Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings Santirbazar & Khowai (Tripura)


द्वारा श्री अमित शाह -
06-02-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा त्रिपुरा के सांतिरबाजार और खोवाई में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने त्रिपुरा में विकास को नया आयाम दिया है। हमने पांच वर्षों में यहाँ शांति स्थापित की है। अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को एक समृद्ध राज्य बनायेंगे। त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत से भाजपा गठबंधन की सरकार का बनना तय है।

**********************

कम्युनिस्ट पार्टी अकेले चुनाव लड़कर भाजपा को हरा नहीं सकती है, इसलिए उसने कांग्रेस से समझौता किया है। कम्युनिस्ट ने मोथा के साथ गुप्त समझौता किया है। जिस कम्युनिस्ट सरकार ने आदिवासियों पर अत्याचार किया, उसी कम्युनिस्ट पार्टी को जिताने के लिए मोथा ने मोर्चा खोला है।

**********************

एक समय था जब पूरा उत्तर-पूर्व बम-धमाकों की आवाज से गूंजता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहाँ शांति स्थापित की है, अब ये रेल और हवाई जहाज की आवाज से गूंजता है। त्रिपुरा में घुसपैठ व हिंसा को समाप्त करने और शांति बनाये रखने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।

**********************

भाजपा सरकार ने जल, जंगल और जमीन के साथ जनजातीय भाई-बहनों के लिए सुरक्षा, संवाद और सम्मान को भी जोड़ा है। हमारी सरकार ने लगभग सवा लाख जनजातीय लोगों को जमीन के पट्टे दिए। 5 वर्षों में ही राज्य किसानों की आय 6,800 से बढ़ कर 11,000 रुपये हो गई है।

*********************

कांग्रेस और मोथा कम्युनिस्टों को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस और मोथा को वोट मतलब कम्युनिस्टों को वोट। भारतीय जनता पार्टी को वोट मतलब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को वोट, विकास एवं समृद्धि को वोट, त्रिपुरा के विकास को वोट। कांग्रेस, कम्युनिस्ट और मोथा वाले, तीनों मिले हुए हैं।

**********************

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बताएं कि आप लोगों ने जो चिटफंड घोटाला, मनरेगा घोटाला, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन में घोटाला, स्कूली शिक्षा में घोटाला और दवा घोटाला किया, उसका पैसा कहां गया? विप्लब देब और माणिक साहा जी की सरकार पर एक पैसे का भी घोटाले का आरोप कोई लगा नहीं सकता।

**********************

पहले राशन कार्ड लेने, सस्ता अनाज लेने या विकास के लिए कोई ठेका लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर के पास जाना पड़ता था। भाजपा ने त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर राज को समाप्त कर संविधान का राज स्थापित किया है। साथ ही, कम्युनिस्ट सरकार के समय बने टोलाबाजी और डर के माहौल को ख़त्म किया है।

**********************

कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के लोगों को अंधकार दिया, हमने उन्हें अधिकार दिया। कम्युनिस्टों की सरकार में 400 लोगों की हत्या का तांडव हुआ था, हमने उग्रवादी संगठनों से समझौता करके हमने यहाँ विनाश की जगह विकास की गंगा बहाई है। कम्युनिस्ट हमेशा विवाद शुरू करते थे। हमने विवाद की जगह विश्वास दिया है

**********************

त्रिपुरा कभी घुसपैठ, ड्रग्स, मानव तस्करी और आदिवासियों के साथ अन्याय के लिए जाना जाता था लेकिन आज शांति, विकास और समृद्धि के लिए जाना जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हीरा (HIRA) का मंत्र दिया है मतलब हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट। हम इसी के आधार पर काम कर रहे हैं

**********************

हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने राज्य के 4 लाख घरों में पीने का पानी दिया जबकि कम्युनिस्ट सरकार ने 27 साल के अपने शासन में केवल 24 हजार घरों में ही पानी पहुँचाया। ये परिवर्तन है। ये फर्क है भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के बीच में।

**********************

त्रिपुरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगभग 50% की गिरावट आई है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है। कांग्रेस और कम्युनिस्ट सरकार के 50 साल में त्रिपुरा में केवल 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बने थे जो अब 118 हो गये हैं। हमने सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया।

**********************

कांग्रेस की सरकार के समय आदिवासी कल्याण के लिए देश का बजट महज 21,000 करोड़ रुपये का होता था जिसे बढ़ा कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 4 गुने से भी अधिक बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

**********************

आज तक कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार कभी भी किसानों का चावल नहीं खरीदती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने एमएसपी पर राज्य के लगभग 70 हजार से अधिक किसानों का चावल 243 करोड़ रुपये में खरीदा

**********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सोमवार को त्रिपुरा में सांतिरबाजार और खोवाई में दो विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और राज्य की जनता से एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा के विकास के प्रति समर्पित डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, नॉर्थ-ईस्ट के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा एवं त्रिपुरा चुनाव 2023 के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे। खोवाई में आयोजित रैली में त्रिपुरा के भाजपा प्रभारी डॉ महेश शर्मा, सह-प्रभारी श्री समीर उरांव सहित क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी उपस्थित थे।

 

माँ त्रिपुर सुंदरी को सादर नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली त्रिपुरा सरकार ने राज्य में विकास को एक नया आयाम दिया। आजादी के बाद कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा में 50 सालों तक शासन किया लेकिन त्रिपुरा की जनता आजादी के 70 साल बाद भी घर, बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसती रही। हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने राज्य के 4 लाख घरों में पीने का पानी दिया जबकि कम्युनिस्ट सरकार ने 27 साल के अपने शासन में केवल 24 हजार घरों में ही पानी पहुँचाया। ये परिवर्तन है। ये फर्क है भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के बीच में।

 

विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट और मोथा वाले, तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सार्वजानिक रूप से मिले हुए हैं जबकि मोथा वाले भी कम्युनिस्ट के साथ गुप्त समझौते के तहत मिले हुए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हो गया है मोथा के नेताओं को? जिस कम्युनिस्ट पार्टी ने आदिवासियों पर अत्याचार किया, उस कम्युनिस्ट पार्टी को जिताने के लिए मोथा ने अलग से मोर्चा खोला है। उन्होंने जनता को उनके वोट के लिए आगाह करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को वोट दिया या या मोथा को, तो वोट कम्युनिस्ट के ही पक्ष में जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि फिर से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की सरकार बने तो आपको केवल और केवल कमल के निशान पर ही बटन दबाना है।

 

श्री शाह ने कहा कि कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के लोगों को अंधकार दिया, हमने उन्हें अधिकार दिया। कम्युनिस्टों की सरकार में 400 लोगों की हत्या का तांडव हुआ था, हमने उग्रवादी संगठनों से समझौता करके हमने यहाँ विनाश की जगह विकास की गंगा बहाई है। कम्युनिस्ट हमेशा विवाद शुरू करते थे। हमने विवाद की जगह विश्वास दिया है और त्रिपुरा को आगे बढ़ाया है। त्रिपुरा कभी बांग्लादेशी घुसपैठिये, ड्रग्स, मानव तस्करी और आदिवासियों के साथ अन्याय के लिए जाना जाता था लेकिन आज त्रिपुरा शांति, विकास और समृद्धि के लिए जाना जा रहा है। पांच साल की डबल इंजन वाली सरकार में हमारे दो मुख्यमंत्री विप्लब देब जी और डॉ माणिक साहा जी के नेतृत्व में यहाँ सड़क बन रही है, पुल बन रहे हैं, घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है, आदिवासी माताओं-बहनों को अधिकार दिया जा रहा है और शांति के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। यहाँ हमारी सरकार में सुरक्षा का एक वातावरण बना है। उद्योग आ रहे हैं और ऑर्गेनिक खेती बढ़ रही है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले राशन कार्ड लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर के पास जाना पड़ता था, सस्ता अनाज लेना हो तो कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर के पास जाना पड़ता था, सड़क बनाने का या विकास के लिए कोई ठेका लेना होता था तो उसके लिए भी कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर के पास जाना पड़ता था। पर, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कैडर राज समाप्त कर संविधान का राज स्थापित किया है। भाजपा की सरकार ने कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के समय बने टोलाबाजी और डर के माहौल को ख़त्म किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हीरा (HIRA) का मंत्र दिया है मतलब हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट। भाजपाहीरा' के इस मंत्र को लेकर त्रिपुरा को विकसित राज्य बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के 50 वर्षों में त्रिपुरा में केवल 4,600 स्वयं सहायता समूह यानी सेल्फ हेल्प ग्रुप्स थे जोकि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के पांच वर्षों में ही बढ़ कर 42,000 हो गए हैं। 50 साल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट सरकार ने इन स्वयं सहायता समूहों को केवल 8 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी थी जबकि हमारी सरकार ने केवल पांच वर्षों में इन्हें लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के 5 वर्षों में त्रिपुरा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार के 50 साल में त्रिपुरा में केवल 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बने थे जिसे हमने 5 साल में ही बढ़ा कर 118 कर दिया है। इन पांच वर्षों में 238 नए एम्बुलेंस जोड़े गए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे नॉर्थ-ईस्ट में शांति स्थापित हुई है। पहले पूर्वोत्तर में बम और गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, आज रेलवे और एयरपोर्ट की आवाज गूँज रही है। हमने एनएलएफटी और ब्रू-रियांग समझौता किया। हमने 40,000 भाइयों-बहनों को स्थायी घर दिया। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार में राजनीतिक हिंसा गुजरे जमाने की बात हो चुकी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट कभी भी दिवासी भाई-बहनों का सम्मान नहीं करते थे। उन्हें उनका अधिकार नहीं देते थे। आजादी के 75 साल में कभी भी उन्होंने किसी आदिवासी व्यक्तित्व को देश के राष्ट्रपति के रूप में देखने का नहीं सोचा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से निकली और संघर्षों में तप कर आगे बढ़ी बेटी आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित किया और देश के करोड़ों आदिवासियों को सम्मान दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय आदिवासी कल्याण के लिए देश का बजट महज 21,000 करोड़ रुपये का होता था जिसे बढ़ा कर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है अर्थात् हमारी सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए बजट में 4 गुने से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी की। इस बार के बजट में हमने 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों की बहाली का प्रावधान किया है।

 

कम्युनिस्ट पार्टी पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी खुद को मजदूरों एवं कर्मचारियों की सरकार कहा करती थी लेकिन वे कभी भी पांचवे वेतन आयोग से आगे नहीं बढ़े। वे तो अधिकतर समय चौथे वेतन आयोग पर ही अटके रहे। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को उनके हक़ से वंचित रखा। जब त्रिपुरा में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो सभी राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग को लाभ दिया गया। भाजपा सरकार ने सभी कर्मचारियों के साथ न्याय किया है।

 

पिछली कम्युनिस्ट सरकार पर करारा प्रहार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बताएं कि आप लोगों ने जो चिटफंड घोटाला किया, उसका पैसा कहां गया? आप लोगों ने 115 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया, उसका पैसा कहां गया? आप लोगों ने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन में 30 करोड़ रुपये का घोटाला किया, उसका पैसा कहां गया? आप लोगों ने स्कूली शिक्षा में 15 करोड़ रुपये का घोटाला किया, उसका पैसा कहां गया? आपकी सरकार में दवा घोटाला हुआ, उसका पैसा कहां गया? विप्लब देब और माणिक साहा जी की सरकार पर एक पैसे का भी घोटाले का आरोप कोई लगा नहीं सकता। हमने पारदर्शी सरकार चलाई है, गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है।

 

त्रिपुरा में भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में लगभग 24,000 से अधिक सरकारी भर्तियाँ की हैं। हजारों लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को लगाने में मदद दी गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लगभग 10 लाख लोगों को बीमा का कवरेज दिया गया। पिछले पांच वर्षों में राज्य में तीन नए राजकीय कॉलेज और पीपीपी मोड पर दो डिग्री कॉलेज खोले गए। करोड़ों रुपये की लागत से महाराजा वीर बिक्रम माणिक्य एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनाया गया है। आज तक कांग्रेस और कम्युनिस्ट की सरकार कभी भी किसानों का चावल नहीं खरीदती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने एमएसपी पर राज्य के लगभग 70 हजार से अधिक किसानों का चावल 243 करोड़ रुपये में खरीदा और ये पैसा सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के पहुंचा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत त्रिपुरा के लगभग ढाई लाख किसानों को लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मातृभाषा में शिक्षा को प्रोत्साहित किया है। इसके तहत चखमा, गारो, मणिपुरी, विष्णुप्रिया आदि स्थानीय भाषाओं में शिक्षा की शुरुआत की गई है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने वर्षों तक कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों की सरकार का शासन देखा है। पिछले पांच वर्षों में आपने भाजपा सरकार की भी कार्यसंस्कृति देखी है। हमने इन पांच वर्षों में त्रिपुरा में शांति स्थापित की है। अगले पांच वर्षों में हम त्रिपुरा को एक समृद्ध राज्य बनायेंगे। मोथा वाले गलत रास्ता दिखाकर आदिवासी भाई-बहनों पर फिर से एक बार कम्युनिस्टों का शासन थोपना चाहते हैं। आप अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर भरोसा रखिये। अगले पांच वर्षों में देश में सबसे अधिक विकास यदि किसी राज्य का होगा तो वह त्रिपुरा का विकास होगा, यहाँ के आदिवासी भाई-बहनों का विकास होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, संवाद और सम्मान को भी जोड़ा है। हमारी सरकार ने फेनी नदी पर मैत्री सेतु का निर्माण कराया। इससे व्यापार बढ़ेगा। सरकारी कॉलेजों में छात्राओं को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई। आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा लगभग सवा लाख वनवासियों को उनके जमीन के पट्टे दिए गए। मुद्रा योजना में लाखों लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये गए। एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लगभग 10 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गयी। पिछले पांच साल में त्रिपुरा की आय लगभग 80 प्रतिशत बढ़ी है। कम्युनिस्ट सरकार के दौरान त्रिपुरा में किसानों की आय 6800 रुपये थी जो पांच साल में ही बढ़ कर अब 11,000 रुपये हो गई है। पिछले पांच वर्षों में पर्यटन 11 गुना बढ़ा है। एशियाई डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से लगभग 2,300 करोड़ रुपये त्रिपुरा के विकास में लगाए गए हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी अकेले चुनाव लड़कर भाजपा को हरा नहीं सकती है तो इसलिए वह कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है। कम्युनिस्ट पार्टी ने मोथा के साथ गुप्त समझौता किया है। मोथा, भाजपा के वोट बिगाड़ कर कम्युनिस्टों को जिताना चाहती है। मोथा को वोट देने का मतलब है - कम्युनिस्टों को वोट। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है - कम्युनिस्टों को वोट। कम्युनिस्टों को वोट देने का मतलब है - त्रिपुरा में फिर से हिंसा का शासन में जाना, त्रिपुरा में हिंसा का शासन स्थापित करना। आप सब अपने-अपने घर जाकर ये जागरुकता फैलाइये कि कांग्रेस और मोथा कम्युनिस्टों को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस और मोथा को वोट मतलब कम्युनिस्टों को वोट। भारतीय जनता पार्टी को वोट मतलब मोदी जी को वोट, विकास एवं समृद्धि को वोट। त्रिपुरा के विकास को वोट।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में घुसपैठ व हिंसा को समाप्त करने और शांति बनाये रखने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है क्योंकि बाकी सभी पार्टियां तो उन्हें अपना वोट बैंक मानती है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और धारा 370 पर भी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक समस्याओं को लटका कर जनता को गुमराह किया लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन सभी मुद्दों का स्थायी समाधान निकाल कर देश को विकास पत्र पर गतिशील किया है। आप सभी से अनुरोध है कि यदि आपको यहाँ घुसपैठ रोकनी है और हिंसा के वातावरण को सदा-सदा के लिए उखाड़ फेंक कर विकास का वातावरण स्थापित करना है तो फिर से डबल इंजन वाली सरकार बनानी होगी। यदि यहाँ स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, रोजगार और शांति लानी है तो फिर से भाजपा की सरकार बनानी होगी। हमारे मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा जी ने भारत सरकार से विकास के लिए हर क्षेत्र में बहुत बड़ा फंड लाने का काम किया है। जब बिप्लब देब जी मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने भी त्रिपुरा के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन