Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing prabhavi matdata sammelan in Varanasi (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
27-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में देश में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नीलकंठ तिवारी और पूर्व मंत्री श्री सतीश द्विवेदी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा के उद्बोधन के मुख्य बिदु -

 

·       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश और देश का कायाकल्प करते हुए राष्ट्र के राजनैतिक संवाद को बदल कर रख दिया है।

 

·       पहले राजनीति में वोट देते समय प्रत्याशी की जाति,धर्म और क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाती थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज विकासवाद की राजनीति होती है और भारतीय जनता पार्टी रष्ट्र हित से जुड़ी एजेंडे को प्राथमिकता देती है।

 

·       भाजपा गर्व से कहती है कि जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी किया है एवं भाजपा अपने घोषणापत्र के प्रति जिम्मेदार रहती है, यही है मोदी की गारंटी।

 

·       जहां पहले में बड़ी-बड़ी बीमारियों की दवाई आने में वर्षों लगते थे, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन बनने में केवल 9 महीने लगे और 140 करोड़ जनता को डबल डोज लगाकर देश को भी सुरक्षित किया गया और विदेशों में भी कोरोना के टीके मुहैया कराए।

 

·       पड़ोसी देशों में त्रासदी के समय सबसे पहले सहायता कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्वमित्र की अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है।

 

·       भारत का केमिकल निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ चुका है, इस्पात उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है और खिलौना उद्योग में भारत तीसरा बड़ा निर्यातक बन गया है। आज भारत ऑटोमोबाइल बाजार में जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान का ऑटोमोबाइल निर्मातक बन गया है और 97 प्रतिशत मोबाइल का निर्माण भारत में ही कर आज देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्यातक बन गया है।

 

·       आज हर अंतरराष्ट्रीय फोरम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाता है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की ख्याति तेजी से बढ़ी है।

 

·       पहले भारत आने वाला हर राष्ट्राध्यक्ष पाकिस्तान का ध्यान रखता था लेकिन आज भारत के साथ पाकिस्तान का नाम कोई नहीं लेता है, भारत की बात अलग से होती है और पाकिस्तान की अलग से।

 

·       आज भाजपा कार्यकाल में भारत में 26 हजार किमी के नई रेलवे लाइन बिछ चुकी हैं और पूरे देश की रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है।

 

·       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा है और वहां कॉमन सर्विस सेंटर खुले हैं। आज इन गावों के नौजवानों इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व से जुड़ चुके हैं।

 

·       अखिलेश यादव भारत के डिजिटलाइजेशन पर कटाक्ष कसते थे लेकिन आज भारत में सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल भुगतान स्वीकार करता है। आज पूरे विश्व के डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत लेनदेन अकेले भारत करता है।

 

·       प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनाए गए हैं और भाजपा ने आगामी पांच वर्षों 3 करोड़ आवास बनाने का संकल्प लिया है, ताकि किसी के सर पर कच्ची छत न रहे।

 

·       प्रधानमंत्री जी ने तय किया है कि 'पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना' के तहत हर घर की छत पर सोलर पैनल लगेंगे जिससे जनता का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा और जो बिजली आपके खर्च से बचेगी उसे सरकार खरीद लेगी। ये जनता की आमदनी का भी जरिया बनेगा।

 

·       आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है और यह बदलते भारत की तस्वीर है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो 70 वर्ष की आयु से अधिक के हर बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ा जाएगा और उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा।

 

*********************

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन