भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई में आयोजित प्रोफेशनल मीट में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति को बदल दिया। पहले देश में वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी, लेकिन अब विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।
**********************
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में केवल बंटवारे का सामान बिकता है।
**********************
महाविकास अघाड़ी हिंदू-मुस्लिम में बंटवारा करती है और कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि भारत के संसाधनों पर फर्स्ट राइट माइनॉरिटी का है।
**********************
कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन किया है और हमेशा लोगों को विभाजित किया है। उन्हें जाति जनगणना से भी कोई मतलब नहीं है।
**********************
बाला साहब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी बंद कर दूंगा, लेकिन कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा, लेकिन उद्धव ठाकरे सत्ता की लालच में, उसी कांग्रेस की गोद में जाके बैठ गए।
**********************
महाविकास आघाड़ी की सरकार सिर्फ ब्रेक लगाने वाली सरकार नहीं थी, बल्कि बैक गियर वाली सरकार थी।
**********************
कांग्रेस को यह जवाब देना होगा कि राजीव गांधी फाउंडेशन, सोनिया गांधी द्वारा संचालित नेशनल एडवाइजरी काउंसिल, और कांग्रेस कार्यसमिति में कितने ओबीसी शामिल हैं?
**********************
अघाड़ी सरकार ने अटल सेतु, एयरपोर्ट, मेट्रो और कॉस्टल रोड के कार्य को रोकने का काम किया। अघाड़ी का कार्य ब्रेक लगाने का है, जबकि महायुती का कार्य लक्ष्य तक पहुंचाने का है।
**********************
महाराष्ट्र की महायुति सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 12 हजार रुपए प्रदान कर रही है। महाराष्ट्र में पुनः महायुति सरकार बनने पर इसे बढ़ाकर सालाना 15 हजार किया जाएगा।
**********************
पहले जोड़-तोड़, वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी लेकिन मोदी जी के आने के बाद विकास, जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को महाराष्ट्र के मुंबई दक्षिण में प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कल्याण एवं विकास कार्यों को रेखांकित किया। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस देश में अर्बन नक्सल ताकतों को बढ़ावा दे रही है और हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हितेश जैन, एमके के मैनिजिंग पार्टनर श्री विक्रम त्रिवेदी, मुंबई दक्षिण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शरद चितलकर सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि आज की यह सभा छोटी है, लेकिन इसका प्रभाव बड़ा होगा। कुछ दिनों पहले केंद्रीय कैबिनेट ने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। यह फैसला बहुत दूरगामी प्रभाव छोड़ने वाला और मराठी भाषा को आगे बढ़ाने वाला फैसला है। मराठी भाषा के माध्यम से संत तुकाराम जैसे महान लोगों ने भारत की आध्यात्मिक जागरूकता को जनमानस तक पहुंचाया है। लंदन के विक्टोरिया अल्बर्ट म्यूजियम में रखा छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघ नख को भी सातारा के म्यूजिम में वापस लाया गया है। भारतीय जनता पार्टी का मुंबई से विशेष नाता है, भाजपा की स्थापना के दौरान संत नगर में श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि भारत के पश्चिमी छोर पर जहां महासागर भारत को मंडित करता है, वहां मैं ये साहस करता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री के रूप में आकर देश की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। पहले जोड़-तोड़, वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति होती थी, हर जगह-हर क्षेत्र में लोगों को लड़ाया जाता था। पहले भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद ही राजनीति के रास्ते थे, लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद विकास की राजनीति, जवाबदेही की राजनीति और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है। यह बदलाव राजनीतिक संस्कृति में एक बड़ा परिवर्तन है। जो विपक्ष पहले घोषणापत्रों को अधिक महत्व नहीं देता था, वो भी अब राजनीति में बदलती अपेक्षाओं के कारण जवाबदेही पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर हो गया है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में भाजपा विपक्ष से पूछती है कि उनका कर्नाटक और हिमाचल का घोषणापत्र कहां गया? लेकिन विपक्ष इसका उत्तर नहीं दे पा रहा है। आज राजनीति की संस्कृति में जो बदलाव आया है उसका मूल मंत्र आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ है। भारतीय जनता पार्टी ने देश को मजबूत करने का काम किया है। एक समय था जब ‘मेक इन इंडिया’ का मजाक उड़ाया जाता था, और अब यही हमारी सफलता का कारण बन रहा है। यही मेक इन इंडिया हमें आत्मनिर्भर बना रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान और चीन जैसे देश आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, तब भारत को "ब्राइट स्पॉट" के रूप में देखा जा रहा है। मोदी सरकार ने इसमें सोशल इंकलूसिविटी और फाइनैन्शल इंकलूसिविटी को भी जोड़ा। भाजपा सरकार ने प्रयास किया कि देश के गरीब तबके को मजबूती प्रदान कर सशक्त बनाया जाए। मोदी सरकार की सभी योजनाओं में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की भावना निहित होती है। आईएमएफ़ के अनुसार देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। ऐसा इसलिए हो पाया है, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया करवा रहें हैं और कोई भी गरीब भूखा नहीं सो रहा है। महाराष्ट्र के 6 करोड़ 53 लाख लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है और महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने इसका टॉपअप बढ़ाकर, इसे 10 लाख तक बढ़ा दिया है। डबल्यूएचओ के अनुसार भारत में टीबी के मरीजों के आंकड़ों में 18% की भारी गिरावट हुई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ मकान बनाने का कार्य किया है। मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में 3 करोड़ नए मकान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। स्वच्छ भारत योजना के तहत 11 करोड़ शौचालय बनाने का कार्य किया गया है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की 11 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रदान किया और उनकी रसोईयों को धुआं मुक्त बनाने का कार्य किया। मोदी सरकार देश के किसानों की 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि प्रदान कर रही है, महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने इसे बढ़ाकर 12 हजार कर दिया है। महाराष्ट्र में पुनः महायुति सरकार बनने पर किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर सालाना 15 हजार किया जाएगा। मोदी सरकार ने अब तक देश के किसानों के खातों में 3 लाख 45 हजार करोड़ रुपए पहुँचाने का काम किया है। जल जीवन मिशन के तहत देश के 11 करोड़ घरों में जल का कनेक्शन प्रदान किया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जब मोदी सरकार ने आधार कार्ड को योजनाओं से जोड़ना शुरू किया, तो कांग्रेस ने संसद में हल्ला मचा दिया था। कांग्रेस नेता कहते थे कि भारत एक अनपढ़ देश है, यहाँ के लोग इंटरनेट, वाईफाई और फाइबर लाइन का क्या करेंगे। मगर आज हमारे गांव की आम महिला भी मोबाईल के माध्यम से दूर दराज बैठे लोगों से बातें करती है और नुक्कड़ पर सब्जी बेचने वाला भी क्यूआर कोड से लेन-देन कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 53 करोड़ लोगों के जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खुलवाए और लाभार्थियों को पैसे सीधे उनके खाते में भेजना शुरू किया। पीएम जन धन योजना के तहत महाराष्ट्र में 3 करोड़ 60 लाख खाते खोले गए। डीबीटी के माध्यम से 3.48 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में भेजे गए हैं। मुद्रा योजना के तहत देश में 41 करोड़ लोगों को ऋण प्रदान किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के 74 लाख लाभार्थी शामिल हैं। मोदी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत विक्रेताओं और फेरीवालों को सहायता प्रदान की और ऋण वापस करने में इनका आंकड़ा 90% तक पहुँच गया है। 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए समान रूप से 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को समाप्त कर दिया है। एफडीआई बढ़कर 667 अमेरिकी बिलियन डॉलर हो गया है, जो यूपीए सरकार के 10 वर्षों में किए गए निवेश से 65% ज्यादा है। पहले, राजमार्गों पर ट्रकों की लंबी कतारें आम थीं, जिससे राज्य की सीमाओं पर घंटों का समय बर्बाद होता था। आज, जीएसटी की बदौलत, माल परिवहन के लिए अंतर-शहर यात्रा बहुत आसान हो गई है। इसी तरह, अमेरिकन एक्सप्रेस के अनुसार, मोदी सरकार के तहत सुधारों और हस्तक्षेपों के कारण एमएसएमई क्षेत्र को 83% लाभ हुआ है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारत वर्तमान में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आईएमएफ का कहना है कि भारत एक उज्ज्वल स्थान है और विश्व बैंक की एक रिपोर्ट कहती है, "धीमी वैश्विक वृद्धि के बावजूद, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।" आईएमएफ के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर 2.7%, कनाडा 1.2%, ऑस्ट्रेलिया 1.6%, फ्रांस 0.7% और जर्मनी 0.2% पर संघर्ष कर रहे हैं। इसके विपरीत, भारत 6.8% की विकास दर के साथ फल-फूल रहा है। कांग्रेस के भाई-बहन बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे भारत की वृद्धि को नहीं देखते हैं। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। भारत स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, पेट्रोकेमिकल निर्यात में 106% की वृद्धि हुई है और दवाईयों के निर्यात में 138% की वृद्धि हुई है। भारत दुनिया का अग्रणी औषधालय भी है, जो सबसे सस्ती और सबसे प्रभावी दवाइयाँ उपलब्ध करवा रहा है। अगर भारत ने एचआईवी वैक्सीन विकसित नहीं की होती, तो अफ्रीकी देश मुश्किल में पड़ जाते। टैक्स ईवैल्यूऐशन में चार गुना वृद्धि हुई है और महाराष्ट्र के लिए अनुदान सहायता में 3.5 गुना वृद्धि की गई है। सड़क नेटवर्क तेजी से विकसित हो रहा है, एलिवेटिड रोड, अंडरपास, हाईवे और छह लेन का निर्माण हो रहा है। महाराष्ट्र में ही 13,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किए गए हैं। 18 हजार करोड़ रुपए खर्च कर देश के सबसे बड़े सी लिंक अटल सेतु का निर्माण किया गया। महाराष्ट्र में रेलवे के बजट को 13 गुना बढ़ाया गया। महराष्ट्र में 11 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और नागपुर, पुणे, मुंबई में मेट्रो अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। 76,200 करोड़ रुपये की लागत से एक नया हर मौसम में उपयोग किया जाने वाला, ग्रीनफील्ड डीप ड्राफ्ट बंदरगाह निर्माणाधीन है, जो विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में से एक बन जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल मुंबई समीक्षा केन्द्र बनाया गया है, सोलापुर को एयरपोर्ट मिल है, पहले केवल 1 एम्स हुआ करता था, अटल जी के राज में 6 एम्स बनाए गए और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में 10 वर्षों में 22 एम्स बनाए गए जिसमें नागपुर एम्स भी शामिल है। अघाड़ी सरकार ने अटल सेतु का कार्य रोका, एयरपोर्ट के कार्य को रोका, मेट्रो और कॉस्टल रोड के कार्य को रोका, अघाड़ी का कार्य ब्रेक लगाने का है जबकि महायुती का कार्य लक्ष्य तक पहुंचाने का है। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने वाले 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये किए जाएंगे, महिला सशक्तिकरण के लिए 25 हजार महिलाओं को पुलिस में भर्ती किया जाएगा, किसान सम्मान निधि को 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा और गरीबों को घर व खाने की व्यवस्था की जाएगी। वृद्ध, विधवा और दिव्यांगो की पेंशन को बढ़ाया जाएगा, 10 लाख बच्चों को ट्यूशन पढ़ने के लिए 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। 30 प्रतिशत तक बजली का बिल कम किया जाएगा, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लागू किया जा चुका है जिसके माध्यम से हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार सिर्फ ब्रेक लगाने वाली सरकार नहीं थी, बल्कि बैक गियर वाली सरकार थी। जब भाजपा लाडली बहना योजना लेकर आई तो उसके खिलाफ भी अघाड़ी वाले कोर्ट गए, इन घटनाओं से अघाड़ी की मानसिकता का पता चलता है। जेएनयू में नारे लगाए गए 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह'। इसके दूसरे दिन ही राहुल गांधी उन्हीं लोगों के साथ हाथ मिलाते हैं और उनका समर्थन करते हैं, उसके बाद ऐसे देशविरोधी नारे लगाने वालों को कांग्रेस टिकट देती है। जो लोग भारत को कमजोर कर रहे हैं, कांग्रेस उन लोगों ने जुड़ने का कार्य करती है। कांग्रेस पार्टी अर्बन नक्सल के हाथों में चली गई है। नारे लागए जाते हैं कि ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’। संसद पर हुए हमले के मास्टरमाइंड के कातिल यानी सर्वोच्च न्यायालय के जज और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति के लिए इस तरह के नारे लगाए गए लेकिन राहुल गांधी ऐसे देशविरोधी तत्वों को और उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता ऐसे लोगों को 20 नवंबर को सबक सिखाएगी। जो बाला साहब ठाकरे ये कहते थे कि मैं अपनी पार्टी बंद कर दूंगा लेकिन कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा, आज उद्धव ठाकरे उसी कांग्रेस की गोद में जाके बैठ गए हैं। यह विचारधारा का मेल नहीं है, यह केवल सत्ता के लालच में किया गया गठबंधन है। आज यह उनका साथ दे रहे हैं, जिन्होंने कसाब को बिरियानी खिलाई, याकूब की रिहाई के लिए गुहार लगाई, जाकिर नाईक को शांतिदूत बताया और पीएफआई का समर्थन करने वालों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल और अन्य विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है, कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश ने कहा था कि दक्षिण भारत अधिक टैक्स देता है, जो उत्तर भारत में खर्च होता है, और भविष्य में वे अलग राष्ट्र बनाएंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी में किसी ने इसकी निंदा नहीं की। नसीर हुसैन को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद चुना गया, और उनके एक कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे, उस पर भी 2-3 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन किया है और हिंदू-मुस्लिम विभाजन को भी बढ़ावा दे रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि भारतीय संसाधनों पर पहला हक मुस्लिम अल्पसंख्यकों का है। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को विभाजित किया है, उन्हें जाति जनगणना से भी कोई मतलब नहीं है। काका कालेलकर रिपोर्ट को राहुल गांधी के परदादा और दादी ने कभी लागू नहीं किया। मंडल आयोग पर भी उनकी दादी और पिता ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस को यह जवाब देना होगा कि राजीव गांधी फाउंडेशन, सोनिया गांधी द्वारा संचालित नेशनल एडवाइजरी काउंसिल, और कांग्रेस कार्यसमिति में कितने ओबीसी शामिल हैं? हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी ओबीसी समुदाय से हैं और मंत्रिमंडल में 27 मंत्री भी ओबीसी समुदाय से हैं। कल कांग्रेस के एक मंत्री ने श्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की, लेकिन कांग्रेस पार्टी से किसी ने भी उस टिप्पणी की निंदा नहीं की। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में केवल बंटवारे का सामान बिकता है। ऐसी विचारधारा वाले लोगों को सही जवाब देने की जरूरत है। भरात देश को मजबूत बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि ऐसी विचारधारा हर जगह न फैले, इसे रोकने के लिए एकमात्र उपाय है कि 20 नवंबर को महायुती को वोट देकर कांग्रेस की विचारधारा को फैलने से रोका जाए। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाकर महाराष्ट्र में महायुती की सरकार बनाने की अपील की।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन