केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
“ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं।” केजरीवाल ने अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे को धोखा दिया, उसके बाद आम आदमी पार्टी के सस्थापक सदयों को बाहर निकला, अब एक महिला सांसद को अपने घर में पिटवाया और जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हो गए।
**********************
पंजाब के गुरूओं के मन में महिलाओं के लिए विशेष सम्मान था लेकिन आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी, नशे का व्यापार और हेरोइन की तस्करी चरम पर है। आम आदमी पार्टी का सिद्धांत है, ‘सूर्य अस्त हो, सब मस्त हों’ ताकि जनता का सरकार की ओर ध्यान ही न जाए।
**********************
अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली। केजरीवाल कहते थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकारी बंगले में नहीं रहूंगा, लेकिन आज उन्होंने शीश महल तैयार कर लिया है। शराब की दुकानें बंद करने की बात कहने वाले केजरीवाल ने दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोल दी हैं।
**********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साहिबजादों के स्मृति दिवस को वीर बाल दिवस और गुरूओं के प्रकाश पर्व को पूरे विश्व में गर्व से मनाना शुरू किया है।
**********************
भाजपा सरकार ने हरमिंदर साहब पर विदेशों से चंदा लेने पर लगी रोक को हटाया है और लंगर पर टैक्स को समाप्त किया है।
**********************
दुनिया के बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों का ये दावा है कि यदि मोदी सरकार में भारत की गति ऐसी ही रही तो भारत 2027 तक दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बनकर खड़ा हो जाएगा।
**********************
भाजपा ने धारा 370 समाप्त की, भव्य राम मंदिर बनाया और देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया है।
**********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला और जल, थल एवं नभ में सुपरसोनिक मिसाइल की क्षमता वाला विश्व का पहला देश बन गया।
**********************
पंजाब सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होने वाली है।
**********************
माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को को पंजाब के फिरोजपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की आप सरकार के भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ और फिरोजपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से लगातार पंजाब के लिए काम कर रही है। पंजाब के लिए भाजपा सरकार ने करतारपुर साहिब कॅारिडोर को साहस के साथ बनवाया है। भाजपा सरकार ने गुरूओं के प्रकाश पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गर्व से मनाना शुरू किया इसके अलावा साहिबजादों के स्मृति दिवस को भाजपा ने वीर बाल दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है। हरमिंदर साहब में विदेशों से चंदा लेने पर जो रोक लगी हुई थी उसे समाप्त करने का कार्य भी भाजपा की सरकार ने किया है। लंगर पर भी टैक्स को समाप्त करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। पिछले 10 वर्षों में भारत का कद सारी दुनिया में बहुत बढ़ा है। पहले अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर जब भारत के बोलने का समय आता था तो बहुत बड़ी संख्या में दूसरे देशों के प्रतिनिधि भारत को एक गरीब और कमजोर देश समझकर वहां से चले जाते थे। भारत की बातों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता था, लेकिन आज यदि अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर जब भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर उसे सुनती है। कांग्रेस राज में धन दौलत के मामले में भारत को एक गरीब देश के रूप में देखा जाता था और आर्थिक दृष्टि से भारत दुनिया के देशों में 11वें स्थान पर खड़ा था लेकिन आदरणीय मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही 8वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के देशों में 5वें स्थान में आकर खड़ी हो गई। दुनिया के बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों का ये दावा है कि यदि मोदी सरकार में भारत की गति ऐसी ही रही तो भारत 2027 तक दुनिया के तीसरे नंबर की आर्थिक ताकत बनकर खड़ा हो जाएगा।
माननीय श्री सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस देश की जनता को गुमराह करने के प्रयास में लगी रहती है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर यह पंक्ति सटीक बैठता है कि “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं।” केजरीवाल ने अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे को धोखा दिया, उसके बाद आम आदमी पार्टी के सस्थापक सदयों को बाहर निकला, अब एक महिला सांसद को अपने घर में पिटवाया और जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हो गए। श्री सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे से कहा था कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली। केजरीवाल कहते थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकारी बंगले में नहीं रहूंगा, लेकिन आज उन्होंने शीश महल तैयार कर लिया है। केजरीवाल कहते थे कि दिल्ली में शराब की दुकानें बंद कर देंगे लेकिन आज दिल्ली की गली-गली में आम आदमी पार्टी ने शराब की दुकानों की व्ययवस्था कर दी है और यही स्थिति पंजाब की भी है। आम आदमी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद को केजरीवाल के घर में, उनकी उपस्थिति में मारा-पीटा गया। एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने महिला सम्मान के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया जिसके बाद आने वाले वर्षों में देश की संसद में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। पंजाब के गुरूओं के मन में महिलाओं के लिए विशेष सम्मान था, लेकिन आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी, नशे का व्यापार और हेरोइन की तस्करी चरम पर है। आम आदमी पार्टी का सिद्धांत है, ‘सूर्य अस्त हो, सब मस्त हों’ ताकि जनता का सरकार की ओर ध्यान ही न जाए।
आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास की पहली शर्त है कि वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। आज उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों का तेजी से विकास हो रहा है। पंजाब के किसान परिश्रमी हैं, युवा देश की सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के साथ भेदभाव हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सरकार पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आरोप लगाती है कि महंगाई बढ़ गई है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक अर्थव्ययवस्था प्रभावित करती है। पूरे विश्व में महंगाई बढ़ी है लेकिन भारत में महंगाई को काबू करने में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफलता हासिल की है। आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। 1951 में जनसंघ के समय से भाजपा कहती आई है कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त की जाएगी, बहुमत मिलते ही भाजपा ने कर के दिखाया। भाजपा ने कहा था भव्य राम मंदिर बनाएंगे और बना कर दिखा दिया। पकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के शिकार हिन्दू, सिख और बौद्ध भाई-बहनों को नागरिकता देने के लिए भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई।
माननीय श्री सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में जितना भी डिजिटल पेमेंट हो रहा है उसका 46 प्रतिशत सिर्फ भारत में होता है। दुनिया में सबसे सस्ती इंटरनेट की व्ययवस्था भारत में है। देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान लॉन्च किया, पहली बार में असफल होने के बाद पुनः चंद्रयान-3 लॉन्च किया और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया। भारत एक मात्र ऐसा देश है जो जल, थल और नभ में सुपरसोनिक मिसाइल दाग सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मजबूरी जाहिर की थी कि सरकार दिल्ली से 1 रुपए भेजती है तो जनता तक पहुंचते हुए वह 15 पैसे ही बचते हैं लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में दिल्ली से 100 पैसे निकलते हैं तो जनता को पूरे 100 पैसे मिलते हैं। भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक का निशुल्क बीमा दे रही है। 80 करोड़ गरीबों को निशुल्क प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दे रही है और आने वाले 5 वर्षों तक ये जारी रहेगा। आजादी के समय 1947 से लेकर 1950 तक भारत में महंगाई दर केवल 2 प्रतिशत थी, नेहरू जी के कार्यकाल में यह बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई , 1964 से 1967 में ये महंगाई 10 प्रतिशत से ऊपर चली गई और उसके बाद जनता में आक्रोश के चलते हालात ये हो गए कि इंदिरा गांधी को इमरजेंसी लगानी पड़ गई। महंगाई का मूल कारण यदि कोई होता है तो वो भ्रष्टाचार होता है। मोरारजी देसाई की सरकार ने सबसे पहला काम कृषि उपज के एक राज्य से दूसरे राज्य में जो प्रतिबंध लगा था उसे समाप्त कर दिया और इसका परिणाम ये हुआ कि जो महंगाई 30 प्रतिशत थी, वो घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई थी। यानी 1947 से 2022 तक के महंगाई के रिकार्ड में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है तो महंगाई बेतहाशा बढ़ी है और जब जब कांग्रेस की सरकार हटी है तो महंगाई में कमी आई है। नीति आयोग कि रिपोर्ट के मुताबित आज भारत में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में भाजपा की सरकार ने सफलता हासिल की है।
आदरणीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर ऑटो मार्केट में चौथे स्थान पर आ गया है, बिजली उत्पादन के मामले में रूस को पीछे छोड़कर भारत तीसरे स्थान पर आ गया है, टेक्सटाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर आ गया है, चीनी के उत्पादन में भारत पहले स्थान पर आ गया है। पहले देश में मोबाइल उतापदन की सिर्फ दो कम्पनियां थी लेकिन आज 200 से अधिक कंपनियां है और लगभग 98 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनते हैं। दुनिया में सबसे कम बेरोजगारी दर भारत की है। देश में 6 चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और चुनावी विश्लेषक ये मान रहे हैं कि एनडीए 400 सीटों की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। श्री सिंह ने फिरोजपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को विजयी बनाकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
********************
To Write Comment Please लॉगिन