Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing "Vijay Sankalp Maharally" at Jasidih Industrial Area, Deoghar (Jharkhand)


द्वारा श्री अमित शाह -
04-02-2023
Press Release

 

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा जसीडीह (झारखंड) में आयोजित विजय संकल्प महारैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। उनके नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार में झारखंड में विकास की नई कहानी लिखी गई लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य को बर्बाद करने पर तुली है।

********************

आज झारखंड में सबसे भ्रष्ट सरकार है। इन लोगों ने तो रेलवे वैगन और ट्रैक्टर से भी भ्रष्टाचार किया। झारखंड की ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए। गरीब आदिवासियों के हक़ के पैसे का गबन कर दिल्ली में बैठे एक परिवार के दरबार में पहुंचाया जा रहा है। जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

********************

दो दिन पहले ही नरेन्द्र मोदी सरकार ने अमृतकाल का पहला बजट पेश किया है। इसमें मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत दी गई है। 7 लाख रुपये तक की सालाना आय को कर मुक्त कर दिया गया है। एकलव्य मॉडल स्कूलों में 38,800 शिक्षकों की भर्ती होगी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को भी एक साल का विस्तार दिया गया है।

********************

हेमंत सोरेन जी केवल भ्रष्टाचार ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे वोट बैंक की लालच में यहां की जनसांख्यिकी भी बदल रहे हैं। उनकी सरकार घुसपैठियों को बसा कर यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है।

********************

आदिवासी और पिछड़े बहुल क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ रही है और आदिवासियों एवं पिछड़ों की संख्या कम हो रही है। ये अवैध घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं, आदिवासी बच्चियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं और वोट बैंक की लालच में हेमंत सोरेन इन घटनाओं को देख कर मुस्करा रहे हैं।

********************

साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोंडा जामताड़ा में आदिवासियों की संख्या 35% से घट कर 24% रह गई है। घुसपैठिए जमीन कब्जा कर रहे हैं लेकिन हेमंत सोरेन में वोट बैंक पॉलिटिक्स और कांग्रेस पार्टी के दवाब के कारण बोलने की हिम्मत ही नहीं है। लेकिन, भाजपा यह होने नहीं देगी। झारखंड जिसका है, उसी का रहेगा।

********************

झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम का हब बन गया है। यहां बच्चों को गलत रास्ते पर लाकर बहुत बड़े अपराध कराए जा रहे हैं। भारत सरकार साइबर क्राइम को रोकने के लिए जितनी मदद देनी चाहिए, दे रही है लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही।

********************

साहिबगंज में झारखंड की बेटी रेबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या हो गई, दुमका में एक और बेटी अंकिता की नृशंस हत्या कर दी गई। क्या इन मामलों में झारखंड के मुख्यमंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं है? आदिवासी समाज की बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और हेमंत सोरेन चुप बैठे हैं! उन्हें शर्म आनी चाहिए।

********************

हेमंत जी, हमने मल्टीमॉडल टर्मिनस बनाया, हम हर किसान को हर साल 6,000 रुपये दे रहे हैं, हमने ढाई करोड़ गरीबों को घर दिया, दस करोड़ शौचालय बनवाये। आपने क्या किया?

********************

रघुवर दास जी जब मुख्यमंत्री बने तो जमीन रजिस्ट्री में हिलाओं को सिर्फ एक रुपये की फीस देने का नियम बनाया था लेकिन हेमंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री बनते ही इसे बंद कर दिया। रघुवर दास जी ने मुख्यमंत्री ख़ुशी आशीर्वाद योजना शुरू की थी लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन जी ने इसे भी बंद करा दिया।

********************

झारखंड पहले उग्रवाद और नक्सलवाद से त्रस्त था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसे नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया है। ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन चक्रबंधा आदि के माध्यम से ढेर सारे नक्सलियों को सरेंडर कराया गया है और मुठभेड़ में कई नक्सली मारे भी गए हैं।

********************

आज देवघर में नैनो तरल यूरिया की फैक्ट्री में काम शुरू हुआ है। यह संयंत्र 6 करोड़ बॉटल नैनो तरल यूरिया का उत्पादन करेगा। इससे भूमि संरक्षण भी होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी। साथ ही, प्रकृति का भी संरक्षण और संवर्धन होगा। इससे पूरे संथाल परगना का विकास होगा।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र, देवघर (झारखंड) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया और झारखंड में पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा सांसद श्री निशिकांत दुबे, भाजपा प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और भाजपा सांसद श्री सुनील सोरेन भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जनता की भारी भीड़ थी।

 

बाबा वैद्यनाथ को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस पावन भूमि का कण-कण शंकर है। यह ऋषि-मुनियों की भूमि है, आजादी का इतिहास लिखने वाली भूमि है। उन्होंने भगवान् बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मांझी सहित सभी आदिवासी स्वातंत्र्य सेनानियों को नमन करते हुए डबल इंजन सरकार के समय हुए विकास की कहानी की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज देवघर में नैनो तरल यूरिया की फैक्ट्री में काम शुरू हुआ है। विश्व में सबसे पहला तरल नैनो यूरिया इफ्को ने बनाया है। यह संयंत्र 6 करोड़ बॉटल नैनो तरल यूरिया का उत्पादन करेगा। इसका मतलब यह हुआ कि इससे 6 करोड़ यूरिया बैग की खपत कम होगी। इससे भूमि संरक्षण भी होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी। साथ ही, प्रकृति का भी संरक्षण और संवर्धन होगा। इससे पूरे संथाल परगना का विकास होगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 01 फरवरी को ही श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अमृतकाल का पहला बजट पेश किया है। इस बजट में मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत दी गई है। 7 लाख रुपये तक की सालाना आय को कर मुक्त कर दिया गया है। इस बजट में एकलव्य मॉडल स्कूलों में लगभग 38,800 शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले एक साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। पिछले ढाई साल से ये योजना चल रही है जिसके माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक हर महीने पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल मुफ्त में पहुंचाई जा रही है। इस बजट में युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, एडवांस स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के साथ-साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। इस बार जब देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनने का अवसर आया तो हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक गरीब आदिवासी घर की बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को इस पद पर प्रतिष्ठित किया। यह हर आदिवासी का सम्मान है, हर गरीब का सम्मान है, महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक निर्णायक कदम है।

 

झारखंड की गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज झारखंड में सबसे भ्रष्ट सरकार है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग झारखंड राज्य इसलिए बनाया था ताकि यहाँ का विकास हो। आदिवासी भाइयों, दलित भाई और पिछड़े वर्ग के भाइयों का कल्याण हो। जब हमारी डबल इंजन वाली सरकार आई तो रघुवर दास जी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर से हेमंत सोरेन जी आ गए। उनके साथ कांग्रेस और राजद वाली भ्रष्टाचारी ताकतें भी जुड़ गईं। इन लोगों ने तो रेलवे वैगन और ट्रैक्टर से भी भ्रष्टाचार किया। झारखंड की ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए। जो पैसा गरीब आदिवासियों के विकास के लिए है, जो पैसा पैसा पिछड़े वर्ग के गरीब भाईयों और दलित भाइयों के विकास के लिए है, झारखण्ड की राज्य सरकार के संरक्षण में उसका गबन करके दिल्ली में बैठे एक परिवार के दरबार में पहुंचाया जा रहा है। लेकिन, जनता सब जानती है। एक बार चुनाव के मैदान में जाइए, दो-दो हाथ कर लीजिये। झारखंड की जनता आपको हटाने के लिए तैयार बैठी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन जी केवल भ्रष्टाचार ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे वोट बैंक की लालच में यहां की जनसांख्यिकी भी बदल रहे हैं। उनकी सरकार घुसपैठियों को बसा कर यहां की डेमोग्राफी भी बदल रही है। आदिवासी और पिछड़े बहुल क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ रही है और आदिवासियों एवं पिछड़ों की संख्या कम हो रही है। ये अवैध घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं, आदिवासी बच्चियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं और वोट बैंक की लालच में हेमंत सोरेन इन घटनाओं को देख कर मुस्करा रहे हैं। हेमंत सोरेन जी, आप जो कर रहे हो, उसे पूरा झारखंड देख रही है। इसे झारखंड के युवा समझ रहे हैं, यहाँ की हर बच्ची इसे समझ रही है, आदिवासी भी समझ रहे हैं। साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोंडा और जामताड़ा में आदिवासियों की संख्या तेजी से घट रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। यहाँ आदिवासियों की संख्या 35 प्रतिशत से घट कर 24 प्रतिशत रह गई है। घुसपैठिए जमीन कब्जा कर रहे हैं लेकिन हेमंत सोरेन की बोलने की हिम्मत ही नहीं है क्योंकि उनकी वोट बैंक की पॉलिटिक्स और उनके साथी पार्टी कांग्रेस पार्टी उनको रोक रही है। लेकिन, भाजपा के कार्यकर्ता यह होने नहीं देंगे, हम यहाँ की डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे। झारखंड जिसका है, उसी का रहेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम का हब बन गया है। यहां बच्चों को गलत रास्ते पर लाकर बहुत बड़े अपराध कराए जा रहे हैं। भारत सरकार साइबर क्राइम को रोकने के लिए जितनी मदद देनी चाहिए, दे रही है लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही। ठीक है हेमंत बाबू, मत कीजिये। चुनाव आने वाला है। 2024 के लोक सभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को 14 की 14 सीटें मिलेगी और बाद में विधान सभा चुनाव में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

 

हेमंत सोरेन सरकार पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि साहिबगंज में झारखंड की बेटी रेबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या हो गई लेकिन हेमंत सोरेन और उनकी सरकार चुप बैठी रही। दुमका में एक और बेटी अंकिता की नृशंस हत्या कर दी गई। क्या इन मामलों में झारखंड के मुख्यमंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं है? आदिवासी समाज की बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और हेमंत सोरेन आप वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए आपको हेमंत सोरेन जी। भाजपा की सरकार ने अलग झारखंड इसलिए बनाया था ताकि यहाँ आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के तबके को न्याय मिले और उनका विकास हो। आज विकास करने की जगह आदिवासी बेटियों की हत्या हो रही है और झारखंड की ठगबंधन सरकार कुछ नहीं कर रही। झारखंड की जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी

 

श्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार में झारखंड में एम्स बना, एयरपोर्ट बना, बड़े-बड़े नेशनल हाइवे बने, नैनो यूरिया का कारखाना लगा। झामुमो, कांग्रेस या राजद तनिक बताये तो कि उसने यहाँ क्या किया? मैंने तो पूरा लिस्ट बता दिया। हेमंत बाबू, आप ने कुछ नहीं किया। आपने लोगों को बस बेवकूफ बनाया। संथाल परगना की जनता आपको समझ चुकी है। झारखंड की जनता अपनी बेटियों की हत्या का हिसाब आपसे मांग रही है। हमारे रघुवर दास जी ने मल्टीमॉडल टर्मिनस बनाया था। आपने क्या किया? हम झारखंड के हर किसान को हर साल छः-छः हजार रुपये दे रहे हैं लेकिन आपने क्या किया हेमंत जी? आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब के घर में गैस का सिलिंडर पहुंचाया। आपने क्या किया? हमने ढाई करोड़ गरीबों को घर दिया। आपने क्या किया? हमने तीन करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचायी। आपने क्या किया? हमने दस करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाये। आपने क्या किया? हमने पूरे झारखंड में मुफ्त में कोरोना के दो-दो टीका लगवाए। हेमंत बाबू! आपने क्या किया? मोदी जी ने पूरे देश में 220 करोड़ से अधिक टीका लगाकर लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया। आपने कुछ नहीं किया हेमंत जी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि रघुवर दास जी जब मुख्यमंत्री बने तो जमीन रजिस्ट्री में हिलाओं को सिर्फ एक रुपये की फीस देने का नियम बनाया था लेकिन हेमंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री बनते ही इसे बंद कर दिया। रघुवर दास जी ने मुख्यमंत्री ख़ुशी आशीर्वाद योजना शुरू की थी लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन जी ने इसे भी बंद करा दिया। ये कोई विकास का काम करना नहीं चाहते हैं बल्कि वैगनों में भर कर भ्रष्टाचार करते हैं। संथाल परगना सहित पूरे झारखंड की जनता इस परकार के लोगों को सत्ता से बाहर करने के लिए व्याकुल है।

 

श्री शाह ने कहा कि झारखंड की जनता पहले उग्रवाद और नक्सलवाद से त्रस्त थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस पावन भूमि को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया है। पूरा पहाड़, पूरा लोहरदगा, कई सारे क्षेत्रों को नक्सलवाद से मुक्त कराया गया है और बिहार में भी उग्रवाद को खत्म किया है। ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन चक्रबंधा आदि के माध्यम से ढेर सारे नक्सलियों को सरेंडर कराया गया है और मुठभेड़ में कई नक्सली मारे भी गए हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में भाजपा झारखंड के विकास के लिए कटिबद्ध भाव से काम कर रही है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत आदिवासी भाइयों के विकास के लिए केंद्र की ओर से लगभग 63,000 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। इस 63,000 करोड़ रुपये में से लगभग 8.5 हजार करोड़ रुपये झारखंड में आदिवासी भाईयों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर देश भर में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन अब आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत काल का बजट गरीबों का बजट है, गरीबों को सुविधा देने वाला बजट है। साहिबगंज और गोड्डा में डबल इंजन की सरकार में कई काम हुए। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यहाँ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। एम्स बनकर तैयार हो गया है। नया रेलवे स्टेशन बना है। लगभग 3.30 लाख लोगों को विभिन्न श्रेणियों में रोजगार दिया गया है। देवघर रिंग रोड बन गया है। इंडस्ट्रियल एरिया में सॉफ्टवेयर पार्क की स्थापना हुई है। सौ से ज्यादा कंपनियां यहां पर आयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत झारखंड के हर घर में बैंक एकाउंट खुला है। ग्राम सड़क योजना के तहत झारखंड में लगभग 1,280 किमी ग्राम सड़क का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत संथाल परगना में 7.90 लाख माताओं को गैस सिलिंडर दिया गया है।

 

श्री शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में राज महल सीट भारतीय जनता पार्टी से छूट गयी थी। राज महल के सभी मतदाताओं से करबद्ध प्रार्थना करने आया हूं कि गोड्डा जैसा विकास राजमहल में भी करना है तो कमल खिला दीजिए और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आशीर्वाद दीजिये। 2024 के लोक सभा चुनाव में 14 की 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालिए, कमल खिलाइए और झारखंड में विकास की डबल इंजन वाली सरकार का पुनः गठन कीजिये।

To Write Comment Please लॉगिन