराध- इन सब में भारी कमी आई है और प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सपा सरकार में हर जनपद में जनता को बाहुबली परेशान करता था लेकिन आज बाहुबली बिल में दुबकने को मजबूर हैं।

 

मुरादाबाद में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुरादाबाद में फिर से पीतल उद्योग फल-फूल रहा है। मुरादाबाद को आर्थिक गलियारे से भी जोड़ा गया है। लगभग 494 किमी दिल्ली-लखनऊ आर्थिक गलियारे का विकास किया जा रहा है। अलीगढ़-मुरादाबाद और मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर बन रहा है। मुरादाबाद में 6 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये गए हैं। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों मेरठ जनपद में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है। बागपत में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे काम शुरू हुआ है। इससे गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत आदि जनपद जुड़ेंगे। शामली में लगभग 350 करोड़ रुपये से अधिक की की लागत से पीएसी की एक बटालियन कैंप की स्थापना हो रही है। अब दंगे जैसी विषम परिस्थिति में पीएसी को लखनऊ से नहीं बुलाना पड़ेगा। मेरठ में मेट्रो परियोजना पर काम शुरू हो रहा है। सहारनपुर एवं मेरठ एक्सप्रेस-वे का विकास हो रहा है। सहारनपुर, अल्गीगढ़, आगरा और मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के तहत लाया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण जोर-शोर से शुरू है।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा विकास नहीं कर सकती। बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बहनजी की तो ठंड ही उतर नहीं रही। चुनाव गया है और वे प्रचार करने के लिए भी निकल नहीं रहीं। लगता है, वे पहले ही हार से भयभीत हो गई हैं। भले ही उत्तर प्रदेश में बुआ-बबुआ और बहन तीनों इकट्ठें जाएँ, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने उनकी एक भी दाल नहीं गलेगी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में भ्रष्टाचार का संपूर्ण उन्मूलन हो रहा है। एक इत्र बनाने वाले के यहाँ से छापे में 250 करोड़ कैश बरामद होते हैं लेकिन दर्द अखिलेश यादव जी को होता है। यदि किसी ने टैक्स चोरी की और सरकार पकड़ रही है तो अखिलेश यादव जी, आपके पेट में मरोड़ क्यों पड़ रहा है? भाजपा सरकार में टैक्स चोरी नहीं चलेगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया भर में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है और भारत के प्रति दुनिया की सोच को बदला है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवाद को करारा जवाब दिया है और इस पर काफी हद तक काबू पाया है। देश का सर्वांगीण एवं सर्व-स्पर्शी विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही हो सकता है और उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ही उत्तर प्रदेश को आगे लेकर जा सकती है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन