Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public rally in Kalanaur, Rohtak (Haryana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-09-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रोहतक, में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हरियाणा के लोग प्रदेश में लगातार तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं।

 **********************

एक तरफ वो लोग हैं जो परिवारवाद और घोटाला करना चाहते हैं लेकिन दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो विकास औरनॉन स्टॉपहरियाणा के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है।

**********************

कांग्रेस पार्टी के लिए राज्य की सरकारें सिर्फ एक एटीएम है, जहां से ये पैसे निकाल कर दिल्ली के शाही परिवार तक पहुंचाते हैं।

**********************

कांग्रेस ने पृथ्वी, समुद्र और आकाश तीनों स्थान पर घोटाला किया। कांग्रेस का मतलब कुशासन, करप्शन और क्रिमिनलाईजेशन है।

**********************

कांग्रेस और उसके साथी किसानों की बात करते हैं, लेकिन हुड्डा साहब केवल किसानों को 8 फसलों पर एमएसपी देते थे। श्री नायब सिंह सैनी की सरकार हरियाणा के किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है।

**********************

राहुल गांधी अमेरिका जाकर कहते हैं कि आरक्षण को ख़त्म कर देंगे लेकिन जबतक भाजपा है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता।

**********************

जब चुनाव आता है तो ये आरक्षण पर भाषण देते हैं लेकिन जब विदेश जाते हैं तो आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं

**********************

कांग्रेस केवल झूठे वादे करती हैकर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया है। अब इनकी नजर हरियाणा पर है लेकिन हरियाणा की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के विकास के लिए टैक्स आवंटन को 4 गुना और ग्रांट इन ऐड को साढ़े 3 गुना बढ़ाया। बीते 10 वर्षों में 2.70 लाख करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए खर्च किये गए हैं।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को हरियाणा के रोहतक में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की भ्रष्टाचार, घोटाले और विकास विरोधी राजनीति की जमकर आलोचना की और मोदी सरकार के तहत बीते 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। श्री नड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता तीसरी बार भाजपा को मौका देकर श्री नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाएगी, जिसके बाद नॉन स्टॉप हरियाणा के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल भड़ौली, जिलाध्यक्ष श्री रणवीर ढाका, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेनू डाबला एवं श्री मनीष ग्रोवर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि लोगों का उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट बता रही है कि इस सीट पर श्रीमती रेनू डाबला जी को अपार समर्थन और आशीर्वाद मिलने वाला है। हरियाणा की जनता ने 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया और भाजपा सरकार ने हरियाणा का विकास किया। इसलिए हरियाणा की जनता 2024 में तीसरी बार कमल खिलाने जा रही है। भाजपा का लक्ष्य हैनॉन स्टॉप हरियाणा पूर्णमासी के चाँद को देखने से पहले अमावस्या की रात को याद रखना चाहिए। उजाले के आनंद में अंधेरे की त्रासदी को नहीं भूलना चाहिए। हरियाणा में कांग्रेस शासन के दौरान जमीन घोटाले होते थे, गरीबों की जमीनें हड़प ली जाती थी, खर्ची और पर्ची के हिसाब से नौकरियां दी जाती थी और होनहार युवा बेरोजगार थे।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, पनडुब्बी, चावल, बालू, टैंक, हेलिकॉप्टर, 2जी घोटाला किया। कांग्रेस ने पृथ्वी, समुद्र और आकाश, तीनों स्थान पर घोटाला किया। कांग्रेस का मतलब कुशासन, करप्शन और क्रिमिनलाइजेशन है। एक ओर कांग्रेस है, जो भाई को भाई से, समाज को समाज से, जाति को जाति से लड़वाती है और वोटबैंक की राजनीति करती है। दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है, जो नॉन स्टॉप हरियाणा के लिए कार्य कर रही है। आज दुनिया में भारत के नाम का डंका बज रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दुनिया के समृद्ध देशों की अर्थव्यवस्थाएं लड़खड़ाई हुई हैं, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ब्राइट स्पॉट की तरह चमक रही है और मजबूती से आगे बढ़ रही है। आईएमएफ़ और आर्थिक जगत के लोगों का मानना है कि दुनिया के लिए आर्थिक दृष्टि से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत ही एकमात्र आशा है। वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, मगर मोदी सरकार ने इसे 5वें स्थान पर पहुंचाने का काम किया है। देशवासियों ने माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और हरियाणा की जनता तीसरी बार भाजपा को मौका देकर श्री नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाएगी, जिसके बाद नॉन स्टॉप हरियाणा के साथ भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। आज भारत दुनिया को 70 हजार करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट कर रहा है। 10 वर्ष पहले देश के सभी मोबाईल चीन, ताइवान, कोरिया और जापान में बनाए जाते थे, मगर आज विश्व के 97% मोबाईल भारत में ही बनाए जा रहे हैं। 2014 से पहले दिवाली पर पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी भी चीन से बनकर आते थे, लेकिन आज भारत खिलौने और मूर्ति बनाने में दुनिया का तीसरा बड़ा एक्स्पोर्टर बन गया है।  दवाई के क्षेत्र में भारत दुनिया के लिए डिस्पेंसरी बन गया है। सबसे अच्छी और कारगर दवाएँ आज भारत ही बना रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 महीने के भीतर ही 2 वैक्सीन तैयार करवाई। मोदी सरकार ने वैक्सीन मैत्री के तहत 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन मुहैया कारवाई, जिनमें से 48 देश को यह मुफ्त में दिया गया। अब भारत मांगने वाला भारत नहीं बल्कि देने वाला भारत हो गया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज भारत ऑटोमोबाईल क्षेत्र में जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के विकास के लिए टैक्स आवंटन को 4 गुना और ग्रांट इन ऐड को साढ़े 3 गुना बढ़ा दिया। बीते 10 वर्षों में 2.70 लाख करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए खर्च किये गए हैं। जल जीवन मिशन में हरियाणा पहले नंबर पर है, आज हरियाणा के हर घर तक नल से जल पहुंच रहा है। झज्जर में आईआईटी कैंपस का शिलान्यास किया गया है, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सबसे बड़ा कैंसर सेंटर का कार्य झज्जर में चल रहा है, रेवाड़ी में 1600 करोड़ की लागत से एम्स बनाया जा रहा है, गुरुग्राम में मेट्रो का कार्य बढ़ाया जा रहा है, हाईवे, एलिवेटेड सड़कों, फ्लाईओवर का विकास हुआ है। 10 सालों में हरियाणा में 2500 किलोमीटर हाई-वे बनाया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेस वे, यह सब हरियाणा से होकर जाते हैं।

 

माननीय श्री नड्डा हरियाणा के लिए रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा दिया गया है। जब प्रधानमंत्री जी ने JAM शुरू किया था तो कांग्रेसी कहते थे कि गांव के अनपढ़ लोग मोबाइल कैसे चलाएंगे लेकिन आज गांव से लेकर कस्बों तक सब्जी वाला भी  पेमेंट यूपीआई से ले रहा है। जिस भारत को कांग्रेस अनपढ़ कहती थी उस देश के हरियाणा में 6 हजार गांवों को  ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया गया है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर या चुके हैं और यह बात आईएमएफ कह रहा है। भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है क्योंकि आदरणीय मोदी जी ने हरियाणा की 1 करोड़ 26 लाख जनता समेत देश की 80 करोड़ जनता को हर माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज निशुल्क दे रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 6300 गांव सम्पूर्ण स्वच्छ हो चुके हैं, 15 लाख परिवारों को इलाज के लिए निशुल्क 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है जो अब बढ़ाकर 10 लाख कर दिया जाएगा। हरियाणा में कमल खिलने के बाद प्रधानमंत्री जी के द्वारा 75 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के 5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। 

 

श्री नड्डा ने कहा बीते 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों के कारण आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आज के मामले में देश में पहले नंबर पर गया है। कांग्रेस और इनके साथी किसानों की बात करते हैं लेकिन हुड्डा साहब केवल किसानों को 8 फसलों पर एमएसपी दिया करते थे लेकिन श्री नायब सिंह सैनी की सरकार हरियाणा के किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है जो आगे भी दी जाती रहेगी। एक बार फिर हरियाणा की जनता भाजपा को विजयी बना दे तो आने वाले 5 सालों में 2 लाख नौकरियां दी जाएंगी। यह नौकरियां बिना खर्ची और पर्ची के मिलेंगी। इसी तरह से बहनों को 500 रुपये का सिलेंडर दिया जाता रहेगा। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क डायलिसिस की व्यवस्था की जाएगी, सरकार व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को अव्वल बलिका योजना के तहत स्कूटी दी जाएंगी। एक तरफ वो लोग हैं जो परिवारवाद और घोटाला करना चाहते हैं, जिन्होंने जमीनों का, कोयला, पनडुब्बी, बोफोर्स का घोटाला किया लेकिन दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो विकास औरनॉन स्टॉपहरियाणा के लिए तत्पर होकर चल रही है

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में अपनी सरकार बनाई और माताओं को 1500 रुपये  प्रति महीने देने का वादा किया लेकिन बीते 2 सालों से हिमाचल की बहने प्रतीक्षा कर रही हैं, उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया। हिमाचल के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी तनख्वाह नहीं ले रहे क्योंकि खजाना खाली है, वहां कर्मचारियों को सैलेरी नहीं दी जा रही है। कर्नाटक में भी विकास की जगह भ्रष्टाचार हो रहा है, कर्नाटक के मुख्यमंत्री अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को रुकवाने के लिए कोर्ट जाते हैं, लेकिन न्यायालय ने कहा कि मुकदमा चलेगा और दोषी पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस का भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है। राहुल गांधी अमेरिका जाकर कहते हैं कि आरक्षण को ख़त्म कर देंगे लेकिन जबतक भाजपा है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। जब चुनाव आता है तो ये आरक्षण पर भाषण देते हैं लेकिन जब विदेश जाते हैं तो आरक्षण समाप्त करने की बात करते हैं। हरियाणा की जनता ऐसे लोगों को समर्थन नहीं देगी। यदि विकास हो सकता है तो केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है, कांग्रेस पार्टी के लिए राज्य की सरकारें सिर्फ एक एटीएम है जहां से ये पैसे निकाल कर दिल्ली के शाही परिवार तक पहुंचाते हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। 

 

************************

 

To Write Comment Please लॉगिन