भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा राजस्थान के संगरिया में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में राजनीति की परिभाषा और संस्कृति को बदल दी है। आज देश में जाति की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति हो रही है।
**********************
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने राजस्थान में कश्मीर की बात करने पर प्रश्न खड़े किए, लेकिन कांग्रेस यह नहीं जानती कि राजस्थान सहित पूरा देश कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानता है।
**********************
घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का कुनबा है, जिसके आधे नेता बेल पर हैं तो आधे नेता जेल में।
**********************
मोदी जी कहते हैं-“भ्रष्टाचार हटाओ” और घमंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं- “भ्रष्टाचारी बचाओ।“
**********************
मोदी सरकार ने ग्रामीण, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, महिला, युवा, किसान और आदिवासी सहित हर वर्ग की चिंता करते हुए देश का समावेशी विकास किया है।
**********************
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने राजस्थान में कश्मीर की बात करने पर प्रश्न खड़े किए लेकिन पूरा राजस्थान और समूचा देश कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानता है।
**********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि जब GYAN यानि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति को सम्मान मिलेगा, तब देश अपने आप ही विकसित हो जाएगा।
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को राजस्थान के संगरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा राजस्थान सह प्रभारी श्रीमती विजया रहाटकर, राजस्थान कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बेलान मेघवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेज गति से बदली भारत की तस्वीर को जनता के समक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन में शामिल दलों को भ्रष्टाचारी और परिवारवादी करार दिया। श्री नड्डा ने जनमानस से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीति में परिवर्तन आया है। 10 साल पहले सभी लोगों का विश्वास प्राप्त कर सरकार का गठन किया जाता था, मगर बाद में वह सरकार किसी जाति विशेष के लिए ही कार्य करती थी। ऐसी सरकारें केवल अपने परिवार, वर्ग और जाति के लिए काम करती थी। जातीय और भौगोलिक आधार पर प्रत्याशियों को चुनकर चुनाव में तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया जाता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में राजनीति की परिभाषा और संस्कृति को बदल कर रख दिया है। आज देश में जाति आधारित राजनीति को छोड़कर विकास की राजनीति की जा रही है। कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध के बाद समूचे विश्व की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई, लेकिन मोदी सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान से ऊपर की ओर बढ़ती रही। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पर राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। भारतीय जनता पार्टी जातीय जनगणना के विरोध में नहीं हैं, मगर विपक्षी दल इस पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल जाति के आधार पर जनता को बांटने का काम कर रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि जब GYAN यानि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति को सम्मान मिलेगा, तब देश अपने आप ही विकसित हो जाएगा। श्री नड्डा ने कहा कि यूपीए के समय में महंगाई 8.2 प्रतिशत हुआ करती थी, मगर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्प के कारण आज यह 4.6 प्रतिशत तक गिर गई है। प्रति व्यक्ति आय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पूंजीगत व्यय भी दुगना हो गया है। आज अन्य देश के लोग भारत में निवेश का रहे है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ऑटोमोबाइल उद्योग में तीसरे स्थान पर और इस्पात उत्पादन में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है। आज भारत में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का उत्पादन कर रहा है और दवा उत्पादन में 138 प्रतिशत की तीव्र बढ़ोतरी हुई है। दुनिया की सबसे सस्ती और किफायती दवाएं भारत में बन रही है। भारत खिलौने के उत्पादन में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश की संप्रभुता और सांस्कृतिक जागरण के लिए कार्य सम्पन्न किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि रामभक्त 500 वर्षों से राम मंदिर की लड़ाई लड़ रहे थे। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं। 1991 से भाजपा जम्मू-कश्मीर के धारा 370 को हटाने के लिए प्रयासरत थी। 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा शक्ति और गृहमंत्री श्री अमित शाह के रणनीति के कारण धारा 370 को धराशायी कर दिया गया। श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में घुस कर हमला कर देते थे, मगर यूपीए सरकार कुछ नही करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मात्र 10 दिनों के भीतर ही उरी और पुलवामा के हमलों का मुहतोड़ जवाब दिया गया। देश के जवान शहादत पर कांग्रेस ने टिप्पणी की और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के भी सबूत मांगे।
श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोविड की दो-दो वैक्सीन विकसित कर देशवासियों को 220 करोड़ टीके के डोज लगाकर भारत को कोरोना के खतरे से मुक्त कर दिया। कांग्रेसी नेता खुद टीका लगवाते थे लेकिन जनता को कोविड वैक्सीन के विरुद्ध गुमराह करते थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2300 करोड़ रुपए नहरों के नवीनीकरण के लिए दिए हैं। राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज खुलवाए गए, रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार हो रहा है, राज्य में नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ग्रामीण, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, महिला, युवा, किसान और आदिवासी भाइयों सहित हर वर्ग की चिंता करते हुए समावेशी विकास किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ जनता को नि:शुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया गया, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में पक्की सड़कें बनाई गईं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में 4 करोड़ पक्के आवास बनाए गए। मोदी की गारंटी है कि देश के हर व्यक्ति को पक्का मकान दिया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत 55 करोड़ जनता को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया गया, स्वच्छता अभियान में 12 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।आज पंचायतों का 5-5 करोड़ रुपए से विकास किया जा रहा है। जन धन योजना में 28 करोड़ महिलाओं के खाते खोले गए हैं। भाजपा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहले देश बना। यही तीव्र गति से बदलते भारत की तस्वीर है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भ्रष्टाचार हटाने के लिए संकल्पित हैं और दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन के नेता है जो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि एक-एक भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की जाएगी और आज हर भ्रष्टाचारी पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस ने कोयला, चीनी, चावल, पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड, 2जी और 3 जी सहित अनेक घोटाले किए हैं। कांग्रेस घोटाले पर घोटाले करने वाली पार्टी है। अखिलेश यादव, लालू यादव, एम के स्टालिन, ममता वनर्जी, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं ने कई घोटाले किए हैं और सब घोटालेबाज एक साथ आ गई हैं। यही घमंडिया गठबंधन की सच्चाई है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव सहित इंडी गठबंधन के कई नेता बेल पर हैं और हेमंत सोरेन, केजरीवाल, सिसोदिया और टीएमसी के मंत्री सहित कई नेता जेल में है। इंडी गठबंधन के आधे नेता बेल पर हैं और आधे जेल में हैं। इंडी गठबंधन की सभी सहयोगी पार्टियां परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं। हाल ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने राजस्थान में कश्मीर की बात करने पर प्रश्न खड़े किए लेकिन चूरू सहित पूरा राजस्थान और समूचा देश कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानता है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने जनता से स्थानीय प्रत्याशी को भरपूर समर्थन देकर पूरे देश में कमल खिलाने की अपील की।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन