Salient points of virtual press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra on 26.05.2021


26-05-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता (वर्चुअल) के मुख्य बिंदु

 

हमने आज अरविंद केजरीवाल को दो-दो बार टीवी चैनलों पर देखा। जिस तरह अरविंद केजरीवाल झूठ, भ्रम और क्रेडिट की राजनीति कर अपने-आप को आगे बढ़ाने की पॉलिटिक्स कर रहे हैं, ऐसी ओछी राजनीति इस समय नहीं होनी चाहिए।

***************

अरविंद केजरीवाल जी, आप ने वैक्सीनेशन पर किस तरह का यू-टर्न लिया है, यह आपके ही वक्तव्य से उजागर हो जाता है। एब्यूज (Abuse) और एक्यूज (Accuse) मत दीजिये केजरीवाल जी, काम कीजिये। अभी समय काम करने का है, लड़ने का नहीं।

 ***************

मोदी सरकार ने 130 दिनों के अंदर 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज राज्यों को मुहैया कराया है। आप आज कह रहे हैं कि दिल्ली में वैक्सीन नहीं है लेकिन केजरीवाल जी, आज भी, अभी भी दिल्ली सरकार के पास डेढ़ लाख से अधिक वैक्सीन डोज है। 

***************

केजरीवाल जी,आप और मनीष सिसोदिया यह आरोप लगा रहे हैं कि फाइजर और मोडर्ना से केंद्र सरकार को बात करना चाहिए, राज्यों को नहीं। लेकिनजब वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस सेंट्रलाइज्ड था, तब आपने ही प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि इसे डिसेंट्रलाइज्ड कर दिया जाना चाहिए। 

***************

तब आपने कहा था केजरीवाल जी कि दिल्ली एफिसियेंट स्टेट है और उसे इनएफिसियेंट स्टेट्स के साथ नहीं रखा जाना चाहिए। उस समय आपने कहा था कि दिल्ली को निगोशिएट करने की क्षमता दो दीजिये, दिल्ली सरकार तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर देगी। 

***************

केजरीवाल जी, जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपकी मांग को मानते हुए आपको इंडिपेंडेंस दिया, निगोशिएट करने की क्षमता दी तो आप कहते हैं कि ये तो केंद्र का विषय है, राज्यों का नहीं। यह किस तरह की राजनीति है?

***************

हमने पिछले दो दिनों से दिल्ली सरकार का राजनीति करने का नया तरीका देखा है। केजरीवाल जी कहते हैं कि कोरोना से लड़ाई युद्ध-सी परिस्थिति है, इसमें कोई दो मत नहीं है। लेकिन कोरोना की पहली लहर से भी हिंदुस्तान जीता था और कोरोना की दूसरी वेव को भी हिंदुस्तान परास्त करेगा। 

***************

केजरीवाल जी, आपने आज कहा कि पाकिस्तान से युद्ध होगा तो क्या दिल्ली बम बनाएगा और यूपी टैंक भेजेगा? बिलकुल नहीं, लेकिन दुःख इस बात का है कि जब पाकिस्तान से युद्ध होता है, सर्जिकल स्ट्राइक होती है, उस समय भी आप ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आते और सबूत मांगते हैं। 

***************

आज भी जब देश कोरोना से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है तो केजरीवाल जी, आप इस लड़ाई को कमजोर करने की हर कोशिश कर रहे हैं। आप नहीं चाहते कि इस युद्ध में भी भारत जीते।  

***************

केजरीवाल जी, आपने और मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना की थर्ड वेव के लिए तैयार है। केजरीवाल जी, जो आप आज बता रहे हैं कि तैयारी पूरी है तो यह सेकंड वेव आने से पहले आपने क्यों नहीं किया

***************

केजरीवाल जी, तब तो आप कह रहे थे कि सब कुछ श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में हैं, दिल्ली के हाथ में तो कुछ भी नहीं है। यदि दिल्ली के हाथ में कुछ भी नहीं था तो फिर ये सब कैसे हो रहा है? सब कुछ यदि माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथ में था तो केजरीवाल जी, आप ये तैयारी कैसे कर पा रहे हैं

***************

केजरीवाल जी, उस समय भी सब कुछ आपके ही हाथ में था, आज भी आपके ही हाथ में हैं। फर्क ये है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आपने दिल्ली के नागरिकों की चिंता नहीं की, बस अपनी इमेज चमकाने में रहे जिसका परिणाम यह रहा कि दिल्ली में हालात बेकाबू होते चले गए। 

***************

केजरीवाल जी, आपसे गलती हुई है, यह मान लीजिये। गलती मान लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता। वैसे भी, आप गलती तो मानते रहते हैं, मान लीजिये और राजनीति करना बंद कीजिये। मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है केजरीवाल जी, ये ओछी राजनीति करना बंद कीजिये।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज एक प्रेस वार्ता को वर्चुअली संबोधित किया और वैक्सीनेशन के संदर्भ में केजरीवाल के एक और झूठ को उजागर करते हुए संकट की इस घड़ी में अरविंद केजरीवाल से राजनीति न करने की अपील की। 

 

डॉ पात्रा ने कहा कि अब कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है। रिकवरी रेट बढ़ रहा है और नए मामले भी पहले की तुलना में काफी कम आ रहे हैं जो राहत की बात है। दिल्ली में भी कुछ दिनों पहले जिस तरह से कोरोना के मामले बहुत अधिक संख्या में आ रहे थे, उसमें काफी कमी आई है और रिकवरी भी काफी हो रहा है। लेकिन, दुःख की बात यह है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार कोरोना से लड़ाई में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा किहमने आज अरविंद केजरीवाल को दो-दो बार टीवी चैनलों पर देखा। जिस तरह अरविंद केजरीवाल झूठ, भ्रम और क्रेडिट की राजनीति कर अपने-आप को आगे बढ़ाने की पॉलिटिक्स कर रहे हैं, ऐसी ओछी राजनीति इस समय नहीं होनी चाहिए।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली मेंवैक्सीन नहीं है और इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर तमाम आरोप लगाए।अरविंद केजरीवाल जी, आप ने वैक्सीनेशन पर किस तरह का यू-टर्न लिया है, यह आपके ही वक्तव्य से उजागर हो जाता है। 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा किमोदी सरकार ने 130 दिनों के अंदर 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन राज्यों को मुहैया कराया है। आप आज कह रहे हैं कि दिल्ली में वैक्सीन नहीं है लेकिन केजरीवाल जी, आज भी, अभी भी दिल्ली सरकार के पास डेढ़ लाख से अधिक वैक्सीन है।यह कोई छोटी संख्या नहीं है केजरीवाल जी, आप वैक्सीनेशन को सही से मैनेज कीजिये ताकि दिल्ली के नागरिक वैक्सीनेट हो सकें।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी, आप दिन में दो-दो, तीन-तीन प्रेस कांफ्रेंस करते हैं, पिछले दो दिनों से आपने और मनीष सिसोदिया यह आरोप लगा रहे हैं कि फाइजर और मोडर्ना से केंद्र सरकार को बात करना चाहिए, राज्यों को नहीं। केजरीवाल जी, जब वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस सेंट्रलाइज्ड था, तब आपने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा था कि आप इसे डिसेंट्रलाइज्ड कर दीजिये, इसे ओपन कर दीजिये।प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तब आपने कहा था केजरीवाल जी कि दिल्ली एफिसियेंट स्टेट है और उसे इनएफिसियेंट स्टेट्स के साथ नहीं रखा जाना चाहिए।उस समय आपने केंद्र सरकार से मांग की थी कि दिल्ली सरकार को इस प्रोसेस से इंडिपेंडेंट कर दिया जाना चाहिए। आपने कहा था कि दिल्ली को निगोशिएट करने की क्षमता दो दीजिये, दिल्ली सरकार तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर देगी।केजरीवाल के इस वक्तव्य का वीडियो भी डॉ पात्रा ने प्रेस वार्ता में चलाया।केजरीवाल जी, जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपकी मांग को मानते हुए आपको इंडिपेंडेंस दिया, निगोशिएट करने की क्षमता दी तो आप कहते हैं कि ये तो केंद्र का विषय है, राज्यों का नहीं। यह किस तरह की राजनीति है?

 

केजरीवाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा किहमने पिछले दो दिनों से दिल्ली सरकार का राजनीति करने का नया तरीका देखा है। केजरीवाल जी कहते हैं कि कोरोना से लड़ाई युद्ध-सी परिस्थिति है, इसमें कोई दो मत नहीं है। हाँ, ऐसी परिस्थिति है लेकिन कोरोना की पहली लहर से भी हिंदुस्तान जीता था और कोरोना की दूसरी वेव को भी हिंदुस्तान परास्त करेगालेकिनकेजरीवाल जी, आपने तो आप इसमें पाकिस्तान का एंगल लाने की भी कोशिश की। आपने तो यहाँ तक कहा कि पाकिस्तान से युद्ध होगा तो क्या दिल्ली बम बनाएगा और यूपी टैंक भेजेगा? बिलकुल नहीं केजरीवाल जी लेकिन दुःख तो इस बात का है कि जब पाकिस्तान से वास्तविक युद्ध होता है, आतंकवादियों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक होती है, उस समय भी आप ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आते और सेना एवं सरकार से इसके सबूत मांगने लगते हैं। आप को उस वक्त भी अपने देश की सेना और सरकार पर भरोसा नहीं होता। और, आज भी जब देश कोरोना से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है तो आप इस लड़ाई को कमजोर करने की हर कोशिश करते हैं और राजनीति करते हैं। आप नहीं चाहते कि इस युद्ध में भी भारत जीते।  

 

डॉ पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी, आपने और मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया किदिल्ली सरकार कोरोना की थर्ड वेव के लिए तैयार है, ऑक्सीजन सिलिंडर्स आ गए हैं, क्रायोजेनिक टैंक्स खरीदे जा रहे हैं, ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। केजरीवाल जी, जो आप आज बता रहे हैं कि हो रहा है तो यह सेकंड वेव आने से पहले आपने क्यों नहीं किया? तब तो आप कह रहे थे कि सब श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में हैं, दिल्ली के हाथ में तो कुछ भी नहीं है। यदि दिल्ली के हाथ में कुछ भी नहीं था तो फिर ये सब कैसे हो रहा है? सब कुछ यदि माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथ में था तो केजरीवाल जी, आप ये तैयारी कैसे कर पा रहे हैं? नहीं केजरीवाल जी, उस समय भी सब कुछ आपके ही हाथ में था, आज भी आपके ही हाथ में हैं। फर्क ये है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आपने दिल्ली के नागरिकों की चिंता नहीं की, बस अपनी इमेज चमकाने में रहे जिसका परिणाम यह रहा कि दिल्ली में हालात बेकाबू होते चले गए और दिल्ली की जनता को परेशान होना पड़ा। आज जब केंद्र सरकार के सहयोग से हालात ठीक हो रहे हैं तो आप अपनी तैयारी दिखा रहे हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा किकेजरीवाल जी, आपसे गलती हुई है, यह मान लीजिये। गलती मान लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता। वैसे भी, आप गलती तो मानते रहते हैं, मान लीजिये और राजनीति करना बंद कीजिये।आज यूएसए के बाद यदि कोई देश 130 दिनों में 20 करोड़ से अधिक डोज लगाने में सक्षम हुआ है तो वह भारत है। आज 60 वर्ष से ऊपर के 42% लोगों को कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है। आज भी दिल्ली सरकार के पास डेढ़ लाख से अधिक डोज हैं।मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है केजरीवाल जी, ये ओछी राजनीति करना बंद कीजिये, हमसे लड़ना छोड़िये और दिल्ली की जनता की रक्षा के लिए कोरोना से लड़िये।हम युद्ध नहीं चाहते, हम आपस में लड़ना नहीं चाहते।एब्यूज (Abuse) और एक्यूज (Accuse) मत दीजिये केजरीवाल जी, काम कीजिये। अभी समय काम करने का है, लड़ने का नहीं। 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन