Statement by BJP National President Shri J.P. Nadda on speech of Hon'ble President of India


29-01-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का धन्यवाद

 

नए साल और नए दशक में पहले संसद के संयुक्त सत्र में महामहिम राष्ट्रपति जी का संबोधन ऐतिहासिक है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तो भारत रुका, थका।

*******************

देश के लिए आपदा को अवसर में बदलते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी नेवोकल फॉर लोकलके जरियेआत्मनिर्भर भारतका जो मंत्र दिया, यह उसी का परिणाम है कि भारत ने केवल कोरोना पर विजय पाई बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गतिशील कर दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया।

*******************

भारत ने कोरोना संक्रमण के दौरान पहले अनेक देशों को दवा और वैक्सीन की मदद पहुँचाई और दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला कर मानवता की रक्षा की है।

*******************

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्षों से लंबित सभी समस्याओं का समाधान हुआ चाहे वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो, श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, बोडो शांति समझौता हो या ब्रू-रियांग समझौता।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। चाहे देश के अंदर का हो या बाहर का भारतवासियों ने एक नए विकासवादी युग का अनुभव किया।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को संसद के बजट सत्र की शुरुआत में महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सराहना की।

 

श्री नड्डा ने सिसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि नए साल और नए दशक में पहले संसद के संयुक्त सत्र में महामहिम राष्ट्रपति जी का संबोधन ऐतिहासिक है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तो भारत रुका, थका। केंद्र सरकार के इन अनवरत प्रयासों के लिए राष्ट्रपति जी ने देश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वैश्विक आपदा के समय 130 करोड़ देशवासियों को एकजुट रखने, राष्ट्र की संपूर्ण सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए जो साहसिक निर्णय लिए और जन-कल्याण की जो नींव रखी, इन सभी महत्वपूर्ण क़दमों की पूरे देश में सराहना हो रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि, मज़दूरों और युवाओं के रोज़गार, महिलाओं के सम्मान, समस्त राष्ट्र के स्वास्थ्य  एवं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए कार्यों का समावेश अपने अभिभाषण में किया है। उन्होंने आगे कहा कि देश के लिए आपदा को अवसर में बदलते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी नेवोकल फॉर लोकलके जरियेआत्मनिर्भर भारतका जो मंत्र दिया, यह उसी का परिणाम है कि भारत ने केवल कोरोना पर विजय पाई बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गतिशील कर दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारतवर्ष वैश्विक परिवेश में हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभाते हुए दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। भारत ने कोरोना संक्रमण के दौरान पहले अनेक देशों को दवा और वैक्सीन की मदद पहुँचाई और दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला कर मानवता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्षों से लंबित सभी समस्याओं का समाधान हुआ चाहे वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो, श्रीराम मंदिर का निर्माण हो, बोडो शांति समझौता हो या ब्रू-रियांग समझौता। पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्ति की ओर है। हिंसा के रास्ते पर भटके युवा अब विकास और राष्ट्र-निर्माण की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो बदलते भारत, बढ़ते भारत की तस्वीर दिखाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। चाहे देश के अंदर का हो या बाहर का भारतवासियों ने एक नए विकासवादी युग का अनुभव किया।

 

Tweets:

 

 

*******************

To Write Comment Please लॉगिन