Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Sri Amit Shah while addressing a public meeting in Firozpur (Punjab)


द्वारा श्री अमित शाह -
16-02-2022
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी इस बार के पंजाब विधान सभा चुनाव में पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इस बार का विधान सभा चुनाव आने वाले पांच वर्षों में पंजाब के घर-घर में कमल पहुंचाने का चुनाव है।

*********************

शांति और भाईचारा, माफिया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, सबको शिक्षा का अधिकार, औद्यौगिकीकरण को बढ़ावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, सशक्त और सम्मनित नारी, सबका साथ, सबका विकास ये नवां पंजाब बनाने का हमारा विजन है।

*********************

देश की आजादी के वक्त यदि श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब, दोनों आज भारत में होते, पाकिस्तान में नहीं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने करतारपुर कॉरिडोर बना कर श्रद्धालुओं के लिए रास्ता खोला।

*********************

जो देश के प्रधानमंत्री का रास्ता सुरक्षित नहीं कर सकते, वे पंजाब और देश को भला क्या सुरक्षित रखेंगे? अकाली दल और आम आदमी पार्टी भी तब चुप थी। इसका मतलब स्पष्ट है कि ये तीनों पार्टियां पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकती। पंजाब में शांति और सुरक्षा केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।

*********************

पंजाब में नशा की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है लेकिन इसके लिए तो अकाली दल ने कुछ किया और ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने। अरविंद केजरीवाल तो स्वयं दिल्ली को शराब के नशे में डुबो कर आये हैं, इनसे नशा मुक्ति की उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

*********************

मैं फिरोजपुर के इस मंच से पंजाब की जनता से वादा करता हूँ कि आप एक बार पांच साल सेवा का अवसर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दीजिये, हम पंजाब को नशा मुक्त बना कर रहेंगे।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती को 350 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में धूमधाम से बनाया।

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दशम पिता के चारों वीर बलिदानी साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया।

*********************

ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने दरबार साहिब जी के लिए एफसीआरए स्वीकृति देकर फॉरेन कंट्रीब्यूशन का मार्ग प्रशस्त किया और लंगर को जीएसटी से मुक्त किया।

*********************

सिख दंगों को याद करके आज भी आखें भर आती हैं। पंजाब की जनता आज भी राजीव गाँधी का यह कहना नहीं भूली है कि जब दरख़्त गिरता है तो जमीन हिलती ही है। जब तक केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी नहीं आये, तब तक दंगों के गुनाहगार जेल नहीं गए। क्यों?

*********************

पंजाब में बॉर्डर के किसानों की जो मांग राणा गुरुमीत सिंह सोढ़ी जी ने रखी है, उसकी सारी जिम्मेदारी मेरी है। हम यहाँ के किसानों की मांग को पूरा करेंगे। इस इलाके की सभी समस्याओं का समाधान भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली सरकार करेगी।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहाँ आये थे हेल्थ के लिए सैटेलाइट सेंटर देने के लिए लेकिन कांग्रेस की सरकार को शायद यहाँ का विकास पसंद नहीं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी का रास्ता रोका।  मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि वैशाखी से पहले-पहले हम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के हाथों से इसका शिलान्यास करायेंगे।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज बुधवार को पंजाब के सीमावर्ती शहर फिरोजपुर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और जनता से पंजाब को माफिया, नशा और भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी और दोनों भाजपा प्रत्याशी राणा गुरुमीत सिंह सोढ़ी जी और श्री गुरपरवेज सिंह शैले भी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने महान सिख परंपरा को नमन करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी से लेकर दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी तक सभी गुरुओं ने एकता, भाईचारा और बलिदान की भावना को समाज में मजबूत किया है। मैं गुरु नानक देव जी से लेकर दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी तक सभी गुरुओं को सादर प्रणाम करता हूँ। फिरोजपुर में देश की आजादी के लिए हँसते-हँसते फांसी के फंदे को चूमने वाले अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी का स्मारक है। मैं इन्हें भी नमन करता हूँ। मैं 7 इन्फेंट्री डिविजन के उन सभी वीर सैनिकों को भी सम्मान के साथ नमन करता हूँ जिन्होंने 1965 की लड़ाई में अद्भुत शौर्य एवं त्याग का परिचय दिया। मैं सारागढ़ी में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर पंजाब को पूरी दुनिया में रौशन करने वाले उन अद्भुत वीरों को भी नमन करता हूँ।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के पंजाब विधान सभा चुनाव में पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। हम पंजाब में पहले के गठबंधन में छोटे भाई के रूप में केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ते थे। इस बार का विधान सभा चुनाव आने वाले पांच वर्षों में पंजाब के घर-घर में कमल पहुंचाने का चुनाव है।

 

श्री शाह ने कहा कि जो देश के प्रधानमंत्री का रास्ता सुरक्षित नहीं कर सकते, वे पंजाब और देश को भला क्या सुरक्षित रखेंगे? कांग्रेस पार्टी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी - ये तीनों पार्टियाँ तब चुप थी। इसका मतलब स्पष्ट है कि ये तीनों पार्टियां पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकती। पंजाब में शांति और सुरक्षा केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। पंजाब सहित पूरे देश का भरोसा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार में आये दिन पाकिस्तान से आतंकी हमले होते थे, हमारे जवानों के साथ अत्याचार होता था लेकिन कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी। केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद आतंकियों ने फिर से उरी और पुलवामा में कायराना हमला किया लेकिन वे भूल गए थे कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से कुछ ही दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुनिया को बता दिया कि अब भारत बदल गया है और वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी कभी भी पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकते।

 

श्री शाह ने कहा कि पंजाब में नशा की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है लेकिन इसके लिए तो अकाली दल ने कुछ किया और ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने। अरविंद केजरीवाल तो स्वयं दिल्ली को शराब के नशे में डुबो कर आये हैं, इनसे नशा मुक्ति की उम्मीद ही क्या की जा सकती है? मैं फिरोजपुर के इस मंच से पंजाब की जनता से वादा करता हूँ कि आप एक बार पांच साल सेवा का अवसर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दीजिये, हम पंजाब को नशा मुक्त बना कर रहेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि शांति और भाईचारा, माफिया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, सबको शिक्षा का अधिकार, औद्यौगिकीकरण को बढ़ावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, सशक्त और सम्मनित नारी, सबका साथ, सबका विकास - इन 11 मुद्दों पर हम नवां पंजाब बनाने के विजन के साथ चुनाव में आये हैं। हम देश के हर गरीब को पक्का घर दे रहे हैं और उस घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी दे रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती को 350 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में धूमधाम से बनाया। करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर कई सालों से सिख श्रद्धालुओं की ओर से मांग की जा रही थी लेकिन आज तक किसी ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पाकिस्तान से बात कर 120 करोड़ रुपये की लागत से करतारपुर कॉरिडोर बना कर श्रद्धालुओं के लिए गुरु नानक साहिब गुरुद्वारा जाने का रास्ता खोला। देश की आजादी के वक्त यदि श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब, दोनों आज भारत में होते, पाकिस्तान में नहीं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने दशम पिता के चारों वीर बलिदानी साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने दरबार साहिब जी के लिए एफसीआरए स्वीकृति देकर फॉरेन कंट्रीब्यूशन का मार्ग प्रशस्त किया और लंगर को जीएसटी से मुक्त किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने जालियांवाला बाग़ में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में स्मारक का भी पुनरुद्धार किया।

 

1984 में हुए भयावह सिख नरसंहार को याद करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिख दंगों को याद करके आज भी आखें भर आती हैं। पंजाब की जनता आज भी राजीव गाँधी का यह कहना नहीं भूली है कि जब दरख़्त गिरता है तो जमीन हिलती ही है। 1984 के दंगे 30 साल तक आरोपी दनदनाते रहे, उन्हें कोई सजा नहीं हुई। जब तक केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी नहीं आये, तब तक दंगों के गुनाहगार जेल नहीं गए क्योंकि दंगे कराने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता थे। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही, दंगा पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई। ये केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जिन्होंने ब्लैक लिस्ट से लोगों को बाहर निकाला।

 

श्री शाह ने कहा कि पंजाब में बॉर्डर के किसानों की जो मांग राणा गुरुमीत सिंह सोढ़ी जी ने रखी है, उसकी सारी जिम्मेदारी मेरी है। हम यहाँ के किसानों की मांग को पूरा करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहाँ आये थे हेल्थ के लिए सैटेलाइट सेंटर देने के लिए लेकिन कांग्रेस की सरकार को शायद यहाँ का विकास पसंद नहीं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी का रास्ता रोका। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि वैशाखी से पहले-पहले हम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों से इसका शिलान्यास करायेंगे। भारतीय जनता पार्टी जानती है कि बॉर्डर इलाके में आरोग्य की सुविधा कितनी जरूरी होती है। यदि यहाँ पर आरोग्य की समुचित व्यवस्था पहले से होती तो हमें हमारे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा जी को खोना नहीं पड़ता। इस इलाके की सभी समस्याओं का समाधान भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली सरकार करेगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन