Salient points of speech by Shri Rajnath Singh addressing public meeting at Haridwar (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
05-02-2017
Press Release

हरिद्वार (उत्तराखंड) में श्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए भाषण के मुख्य अंश

उत्तराखंड की जनता का आभार जो आप लोगों ने 2014 लोकसभा चुनाव मे उत्तराखंड की सभी पांचो सीटो पर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाया और गैर काँग्रेसी भारतीय जनता पार्टी को देश के इतिहास मे पहली बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने शुभ अवसर प्रदान किया.

आज़ाद भारत के इतिहास मे सारी दुनिया मे अगर भारत का मस्तक ऊपर करने का कार्य किसी ने किया है तो उस प्रधान मंत्री का नाम है नरेन्द्रभाई मोदी.

16 साल पहले उत्तराखंड अटल बिहारी वाजपेयी जी के आशीष से राज्य बना था उनका सपना था उत्तराखंड की देव भूमि को भारत और दुनिया की नज़रो मे पर्यटन के केंद्रबिंदु के रूप मे विकसित करना. लेकिन उत्तराखंड की वर्तमान प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को तबाह और वर्बाद कर दिया !

उत्तराखंड के लोग सौम्य और विनम्र होते है. ऐसे सौम्य और विनम्र उत्तराखंड वासियो की भावनाओ के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार ने खिलवाड किया है. उत्तराखंड के लोग स्वाभिमानी होते है वो हर चीज के साथ समझौता कर सकते है पर अपने मान सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नही कर सकता

उत्तराखंड बनाने को लेकर जब आंदोलन चल रहा था तब नौजवान ही नही बल्कि माताये बहने भी सड़को पर निकल कर बलिदान दे रही थी ऐसा दृश्य अगर कहीं देखने को मिल सकता है तो बस उत्तराखंड की इस पावन धरा पर मिल सकता है

मैं आप सभी उत्तराखंड वासियो को विश्वास दिलाता हुँ आप ने केंद्र मे जो केंद्र मे मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार बनाई है वो सरकार किसी भी कीमत पर आप के मस्तक को झुकने नही देगी.

सर्जिकल स्ट्राइक से हमने अपने दुश्मनो को संदेश दिया है अगर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिये हम सीमा के इस पार ही नही बल्कि सीमा के उस पार भी हम मुह तोड़ जबाब दे सकते है.

हाफिज सईद जैसे आतंकी कश्मीर मे जनमत संग्रह की बात करते है. उन्हे समझ लेना चाहिए कि कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा. यदि पाकिस्तान जनमत संग्रह की मांग करनी बंद नहीं करता है तो जनमत संग्रह कश्मीर में नही बल्कि पकिस्तान में होना चाहिए.

कांग्रेस की नाव मे अगर छेद है तो दोष पानी का नहीं हो सकता. डूबते जहाज मे भला कौन बैठना चाहेगा ?

उत्तराखंड अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटा हुआ राज्य है. सीमावर्ती जिलों से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन हो रहा है, यह चिंता की बात है.

उत्तराखण्ड से पलायन रोकने की जो कोशिश होनी चाहिए थी वो नहीं हुयी है. भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर हम यहाँ से लोगों का पलायन रोकेंगे और उन्हें यहीं रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएँगे.

कई दशकों से लंबित OROP की मांग को हमने पूरा किया क्योंकि सेना के जवानों का सम्मान अगर कोई करता है तो वो भाजपा की सरकार करती है. OROP की मांग करते करते अपने पूर्व सैनिकों ने अपने मैडल तक त्याग दिए मगर कांग्रेस सरकार ने उन्हें OROP नहीं दिया.

मैं उत्तराखंड वासियो को विश्वास दिलाता हूँ कि अगर राज्य मे बीजेपी की सरकार बनी तो उत्तराखंड दुनिया के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित होगा. उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देकर हम नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे

To Write Comment Please लॉगिन