भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दमन (दमन एवं दीव) में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के उद्घाटन सत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण व परिवारवाद के घुन से देश को बचाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारा दिया: भ्रष्टाचार - QUIT INDIA, तुष्टिकरण - QUIT INDIA, परिवारवाद - QUIT INDIA
*****************
हम समाज के बीच भ्रष्टाचार मुक्त भारत, तुष्टिकरण मुक्त भारत और परिवारवाद मुक्त भारत के वातावरण को निर्मित करेंगे और देश के उज्ज्वल भविष्य, आत्मनिर्भर भारत और अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
*****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पार्टी के अंदर और सम्पूर्ण देश में राजनीतिक संस्कृति बदल दी है। आज गांव में व अन्य क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक कार्यकर्ता समर्पित हैं।
*****************
ये हम सब का परम सौभाग्य है कि आज क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद में प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी हमेशा पार्टी की गतिविधियों में रुचि लेते हैं और समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
*****************
क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के सफल आयोजन को देखते हुए अब नगर परिषद्, नगर पंचायत और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन स्तर पर प्रशिक्षण एवं प्रवास कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि भाजपा से जुड़े प्रशिक्षित जन-प्रतिनिधि और अच्छे तरीके से समाज एंव देश की सेवा कर सके।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज ने आज शुक्रवार को दमन (दमन दीव और एवं दादर नगर हवेली) में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत किया और क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् को संबोधित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बैठक इस महत्वपूर्ण बैठक का वर्चुअल उद्घाटन किया और जिला पंचायत सदस्यों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव से लगभग 600 जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। विगत 15 दिनों में भाजपा की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् की यह तीसरी महत्वपूर्ण बैठक है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से जिला परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को प्रशिक्षण एवं प्रवास करने का अवसर मिला है। क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के सफल आयोजन एवं उसके सफल परिणाम को देखते हुए अब नगर परिषद्, नगर पंचायत और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कार्य करने वाले भाजपा जन-प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण एवं प्रवास के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि भाजपा से जुड़े प्रशिक्षित जन-प्रतिनिधि और अच्छे तरीके से समाज एंव देश की सेवा कर सके।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समाज एवं देश की सेवा करने के दौरान अपनी व्यस्तताओं के बावजूद हमेशा पार्टी एवं पार्टी की गतिविधियों में रूचि लेते हैं और पार्टी के लिए हमेशा उपस्थित होते हैं। वे समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन देते हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।
क्षेत्रीय जिला परिषद् के आयोजन के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा से जुड़े जिला परिषद् के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों का तीन स्थानों पर क्षेत्रीय जिला परिषद् के प्रशिक्षण एवं अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 7-8 अगस्त को हरियाणा के सूरजकुंड में उत्तर भारत के प्रदेशों के जिला परिषद् के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को मार्गदर्शन मिला था। इसके बाद 12-13 अगस्त को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देश के पूर्वी राज्य एवं पूर्वोत्तर राज्यों के जिला परिषद् के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को प्रशिक्षण मिला और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन भी मिला। क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद् का तृतीय आयोजन आज यहां मध्य भारत एवं पश्चिम भारत अर्थात मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन दीव और दादर नगर हवेली के भाजपा से जुड़े जिला परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शामिल हुए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं उनके मार्गदर्शन से जिला परिषद् अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों का सहवास एवं प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इससे भाजपा से जुड़े जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों में काम करने की नयी स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार हुआ है। क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद् के सफल आयोजन एवं उसके परिणाम के बाद अब भाजपा से जुड़े नगर परिषद्, नगर पंचायत और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष हेतु भी इसी तरह के प्रशिक्षण प्रवास कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ताकि भाजपा से जुड़े जन-प्रतिनिधि प्रशिक्षित होकर समाज एवं देश की सेवा करें और देश को विकसित बनाने में योगदान कर सके।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति सहित भाजपा की भी राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। आज भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी का काम करते हुए जन-प्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए ही देश की सेवा भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से लोग राजनीति में एक मकसद के साथ हम काम कर रहे हैं और गांव, गरीब और समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने में अपना योगदान दे रहें हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियां गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, महिला, युवा, किसान आदि सबका सशक्तिकरण किया है और उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति भी दी है। जब प्रधानमंत्री जी की नीतियां सबको सशक्त कर रही है तो भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोग, जिला परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सुनिशिचित करें कि योजना एवं कार्यक्रमों का डिलवरी लाभार्थियों तक पहुंचे। साथ ही, इन नीतियों से एक भी व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं हो।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को श्री नड्डा ने विश्वास दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में एवं उनसे प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं और आगे भी काम करेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 9 अगस्त और 15 अगस्त को आह्वान किया था कि देश को घुन की तरह खाने वाले भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से भारत को मुक्त कराए। प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया कि भ्रष्टाचार - क्विट इंडिया, परिवारवाद - क्विट इंडिया और तुष्टिकरण - क्विट इंडिया। देश के उज्जवल भविष्य, आत्मनिर्भर भारत और अमृतकाल में विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इन नारों को लेकर समाज के अंतिम पायदान पर पहुंचे और देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ माहौल बनाए।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए “मेरी माटी - मेरा देश” कार्यक्रम के तहत हर घर से एक चुटकी मिट्टी या दो दाना चावल लेकर 7500 अमृत कलश दिल्ली लेकर आएंगे। इसके अलावा हर पंचायत एवं ब्लाक में 75-75 पेड़ लगाएंगे। इस कार्यक्रम में गांवों एवं पंचायतों से पेड़ लेकर अमृत कलश के साथ दिल्ली आएंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना “अमृतवन” में उन पेड़ों का वृक्षारोपण करेंगे। मैं पार्टी के ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
******************
To Write Comment Please लॉगिन