भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हावड़ा, पश्चिम बंगाल में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के उद्घाटन सत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विचार था कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद के अध्यक्षों के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए उनका प्रशिक्षण होना चाहिए। इसी के तहत क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् की परिकल्पना की गई। भाजपा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी की संकल्पना को जमीन पर बखूबी उतारा।
*****************
आज से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद का अयोजन हो रहा है जहां पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर राज्यों के जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर परिषद् के अध्यक्ष शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कुल 134 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
*****************
पंचायतीराज संस्थान में जिला परिषद में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। जन कल्याण की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिल सके और एक भी व्यक्ति इन सुविधाओं से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है।
*****************
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी। इस दिन हम विभाजन के दर्द को याद करेंगे और भारत के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले तथा अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
*****************
र घर तिरंगा अभियान के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का आग्रह किया है। साथ ही, पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता 11 से 13 अगस्त तक बूथ स्तर तक प्रभात फेरी निकालेंगे। इसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
*****************
भाजपा, भारत सरकार के पावन कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ को भी पूरी तन्मयता से आगे बढ़ा रही है। विकसित भारत की ओर चलने का प्रण लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण के आह्वान को पूरा करते हुए हर घर से चुटकी भर मिट्टी और चावल लेकर हम गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रमों को करते हुए दिल्ली में आएंगे। इस अभियान के तहत देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' भी आयोजित की जाएगी।
*****************
'अमृत कलश यात्रा' देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।
*****************
आइये, हम सब देश के संकल्पों को पूरा करने का प्रण लें और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकास पथ पर अग्रसर बनाएं।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज ने आज शनिवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत किया और क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् को संबोधित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बैठक इस महत्वपूर्ण बैठक का वर्चुअल उद्घाटन किया और बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, और पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी श्री मंगल पांडे सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में इसमें पूर्वी क्षेत्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, अंडमान निकोबार और पूर्वोत्तर राज्यों के जिला परिषद के 134 अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विचार था कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद के अध्यक्षों के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए उनका प्रशिक्षण होना चाहिए। इसी के तहत क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् की परिकल्पना की गई। भाजपा ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी की संकल्पना को जमीन पर बखूबी उतारा। पिछले साल देश भर के सभी मेयरों की ट्रेनिंग हुई और उन्हें इससे सम्बंधित जानकारियां भी दी गईं। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जिला परिषद के सदस्यों का भी प्रशिक्षण चल रहा है। 4,951 सदस्य हैं, जिनका 30 से अधिक स्थानों पर प्रशिक्षण होना है और आज 20 स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस महीने के अंत तक सबका प्रशिक्षण हो जाएगा।
श्री नड्डा ने बताया कि इस वर्ष तीन ग्रुपों में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद के आयोजन किये जा रहे हैं। पिछले दिनों सूरजकुंड (हरियाणा) में 7-8 अगस्त तक चलने वाली क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद् में 182 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें उत्तर भारत के सारे राज्यों के जिला परिषद् के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नगर परिषद् के अध्यक्ष शामिल हुए थे। इसी तरह आज से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद का अयोजन किया जा रहा है जहां पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर राज्यों के जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर परिषद् के अध्यक्ष शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कुल 134 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद की तीसरी बैठक में पश्चिम भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत के जिला परिषद, नगर परिषद आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं ने भारत को बहुत ताकत दी है। आज भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गयी है और अति गरीबी एक प्रतिशत से कम के स्तर पर है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी नीतियों से ही संभव हुआ है। इससे गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इन सब योजनाओं के बल पर हाल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से अबत क लगभग 4 करोड़ आवास दिए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से गरीबों को लाभान्वित किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल पहुंचाया जा रहा है। स्वामित्व योजना के तहत गांव के गरीबों को स्वामित्व मिल रहा है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरी स्थान दिया गया है। स्वच्छता अभियान के तहत 11 लाख शौचालय बनाए गए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि पंचायती राज संस्थान में जिला परिषद में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। जन कल्याण की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिल सके और एक भी व्यक्ति इन सुविधाओं से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है। हमने अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘भ्रष्टाचार- क्विट इंडिया, परिवारवाद- क्विट इंडिया, तुष्टिकरण- क्विट इंडिया’ का संकल्प लिया है। हम इस संकल्प को आगे बढ़ाएंगे और देश से भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को परास्त करके रहेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी। भारत के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में सरकार ने हर साल 14 अगस्त को उनके बलिदान को याद करने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं इसकी घोषणा की थी।
श्री नड्डा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का आग्रह किया है। पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता 11 से 13 अगस्त तक बूथ स्तर तक प्रभात फेरी निकालेंगे। इसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, भारत सरकार के पावन कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ को भी पूरी तन्मयता से आगे बढ़ा रही है। विकसित भारत की ओर चलने का प्रण लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण के आह्वान को पूरा करते हुए हर घर से चुटकी भर मिट्टी और चावल लेकर हम गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रमों को करते हुए दिल्ली में आएंगे। इस अभियान के तहत देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' भी आयोजित की जाएगी। यह 'अमृत कलश यात्रा' देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। आइये, हम सब देश के संकल्पों को पूरा करने का प्रण लें और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकास पथ पर अग्रसर बनाएं।
******************
To Write Comment Please लॉगिन