Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Kushinagar, Ballia and Robertsganj (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
24-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, बलिया और रॉबर्ट्सगंज में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यूपी में भाजपा रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी।

*******************

कांग्रेस-सपा गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का गठबंधन है। इंडी गठबंधन दलित, आदिवासी और पिछड़ा विरोधी होने के साथ-साथ राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी भी है।

*******************

कांग्रेस, सपा और तृणमूल कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के घटक दल पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीन कर, उनके अधिकार छीन कर अपने चहेते वोट बैंक को देना चाहते हैं। अभी कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में शामिल कर आरक्षण देने की ममता बनर्जी की मंशा पर पानी फेरा है।

*******************

सपा-कांग्रेस और इंडी वाले सनातन से इतना नफरत करते हैं कि उन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया और वे आज तक रामलला के दर्शन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

*******************

कांग्रेस ने अंतरिक्ष, समुद्र और धरती तीनों जगह घोटाला किया। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। इनके लोगों के यहाँ से भ्रष्टाचार के करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं।

*******************

इंडी गठबंधन के नेता या तो बेल पर हैं या जेल में हैं, इन्हें केवल अपनी परिवार और भ्रष्टाचार की फिक्र हैं, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश की 140 करोड़ जनता की चिंता है।

*******************

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों के साथ जाकर खड़े हुए और उनमें से एक व्यक्ति को अपना लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया। इतना ही नहीं, देश को तोड़ने की बात कहने वाले अपने नेता को फिर से लोक सभा का टिकट भी दिया

*******************

पहले उत्तर प्रदेश की धरती को माफियाराज, महिला अत्याचार, पलायन, हत्या, फिरौती और अपहरण के लिए जाना जाता था लेकिन मोदी-योगी की सरकार में यूपी सुशासन और विकास के लिए जाना जाता है।

*******************

कांग्रेस डिजिटल इंडिया का मजाक उड़ाती थी, मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाती थी लेकिन आज भारत मोदी जी के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह बदलता भारत है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर और बलिया में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए करते हुए कांग्रेस सहित पूरे इंडी गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा और विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कुशीनगर से लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय दुबे, बलिया लोकसभा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर, रॉबर्ट्सगंज से अपना दल प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कौल, राज्यसभा सांसद श्री आरपीएन सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता यादव, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतीश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जनता का उत्साह बताया रहा है कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। यह चुनाव देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने का चुनाव है। पहले उत्तर प्रदेश की धरती को माफियाराज, महिलाओं के साथ अत्याचार, व्यापारियों के पलायन, हत्या, फिरौती और अपहरण के लिए जाना जाता था। मगर आज मोदी सरकार और श्री योगी आदित्यनाथ जी की मेहनत से माफिया को जमीन में गाढ़ दिया गया और माफियाओं के साथियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। अब प्रदेश के व्यापारी बिना किसी डर के अपने व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं, बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं। 10 वर्ष पहले लोग मानने लगे थे कि भारत में कुछ नहीं बदलगा और भारत में उदासीनता का माहौल बन गया था। मगर भाजपा सरकार में देश के साधारण लोग भी आज विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्ष के नेतृत्व में राजनीति की संस्कृति और परिभाषा बदल गई है। पहले जाति, धर्म और क्षेत्र की राजनीति होती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की राजनीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में विकसित देश भी तय नहीं कर पा रहे थे कि लोगों की जान को प्रथमिकता दी जाए या देश की अर्थव्यवस्था की अहमियत दी जाये। मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कड़ा फैसला लेते हुए देश में लॉकडाउन लगाकर देशवासियों की जान बचाई और देश को 2 महीने के भीतर कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम भी बनाया। इस देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए, टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लगे, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में जनवरी 2020 में देश का पहला कोरोना केस आने के 9 महीने के भीतर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया गया। तब अखिलेश यादव कहते थे यह मोदी टीका है, लेकिन खुद चुपचाप जाकर टीका लगवा लिया था, मगर जनता को गुमराह कर रहे थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों को 220 करोड़ डबल डोज देकर 140 करोड़ जनता को कोरोना महामारी से बचाने का कार्य किया है। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से ऊपर उठकर 5वें स्थान पर आ गई है और उत्तर प्रदेश की जनता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को यदि पुनः प्रधानमंत्री बना देगी तो भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दुनिया में दवाई के निर्यात में भारत अब दूसरे नंबर पर आ गया है। सबसे सस्ती और सबसे असरदार दवा आज भारत बना रहा है। जापान को पीछे छोड़कर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत तीसरे नंबर का उत्पादक और बाजार बन गया है। इस्पात के क्षेत्र में भारत दूसरे नंबर का देश बन गया है, कैमिकल्स में भारत का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ गया है और 97 प्रतिशत मोबाइल आज भारत में बन रहे हैं। 10 वर्ष पहले मोबाइलों पर मेड इन चाइना, ताइवान, जापान और कोरिया लिखा होता था, लेकिन आजमेड इन इंडियालिखा होता है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब जनता को राशन देने के कारण भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है और 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर गए हैं। यह बात नीति आयोग और आईएमएफ जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाएं कह रही हैं। 11 करोड़ 78 लाख किसानों के खाते में हर चौथे महीने में 2 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, इससे किसानों की तस्वीर और तकदीर बदल गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को घर दिए गए और भाजपा ने अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है। देश के लोगों के घरों का बिजली का बिल शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीदेगी ताकि यह लोगों की आमदनी का माध्यम भी बन सके। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए 5 लाख रुपए का निशुल्क बीमा दिया गया है और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के व्यक्ति को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया गया है। 10 वर्षों में 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए, गोरखपुर में एम्स बनाया गया, कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया। जब जनता सही जगह बटन दबाकर वोट करती है तो मेडिकल कॉलेज, एम्स और हाइवे मिलते हैं, लेकिन गलत जगह बटन दबता है तो माताओं-बहनों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। आज रेलवे में उत्तर प्रदेश का बजट माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 19 गुना बढ़ा दिया है। 2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है, 2 लाख गांव में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किए गए हैं। कांग्रेस भारत की डिजिटल क्षमताओं को कमजोर मानती थी और कहती थी कि गांव में इंटरनेट क्या करेगा? लेकिन आज स्थिति बदल गई है और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब सब्जी बेचने वाला व्यक्ति भी डिजिटल भुगतान का उपयोग कर रहा है। यह बदलता भारत है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि एक समय था जब इंडी गठबंधन के घटक दलों की भ्रष्टाचारी सरकारें देश पर शासन कर रही थीं। हर दिन भ्रष्टाचार होता था। कांग्रेस ने कोयला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, 3-जी, 2-जी, कॉमनवेल्थ घोटाला, अगस्तावेस्टलैंड घोटाला और पनडुब्बी घोटाला किया। कांग्रेस ने अंतरिक्ष, समुद्र और धरती तीनों जगह घोटाला किया और आज ये सारे भ्रष्टाचारी एक साथ हो गए हैं। अखिलेश ने गोमती रिवर फ्रंट, लैपटॉप, अनाज घोटाला किया। लालू यादव ने चारा घोटाला किया, जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया। ममता बनर्जी के लोगों ने शिक्षक घोटाला किया, टीमसी के मंत्री के घर से करोड़ों रुपए निकले, डीएमके के नेताओं ने बालू घोटाला, के कविता ने शराब घोटाला, अरविंद केजरीवाल ने भी शराब घोटाला किया। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ लेकिन इंडी गठबंधन कहता है भ्रष्टाचार बचाओ। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव, पी चिदंबरम, संजय सिंह और टीएमसी के नेता बेल पर हैं। मनीष सिसोदिया, के कविता, आजम खान जेल में हैं। इंडी गठबंधन के नेता या तो बेल पर हैं या जेल में हैं। इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवादी हैं। परिवारवादी पार्टी से तात्पर्य है कि अगर बाप अध्यक्ष है तो बेटा पार्लियामेंट्री बोर्ड का सेक्रेटरी। परिवारवादी पार्टी का मतलब स्वयं परिवार ही पूरी पार्टी में “Decisive and Executive” पॉलीसीज का निर्णय करना है। मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव की चिंता की, अखिलेश यादव डिम्पल की चिंता कर रहे हैं, लालू यादव तेजस्वी की चिंता करते हैं, ममता अपने भतीजे की चिंता करती हैं, शरद पवार सुप्रिया सुले की और उद्धव ठाकरे आदित्य की चिंता कर रहे हैं। इन्हें देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है लेकिन आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश की 140 करोड़ जनता की चिंता है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने बनारस और लखनऊ में हुए धमाकों के आरोपी आतंकवादी को छोड़ने का कार्य किया था, ये स्पष्ट है कि ये आतंकवादी और देशद्रोहियों के दोस्त है। एक तरफ विपक्ष है जो धर्म के आधार पर योजनाओ का निर्धारण करता है और एक तरफ आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी है जिन्होंने पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आयुष्मान भारत योजना, पीएम उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं में बिना किसी भेदभाव के सबको बराबर लाभ दिया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन दलित, आदिवासी और पिछड़ा विरोधी है। यह लोग दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालकर तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहते हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान को लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने उसे कभी पढ़ा नहीं है। बाबा साहेब अंबेडकर ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। कांग्रेस की सरकार ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में 4 बार और कर्नाटक में 2 बार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का प्रयास किया है। बंगाल में ममता बनर्जी ने 2010 के बाद विशेष वर्ग को जो आरक्षण दिया था, कलकत्ता हाई कोर्ट ने उसे निरस्त कर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि उनके रहते दलित, आदिवासी और पिछड़ो के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। इंडी गठबंधन राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी भी है। कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में हलफ़नामा दिया था कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है और राम काल्पनिक हैं। राम का कोई ऐतिहासिक या वैज्ञानिक आधार नहीं है। इसलिए वह अब तक रामलला के दर्शन करने की हिम्मत नही जुटा पाईं हैं। इंडी गठबंधन के नेता उदयनिधि स्टालिन और राजा ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी इसपर चुप्पी साधे बैठे रहे। जेएनयू में राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी के समर्थन में नारे लगाए गए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी नारे लगाने वालों के साथ जाकर खड़े हो गए थे। कांग्रेस ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वाले एक व्यक्ति को अपना लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया है। यह चुनाव डो खेमों में बंटा हुआ है, एक ओर राष्ट्रवादी ताकत है जो देश को आगे ले जाना चाहते हैं और दूसरी ओर वह लोग हैं जो समाज को खंडितकर राष्ट्र को पीछे ले जाना चाहते हैं। श्री नड्डा ने भाजपा और एनडीए के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने और फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन