Salient points of speech of Union Home Minister & Minister for Co-operation Sh Amit Shah while addressing public rallies in Atrauli (Aligarh) & Sahaswan (Budaun), Uttar Pradesh


द्वारा श्री अमित शाह -
02-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा अतरौली (अलीगढ़) और सहसवान (बदायूं) में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2014, 2017 और 2019 की तरह 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय तय है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी है।

****************

उत्तर प्रदेश की जनता ने रेड सिग्नल दिखाकर विकास को ठप्प करने वाली और बाहुबली एवं माफियाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाकर उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार और अराजकता की ओर धकेलने वाली अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को ध्वस्त करने का निर्णय काफी पहले ही ले लिया है।

****************

सपा सरकार में हर जिले में एक माफिया और एक बाहुबली होता था, आज बजरंगबली हैं। उत्तर प्रदेश के हर जिले की पहचान आज एक उत्पाद से हो रही है। अखिलेश सरकार ने अलीगढ़ के ताला उद्योग पर ताला लगा दिया था। आज हमारी सरकार में अलीगढ़ एक बार फिर ताले के लिए मशहूर हो रहा है।

****************

अखिलेश यादव की सरकार में उनके साथ आजम खान, अतीक अहमद, इमरान मसूद और मुख्तार अंसारी जैसे डॉन और माफिया दिखते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में ये जेल की हवा खा रहे हैं। आप वोट देने में गलती मत करना नहीं तो नतीजों के दूसरे ही दिन ये सपा के गुंडे-माफिया फिर जेल से बाहर आ जाएंगे

****************

सपा-बसपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी को माफियाओं का सेंटर बना कर रख दिया था। आज उत्तर प्रदेश में तीन ही जगह माफिया दिखते हैं - एक तो जेल में, दूसरे यूपी की सीमा से बाहर और तीसरा सपा प्रत्याशियों की सूची में।

****************

यदि उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव की सरकार होती तो गरीबों के घर में बिजली पहुँचती, गैस कनेक्शन पहुँचती, आयुष्मान कार्ड मिलता और ही शौचालयों का निर्माण होता।

****************

आज उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी, गेहूं, हरी मटर, आम, आंवला और दूध उत्पादन में देश में नंबर वन है। बुआ-बबुआ बताएं कि उन्होंने अपने शासन काल में कब-कब धान की खरीद की? ये कभी किसानों की चिंता नहें करते, ये केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं।

****************

उत्तर प्रदेश में भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत अब तक लगभग 32,500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही साल 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 करोड़ रुपये के ऋण माफ़ किये।

****************

अभी हाल ही में एक इत्र बनाने वाले के यहाँ छापा पड़ा, उसमें सैकड़ों करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसमें राजनीति कर रही है। मुझे ये समझ में नहीं आता कि एक इत्र बनाने वाले के यहाँ छापा पड़ता है तो अखिलेश यादव जी को दर्द क्यों होता है?

****************

अगर उनका इत्र वाले से रिश्ता नहीं है तो फिर दुःख क्यों? सपा-बसपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार से मुक्त पारदर्शी शासन नहीं दे सकती, ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के नये आयाम गढ़ रही है। आज यूपी में डिफेंस और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है।

****************

विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 33 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। विगत पांच वर्षों में मेडिकल सीटों की संख्या 1900 से बढ़ा कर 4200 हो गई है। रानी अवंतिबाई लोधी, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी झलकारी देवी और ऊदा देवी के नाम से नई बटालियन बनाई गई है।

****************

अखिलेश यादव के शासन काल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी, आज दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

****************

ये बाबू कल्याण सिंह जी थे जिन्होंने सबसे पहले समाज का विभाजन किये बगैर पिछड़े समाज के अधिकार की बात की, पिछड़ा समाज को अधिकार दिया और उनका सम्मान बढ़ाया। ये बाबू कल्याण सिंह जी थे जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पद से भी हँसते-हँसते त्यागपत्र दे दिया।

****************

अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन पर भी देश और उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह किया। वैक्सीन को भाजपा का टीका बताया। ये अलग बात है कि डर कर अखिलेश यादव ने खुद चुपके-चुपके टीका लगवा लिया। यदि समय पर टीके नहीं लगते तो क्या तीसरी लहर में हम बच पाते?

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज उत्तर प्रदेश के अतरौली (अलीगढ़) और सहसवान (बदायूं) में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के तहत जन-सभा को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जन-जन के विकास के प्रति समर्पित डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। अतरौली के कार्यक्रम में भाजपा के सांसद श्री राजवीर सिंह (रज्जू भैया), केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी श्री संजीव चौरसिया, अलीगढ़ के भाजपा सांसद श्री सतीश गौतम, भाजपा के अतरौली प्रत्याशी एवं राज्य सरकार में मंत्री श्री संदीप सिंह तथा जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह भी उपस्थित थे। सहसवान में केंद्रीय मंत्री श्री बी एल वर्मा, भाजपा सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप, सांसद श्रीमती संघमित्रा मौर्य, जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता और भाजपा प्रत्याशी श्री डी के भारद्वाज उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने बाबू कल्याण सिंह की धरती को नमन करते हुए कहा कि मुझे हर कदम पर बाबू कल्याण सिंह जी का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने मुझे अभिभावक की भांति ऊँगली पकड़ कर उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने का रास्ता दिखाया। उनके बताये रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश में 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय मिली। ये बाबू कल्याण सिंह जी थे जिन्होंने सबसे पहले समाज का विभाजन किये बगैर पिछड़े समाज के अधिकार की बात की, पिछड़ा समाज को अधिकार दिया और उनका सम्मान बढ़ाया। ये बाबू कल्याण सिंह जी थे जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पद से भी हँसते-हँसते त्यागपत्र दे दिया। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते वक्त उनके चेहरे पर कोई दुःख नहीं था बल्कि गौरव के भाव थे। आज बाबूजी की आत्मा को असीम शांति का अनुभाव हो रहा होगा कि उनके जीते जी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान् श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास कर भव्य श्रीराम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया। बदायूं की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बदायूं के योगदान का स्मरण किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 की तरह 2022 में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय तय है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी है। यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने का चुनाव है।

 

समाजवादी पार्टी पर करारा हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव की सरकार होती तो गरीबों के घर में बिजली पहुँचती, गैस कनेक्शन पहुँचती, आयुष्मान कार्ड मिलता और ही शौचालयों का निर्माण होता। अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन पर भी देश और उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह किया। वैक्सीन को भाजपा का टीका बताया। ये अलग बात है कि डर कर अखिलेश यादव ने खुद चुपके-चुपके टीका लगवा लिया। यदि समय पर टीके नहीं लगते तो क्या तीसरी लहर में हम बच पाते? माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय पर निर्णायक फैसला लेते हुए 130 करोड़ देशवासियों को मुफ्त टीका लगाते हुए सुरक्षित करने का कार्य किया। लॉकडाउन के समय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पहली प्राथमिकता ये थी कि संकट के इस समय में कोई भी गरीब भूखा सोने पाए। विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त जरूरी खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। यदि सपा-बसपा की सरकार होती तो ये अनाज गरीबों तक उत्तर प्रदेश में पहुँच ही नहीं पाते।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। इससे इस क्षेत्र के हजारों युवाओं को काफी लाभ होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं का सेंटर बना कर रख दिया था। अखिलेश सरकार में गुंडों से पुलिस डरा करती थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में माफिया पलायन कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में तीन ही जगह माफिया दिखते हैं - एक तो जेल में, दूसरे यूपी की सीमा से बाहर और तीसरा सपा के प्रत्याशियों की सूची में। अखिलेश यादव की सपा सरकार की तुलना में डबल इंजन की सरकार में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से अधिक की कमी हुई है। सपा की सरकार में एक जाति और एक धर्म के लिए योजनायें बनती थी तो बसपा की सरकार में दूसरी जाति और एक धर्म के लिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास से जन-जन का कल्याण होता है।

 

सपा और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में उनके साथ आजम खान, अतीक अहमद, इमरान मसूद और मुख्तार अंसारी जैसे डॉन और माफिया दिखते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में ये जेल की हवा खा रहे हैं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि वोट डालते वक्त कोई गलती नहीं कीजिएगा क्योंकि अगर गलती से भी दूसरी जगह बटन दब गया तो काउंटिंग के दूसरे ही दिन ये माफिया और अपराधी जेल के बाहर जायेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार में आज किसी गरीब की जमीन छीनने की, बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की किसी की भी हिम्मत नहीं है। सपा सरकार में हर जिले में एक माफिया और एक बाहुबली होता था, आज बजरंगबली हैं। हर जिले की पहचान आज एक उत्पाद से हो रही है। अखिलेश यादव की सरकार ने अलीगढ़ के ताला उद्योग पर ताला लगा दिया था। आज हमारी सरकार में अलीगढ़ एक बार फिर ताले के लिए मशहूर हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त करते हुए इस पर गरीबों के लिए आवास बनाने का कार्य किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव रेड लाईट और ग्रीन लाईट के लिए जाने जाते हैं। यदि गलती से भी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आई तो विकास के नाम पर रेड सिग्नल होगा और बाहुबली एवं माफियाओं को ग्रीन सिग्नल मिलेगा। उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास को रेड सिग्नल दिखाकर ठप्प करने वाली और बाहुबली एवं माफियाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाकर उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार और अराजकता की ओर धकेलने वाली अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को ध्वस्त करने का निर्णय काफी पहले ही ले लिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने संसद में धारा 370 को ख़त्म किये जाने का विरोध किया था। इसी से इनकी मंशा साफ़ हो जाती है। भगवान् श्रीराम के भक्तों पर सपा सरकार ने गोलियां बरसाई थी। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को लटकाए रखने की कितनी ही कोशिशें के थी। सपा और बसपा के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय आतंकी हमलों का कोई जवाब तब की कांग्रेस सरकार के पास नहीं होता था। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने धारा 370 को धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया, आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। ये आदरणीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास कर दुनिया भर के श्रीराम के भक्तों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी को ये नहीं मालूम कि रबी और खरीफ फसल कौन-कौन से होते हैं। उनको ये नहीं मालूम कि आलू फैक्ट्री में होता है या धरती में और वे किसानों की समस्या का समाधान करने निकले हैं! ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो देश के हर किसान को किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत अब तक लगभग 32,500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। आज उत्तर प्रदेश गन्ना, चीनी, गेहूं, हरी मटर, आम, आंवला और दूध उत्पादन में देश में नंबर वन है। बुआ-बबुआ बताएं कि उन्होंने अपने शासन काल में कब-कब धान की खरीद की? ये कभी किसानों की चिंता नहें करते, ये केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं।

 

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में एक इत्र बनाने वाले के यहाँ छापा पड़ा, उसमें सैकड़ों करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसमें राजनीति कर रही है। मुझे ये समझ में नहीं आता कि एक इत्र बनाने वाले के यहाँ छापा पड़ता है तो अखिलेश यादव जी को दर्द क्यों होता है? अगर उनका इत्र वाले से रिश्ता नहीं है तो फिर दुःख क्यों? सपा-बसपा-कांग्रेस भ्रष्टाचार से मुक्त पारदर्शी शासन नहीं दे सकती, ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास के नये आयाम गढ़ रही है। आज उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। बदायूं में चार कॉलेज, 18 इंटर कॉलेज, 3 आईटीआई, दो पॉलिटेक्निक और 14 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए हैं। केवल सहसवान में ही लगभग 10,900 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर दिए गए हैं।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 33 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। विगत पांच वर्षों में मेडिकल सीटों की संख्या 1900 से बढ़ा कर 4200 हो गई है। रानी अवंतिबाई लोधी, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी झलकारी देवी और ऊदा देवी के नाम से नई बटालियन बनाई गई है।

 

सपा की अखिलेश यादव सरकार के समय से योगी आदित्यनाथ सरकार से तुलना करते हुए श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही साल यूपी के लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 करोड़ रुपये के ऋण माफ़ किये। अखिलेश यादव के शासन काल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी, आज दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन