Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally in Kullu (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-06-2023

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

एक ओर कांग्रेस और उसकी अन्य सहयोगी पार्टियां राजनीति में तरह-तरह के छल, कपट से सत्ता हथिया कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है, वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कटिबद्ध है।

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की राह पर अग्रसारित किया और वोटबैंक की पॉलिटिक्स से निकाल कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की।

*******************

कांग्रेस ने देश में केवल भाई-भाई को आपस में बांटा, जाति-धर्म में बांटा बल्कि अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को भी दाव पर लगाने में संकोच नहीं किया।

*******************

कांग्रेस और विपक्ष को सेवा, विकास और जन-कल्याण से कोई मतलब नहीं है। उन्हें येन-केन-प्रकारेण सत्ता में आने से मतलब है। सत्ता के लिए वे हर वादे करते हैं, झूठ बोलते हैं और सत्ता में आने के बाद वादे भूल जाते हैं।

*******************

राजस्थान में राहुल गाँधी ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, आज तक पूरा नहीं हुआ। महिलाओं के लिए कई वादे किये थे, पूरे नहीं हुए। छत्तीसगढ़ में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, आज तक नहीं दिया। छत्तीसगढ़ में भी ये 10 गारंटी लेकर आये थे। अपनी गारंटी है नहीं, 10 गारंटी की बात करते थे।

*******************

आज ही खबर आई है कि हिमाचल प्रदेश के 15 हजार कर्मचारियों को इस महीने अब तक सेलरी नहीं मिली जबकि एक तारीख को सेलरी जाया करती थी। उलटे इन्होंने हमारी सरकार के अच्छे कार्यों को भी ताला लगा दिया। आने वाले समय में आपको कांग्रेस पर ताला लगाना है।

*******************

बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में ओबीसी वर्ग के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। पश्चिम बंगाल में 91.5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी को दिया गया जबकि वास्तव में आरक्षण के हकदार पिछड़े वर्ग के लोगों इसका कोई लाभ मिल ही नहीं रहा है।

*******************

राजस्थान के भी कई जिलों में पिछड़े को रिजर्वेशन नहीं दिया जा रहा। आम आदमी पार्टी अपने आप को गरीबों-पिछड़ों का हितैषी बताती है लेकिन पंजाब में ओबीसी को मात्र 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।

*******************

बिहार के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री जातिगत जनगणना की पैरवी कर रहे हैं लेकिन अपने ही राज्य में ओबीसी के अधिकारों का गला घोंट रहे हैं। बिहार में नॉन क्रीमी लेयर को ओबीसी का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।

*******************

जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री जी से ऑटोग्राफ की मांग करते हैं। क्या कभी किसी ने सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगेंगे! अमेरिका गिने-चुने राष्ट्राध्यक्षों को ही स्टेट डिनर देता है जो हमारे प्रधानमंत्री जी को देने जा रहा है।

*******************

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री जी के पाँव छूकर उनका अभिवादन करते हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री जी से मिलने ऑस्ट्रेलिया आते हैं और कांग्रेस के युवराज अमेरिका जाकर वहां से हमारे प्रधानमंत्री जी की आलोचना कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं।

*******************

राहुल गाँधी को पता नहीं है, उनकी दादी ने ही इमरजेंसी लगाई थी। राहुल गाँधी लंदन में बोलते हैं कि भारत का प्रजातंत्र खतरे में है। अरे, आपके जैसे लोगों के झूठ को तो कोर्ट भी बख्शता नहीं है। आप जो चाहो, बोलते हो और देश को ही बदनाम करते हो।

*******************

सेंगोल राष्ट्रीय एकता, सेवा, राष्ट्र धर्म और विकास का प्रतीक है। इसे 14 अगस्त को पंडित नेहरू को दिया गया था जिसे इलाहाबाद के म्यूजियम में वॉकिंग स्टिक के रूप में रख दिया गया। राहुल गाँधी सेंगोल का मजाक उड़ाते हैं। अरे राहुल गाँधी, तुम क्या जानो भारत की संस्कृति, भारत के रीति-रिवाजों को।

*******************

राहुल गाँधी, आप कहते होभारत जोड़ो’, अरे आप तो भारत को तोड़ने के प्रतीक हो। आप तो जेएनयू में देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे लोगों के समर्थन में खड़े हुए थे। आपको तो देश से माफी मांगनी चाहिए।

*******************

कांग्रेस महंगाई का रोना रोती है लेकिन उन्हें पता नहीं कि भारत में महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी कम है। दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट कहती है। भारत का ग्रोथ रेट सबसे अधिक है और महंगाई दर काफी कम।

*******************

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों में एक योजना का शिलान्यास होता था और आधी जिंदगी निकल जाती थी, काम पूरा नहीं होता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में एक ही कार्यकाल में शिलान्यास भी होता है और उद्घाटन भी।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को अपने हिमाचल प्रदेश प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन कुल्लू में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बीते 9 साल को भारत के विकास एवं प्रगति के लिए ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, क्लस्टर इंजार्च और विधान पार्षद श्री महेंद्र सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गोविंद सिंह ठाकुर, पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री भीमसेन, प्रदेश महामंत्री श्री राकेश जामवाल, पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक ओर कांग्रेस और उसकी अन्य सहयोगी पार्टियां राजनीति में तरह-तरह के छल, कपट से सत्ता हथिया कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है, वहीं दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कटिबद्ध है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की राह पर अग्रसारित किया और देश को वोटबैंक की पॉलिटिक्स से निकाल कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की है। ये अकेली भारतीय जनता पार्टी है जहाँ जहाँ एक साधारण परिवार से निकला व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बनता है और मुझ जैसा व्यक्ति जिसके परिवार से कोई राजनीति में न हो, वह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है। कांग्रेस ने देश में केवल भाई-भाई को आपस में बांटा, जाति-धर्म में बांटा बल्कि अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को भी दाव पर लगाने में संकोच नहीं किया।

 

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में ओबीसी वर्ग के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। पश्चिम बंगाल में 91.5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी को दिया गया जबकि वास्तव में आरक्षण के हकदार पिछड़े वर्ग के लोगों इसका कोई लाभ मिल ही नहीं रहा है। पिछड़ा वर्ग के हिस्से का आरक्षण, मतांतरण कर हिंदू से मुस्लिम बने लोगों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया जा रहा है जबकि वहां 72 प्रतिशत आबादी हिंदू और 25 प्रतिशत मुस्लिम है। राजस्थान में सात जिले ट्राइबल हैं, यहाँ पिछड़े को रिजर्वेशन ही नहीं दिया जा रहा। पंजाब में भी हालत खराब है। आम आदमी पार्टी अपने आप को गरीबों-पिछड़ों का हितैषी बताती है लेकिन पंजाब में ओबीसी को मात्र 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। मतलब 13 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण दिया ही नहीं जा रहा। बिहार के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री जातिगत जनगणना की पैरवी कर रहे हैं लेकिन अपने ही राज्य में ओबीसी के अधिकारों का गला घोंट रहे हैं। बिहार में नॉन क्रीमी लेयर को ओबीसी का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले भारत में भ्रष्टाचार चरम पर था, निर्णायक भारत नहीं था। तब कांग्रेस की सरकार के रक्षा मंत्री कहते थे कि बॉर्डर पर सड़क नहीं बनाना है क्योंकि यही सरकार की रणनीति थी। 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में दमदार, मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार और देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार बनी। हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करके लौटे हैं। जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री जी से ऑटोग्राफ की मांग करते हैं। क्या कभी किसी ने सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगेंगे! अमेरिका गिने-चुने राष्ट्राध्यक्षों को ही स्टेट डिनर देता है जो हमारे प्रधानमंत्री जी को देने जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि लोग उनसे शिकायत कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ डिनर में उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं मिल रहा? पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री जी के पाँव छूकर उनका अभिवादन करते हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री जी से मिलने ऑस्ट्रेलिया आते हैं और कांग्रेस के युवराज अमेरिका जाकर वहां से हमारे प्रधानमंत्री जी की आलोचना कर रहे हैं। वे मोदी जी की आलोचना करते-करते देश को बदनाम करने लगते हैं। राहुल गाँधी को पता नहीं है, उनकी दादी ने ही इमरजेंसी लगाई थी। राहुल गाँधी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी लंदन में बोलते हैं कि भारत का प्रजातंत्र खतरे में है। अरे, आपके जैसे लोगों के झूठ को तो कोर्ट भी बख्शता नहीं है। आप जो चाहो, बोलते हो और देश को ही बदनाम करते हो।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सेंगोल राष्ट्रीय एकता, सेवा, राष्ट्र धर्म और विकास का प्रतीक है। इसे 14 अगस्त को पंडित नेहरू को दिया गया था जिसे इलाहाबाद के म्यूजियम में वॉकिंग स्टिक के रूप में रख दिया गया। जब प्रधानमंत्री जी पूरे विधि-विधान के साथ सेंगोल ग्रहण करते हैं, उसे साष्टांग दंडवत करते हैं तो कांग्रेस के एक परिवार का युवराज उनका मजाक उड़ाता है। अरे राहुल गाँधी, तुम क्या जानो भारत की संस्कृति, भारत के रीति-रिवाजों को। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सेंगोल को नए संसद भवन में स्पीकर के आसान के बगल में स्थापित किया क्योंकि प्रजातंत्र में राष्ट्र धर्म, सेवा और समर्पण याद रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जो संगठन भारत का विरोध करते हैं, राहुल गाँधी उसके साथ मिलते हैं। जब डोकलाम गतिरोध चरम पर था, तब गाँधी परिवार चुपके-चुपके चीन के राजदूत के साथ रात में मुलाक़ात कर रहे थेराजीव गाँधी फाउंडेशन को चीन से फंड मिल रहा था। राहुल गाँधी जी, देश को अनेकों बार मुसीबत में डालने का काम आपने और आपके परिवार ने किया। आ कहते होभारत जोड़ो’, अरे आप तो भारत को तोड़ने के प्रतीक हो। आप तो जेएनयू में देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे लोगों के समर्थन में खड़े हुए थे। आपने तो सुप्रीम कोर्ट और देश के राष्ट्रपति को ही कातिल बना डाला ये बोलकर कि अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। आपको तो देश से माफी मांगनी चाहिए।

 

भारत के विकास की कहानी को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी, वह बेमिसाल था। देश का डिफेंस प्रोडक्शन एक लाख करोड़ रुपये का हो गया है। डिफेंस एक्सपोर्ट में कमी आई है। 2014 में हम 92 प्रतिशत मोबाइल का इम्पोर्ट करते थे, आज आवश्यकता का 97 प्रतिशत देश में उत्पादित हो रहा है। अब तो एप्पल स्टोर भी देश में खुल रहा है। बॉर्डर पर लगभग 13,525 किमी सड़क बनी है, लगभग 70,500 करोड़ रुपये का डिफेंस इक्विपमेंट भारत में बनना शुरू हुआ। मेक इन इंडिया के तहत अब भारत अब लगातार आगे बढ़ रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डीबीटी के माध्यम से अब तक लगभग 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की है और अब तक लगभग दो लाख करोड़ रुपये के लीकेज को रोका है। 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। पीएम आवास योजना में देश भर में लगभग तीन करोड़ घर मिले जबकि हिमाचल प्रदेश में भी लगभग 28 हजार घर मिले हैं। जल जीवन मिशन के तहत देश में लगभग 12 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं जबकि 9.2 लाख कनेक्शन हिमाचल में भी दिया गया है। आयुष्मान भारत और हिमकेयर से हिमाचल प्रदेश में लगभग सभी लोगों को स्वास्थ्य कवच मिला है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लगभग 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है। हिमाचल में भी लगभग 28 लाख 60 हजार किसानोंको को इसका लाभ मिल रहा है। देश में गरीबी में लगभग 10 प्रतिशत की कमी आई है और अत्यधिक गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस महंगाई का रोना रोती है लेकिन उन्हें पता नहीं कि भारत में महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी कम है। दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट कहती है। भारत का ग्रोथ रेट दुनिया में सबसे अधिक है और महंगाई दर काफी कम। वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ और मॉर्गन स्टेनली जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी मानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है। ऑटोमोबाइल में भारत तीसरे स्थान पर और स्टील प्रॉडक्शन में दूसरे स्थान पर है। देश के बढ़ते कदम, शायद राहुल गाँधी को पसंद नहीं हैं, इसलिए वे देश को बदनाम करते रहते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों में एक योजना का शिलान्यास होता था और आधी जिंदगी निकल जाती थी, काम पूरा नहीं होता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में एक ही कार्यकाल में शिलान्यास भी होता है और उद्घाटन भी। उन्होंने एम्स का शिलान्यास किया, एम्स का उद्घाटन भी उन्होंने ही किया। मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हिमाचल प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज दिए थे, तीनों बन कर खड़े हो गए। कैंसर सेंटर बना। कांग्रेस से इसकी बिल्डिंग ही नहीं बनती थी। जब पूछो तो एक ही जवाब होता था कि डिजाइन ही नहीं बना। अगली बार आप इनका डिजाइन बना देना। ऊना में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है, आईआईटी बन रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगभग 3650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। अटल टनल का काम पूरा हुआ। मेडिकल डिवाइस पार्क का भी फाउंडेशन स्टोन रखा गया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को सेवा, विकास और जन-कल्याण से कोई मतलब नहीं है। उन्हें तो येन-केन-प्रकारेण सत्ता में आने से मतलब है। सत्ता के लिए वे हर किस्म के वादे करते हैं, झूठ बोलते हैं और सत्ता में आने के बाद हर वादे भूल जाते हैं। राजस्थान में राहुल गाँधी ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, आज तक पूरा नहीं हुआ। महिलाओं के लिए कई वादे किये थे, पूरे नहीं हुए। छत्तीसगढ़ में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, आज तक नहीं दिया। छत्तीसगढ़ में भी ये 10 गारंटी लेकर आये थे। अपनी गारंटी है नहीं, 10 गारंटी की बात करते थे। आज ही खबर आई है कि राज्य के 15 हजार कर्मचारियों को इस महीने अब तक सेलरी नहीं मिली जबकि एक तारीख को सेलरी जाया करती थी। उलटे इन्होंने हमारी सरकार के अच्छे कार्यों को भी ताला लगा दिया। आने वाले समय में आपको कांग्रेस पर ताला लगाना है। जनता की सेवा करती है तो भाजपा करती है, काम करती है तो भाजपा करती है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री थी जो कुल्लू के दशहरा उत्सव में आये थे। वे भारत की मिट्टी से जुड़े हैं जो तन-मन से भारत माँ की सेवा में जी-जान जुटे हुए हैं। मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि आपका भरपूर प्यार और समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मिले और आप भी उनके नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के सहभागी बनें।

 

******************************

To Write Comment Please लॉगिन