Salient points of speech of Hon'ble Union Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Kadapa, Jammalamdugu (Andhra Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
05-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह द्वारा आंध्र प्रदेश के कड़पा (जम्मलमडुगु) में आयोजित जनसभा में संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।

**********************

आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और टीडीपी की डबल इंजन की सरकार आते ही राज्य में कुशासन और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा।

**********************

वाईएसआरसीपी के 10 वर्षों के शासन में आंध्र प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, राज्य भ्रष्टाचार में लिप्त और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

**********************

आंध्र प्रदेश 13.5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है, और राज्य सरकार ने कर में आवश्यकता से अधिक वृद्धि कर जनता के पैसों को लूटा है।

**********************

आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए तेलुगु बिट्टा के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीव्ही नरसिम्हा को मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया।

**********************

भारत की जनता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनोकामना को पूरा करने और कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है।

**********************

आगामी 10 वर्षों में कांग्रेस पार्टी भारतीय राजनीति से डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी और देश की भावी पीढ़ी कांग्रेस पार्टी को पहचानने से भी मना कर देगी।

**********************

पूर्व की सभी कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उनके मंत्री जेलों में रहे हैं लेकिन बीते 10 वर्षों में भजपा सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को आंध्र प्रदेश के कड़पा (जम्मलमडुगु) में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया और राज्य की वाईएसआर कांग्रेस पर केन्द्र सरकार की योजनाओं से प्रदेश की जनता को वंचित रखने को लेकर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान जम्मलमडुगु से विधानसभा उम्मीदवार श्री चादीपिरला आदिनारायण रेड्डी, कडप्पा लोकसभा उम्मीदवार श्री भूपेश रेड्डी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शशि भूषण रेड्डी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने अपने वक्तव्य की शुरुआत कड़पा क्षेत्र की सराहना करते हुए की। आंध्र प्रदेश का कड़पा क्षेत्र अपने ऐतिहासिक संस्कृति के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। जिस प्रकार रामायण काल में भगवान श्री राम ने 14 वर्षों तक दंडकारण्य में वास कर अपने प्रण का पालन किया था, उसी प्रकार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी जनता के सेवा के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। वाईएसआरसीपी के 10 वर्षों के शासन में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और पूरा आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार में लिप्त है। राज्य में कानून व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में बलात्कार और शोषण जैसे घटनाएं राज्य में बढ़ती जा रही हैं।  ऐसे मुख्यमंत्री को शासन में होने का कोई अधिकार नहीं है। आंध्र प्रदेश 13.5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है और राज्य सरकार ने कर में आवश्यकता से अधिक वृद्धि कर जनता के पैसों को लूटा है। आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी की नहीं, बल्कि रेत माफिया और भू-माफियाओं की सरकार है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और टीडीपी की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है और सरकार आते ही राज्य में कुशासन और भ्रष्टाचार को पुरी तरह समाप्त किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेलुगु संस्कृति का सम्मान करती है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समयसमय पर आंध्र प्रदेश के मंदिरों के दर्शन करने आते हैं। आंध्र प्रदेश की धरती पर जन्मे अल्लुरी सीताराम राजू ने स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान दिया था, उसे याद करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए तेलुगु बिट्टा के नाम से प्रसिद्ध पूर्व प्रधानममंत्री वी पी नरसिम्हा राव को कांग्रेस शासन में उचित सम्मान नहीं दिया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया। आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद आगामी 5 वर्षों में वन नेशन वन इलेक्शन व्यवस्था को लागू किया जाएगा, ताकि समय और मानव श्रम को कम किया जा सके।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आगामी 10 वर्षों में कांग्रेस पार्टी भारतीय राजनीति से डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी और देश की भावी पीढ़ी कांग्रेस पार्टी को पहचानने से मना कर देगी। भारत को आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को समाप्त करने का सुझाव दिया था, लेकिन उनके सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया गया लेकिन अब भारत की जनता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनोकामना को पूरा करने और कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने प्रशंसा की है, आज भारत में उनकी तारीफ करने वाला कोई नहीं है। राहुल गांधी को राजनीति में रहने का कोई नैतिक हक नहीं है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ममाननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का कद वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। पहले भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता था तो दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी लेकिन आज भारत बोलता है तो विश्व के सभी देश गंभीरता से कान खोलकर सुनते हैं। पहले की सरकारों के कार्यकाल में भारत, विश्व में 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था लेकिन बीते 10 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर आ गई है और वित्तीय संस्थाओं व अर्थशास्त्रियों का दावा है कि वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कहते थे कि कांग्रेस सरकार बनी तो गरीबी दूर करेंगे लेकिन कोई गरीबी दूर नहीं कर सका। श्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व में भाजपा शासन में 10 वर्षों में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। भाजपा शासन में गरीबों को पक्के घर, नल से जल दिया जा रहा है और देश भर की राज्य सरकारें केन्द्र सरकार की सहायता कर रही हैं लेकिन वाईएसआर सरकार केन्द्र की आवास योजना नल से जल योजना का लाभ आंध्र प्रदेश की जनता को नहीं लेने दे रही है। आंध्र प्रदेश की जनता इन चुनावों में वाईएसआर सरकार को इसका उत्तर जरूर देगी। आंध्र प्रदेश में बहुमत सीटों पर विजय के साथ टीडीपी और भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपना काम छोड़कर घर चले गए गरीबों को भाजपा सरकार ने नि:शुल्क राशन वितरित किया जो अब भी जारी है लेकिन वाईएसआर सरकार आंध्र प्रदेश के गरीबों को राशन नहीं लेने दे रही है। भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दे रही है और भजपा सरकार बनने के बाद 75 वर्ष की उम्र से अधिक देश के हर व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा। पूर्व की कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में 7 से 9 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रतिदिन बनते थे लेकिन आज भाजपा शासन में प्रतिदिन 38 से 40 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रतिदिन बन रहे हैं। पूर्व की सभी कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उनके मंत्री जेलों में रहे हैं लेकिन बीते 10 वर्षों में भजपा सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। भाजपा ने अपने सभी वादे पूर्ण किए हैं। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया, प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और तीन तलाक को भी समाप्त किया गया। भाजपा देश की एक विश्वसनीय पार्टी है और जो कहती है वो करके दिखाती हैआंध्र प्रदेश में भाजपा और तेलगु देशम पार्टी मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं और डबल इंजन की सरकार में आंध्र प्रदेश का विकास होगा।

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं। 3 वर्षों के भीतर केंद्र सरकार ने 58 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 3605 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति दी है। केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जनता से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश रेड्डी और विधानसभा प्रत्याशी श्री सी आदित्यनाराय रेड्डी को विजयी बनाकर राज्य और देश में 400 पार के साथ एनडीए सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन