Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public rallies in Jahanabad, Arrah & Bihar sharif (Bihar)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-05-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के जहानाबाद, आरा और बिहारशरीफ में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए 400 सीटों के साथ देश में सरकार बनाएगी।

**********************

RJD का मतलब है” R फॉर रिश्वत खोरी और राष्ट्र विरोधी, “J” फॉर जंगल राज, “D” फॉर दलदल लालू यादव पहले कहते थे क्यों चाहिए सड़क? अगर सड़क बन जाएगी तो पुलिस जाएगी।

**********************

घमंडिया गठबंधन पिछड़े, दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यकों को देना चाहता है।

**********************

इंडी गठबंधन राम विरोधी है, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी है। राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों और देश को तोड़ने की बात करने वालों को कांग्रेस ने लोक सभा का टिकट दिया है।

**********************

इंदिरा गाँधी के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेपी आंदोलन में शरीक होने वाले लालू यादव स्वयं आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए हैं। इंडी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी बिहार और देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं, लेकिन आरजेडी बिहार को जंगल राज की ओर ले जाना चाहती है।

**********************

झारखंड में कांग्रेस नेता के घर से 360 करोड़ रुपए जब्त किए गए, इसे गिनने के लिए नोटों को गिनने वाली 18  मशीनें लगानी पड़ी। कांग्रेस के एक और नेता के पीए के नौकर के घर से 29 करोड़ रुपए बरामद किए गए, यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। 

**********************

 इंडी गठबंधन के नेता सनातन धर्म को गली देते है लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस पर चुप्पी साधे रहते हैं। जहां राष्ट्र विरोधी काम होगा, वहां घमंडिया गठबंधन खड़ा होगा।

**********************

मजबूर सरकार पाकिस्तान के हमले का जवाब डोसियर से भेजती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली मजबूत एनडीए सरकार हमले का जवाब, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से देती है।

**********************

10 वर्ष पहले देश में जाति, धर्म, क्षेत्र और वोटबैंक की राजनीति हुआ करती थी, फूट डालो राज करो की नीति अपनाई जाती थी, मगर मोदी जी के नेतृत्व में आज विकासवाद और रिपोर्टकार्ड की राजनीति होती है।

**********************

मोदी सरकार देश और बिहार विकास की नई कहानी लिख रही है। भाजपा सरकार ने बिहार का ग्रांट इन एड को तीन गुना बढ़ाया, बोध गया में आईआईएम, पटना में आईआईटी और बिहार में 8 मेडिकल कॉलेज बनाए, रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ाया और लगभग 900 करोड़ की लागत से 99 स्टेशन अमृत स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को बिहार के जहानाबाद, आरा और बिहारशरीफ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बिहार के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री व आरा से लोकसभा प्रत्याशी श्री आर के सिंह, जहानाबाद से लोकसभा प्रत्याशी श्री चंदरेश्वर प्रसाद चंद्रवंदशी, बिहारशरीफ से प्रत्याशी श्री कौशलेन्द्र कुमार, बिहार सरकार में मंत्री श्री श्रवण कुमार, सैयद शहनवाज हुसैन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 6 चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है और 6 चरणों में ही भाजपा 300 के पार पहुँच चुकी है। 7वें चरण के चुनाव के बाद एनडीए 400 के लक्ष्य को पार करने जा रहा है। यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। जनता ने 2014 के पहले देश की अपंग, कमजोर और मजबूर सरकार के कार्य को देखा है। मजबूत और मजबूर सरकार का अंतर बहुत स्पष्ट है। मजबूर सरकार पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के जवाब में डोसियर भेजा करती थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली मजबूत एनडीए सरकार ने उरी और पुलवामा हमले का जवाब, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को घर में घुसकर दिया। मजबूर सरकार कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से दिल्ली में वार्ता और समझौता करती थी, मगर मजबूत सरकार कश्मीर की धारा 370 को धराशायी कर देती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कश्मीर को भारत की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है, इसलिए आज कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हो रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश में जाति, धर्म, क्षेत्र और वोटबैंक की राजनीति हुआ करती थी और फूट डालो राज करो की नीति अपनाई जाती थी। मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीति की परिभाषा, संस्कृति और तरीका बदल गया है और आज भारत में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे देश को बताया कि एनडीए का मतलब है, जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी दिया है। कोरोना महामारी के दौरान विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाएं भी डगमगा गई थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़कर 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई और आगामी 3 वर्षों के भीतर मोदी सरकार के प्रयासों से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए, टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दवा उत्पादन में दूसरे स्थान पर आ गया है। आज दुनिया में भारत में दवाइयों के निर्यात 126% की बढ़ौतरी हुई है, दुनिया की सबसे सस्ती और असरदार दवाईयां आज भारत में बन रही है। पेट्रोकेमिकल के निर्यात में 106% बढ़ गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इस्पात के क्षेत्र में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। 10 वर्षों पहले तक मोबाईल फोन चीन और ताइवान में निर्मित होते थे। लेकिन आज ज्यादातर मोबाईल भारत में बन रहे हैं और उनपर मेड इन इंडिया लिखा होता है। यह भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी नीतियों ने देश के गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, युवा और किसानों को सशक्त बनाया है। मोदी सरकार देश की 80 करोड़ जनता को 5 किलो अनाज मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। जिसके कारण भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं और देश की अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। नीति आयोग और आईएमएफ ने भी इस बात को स्वीकारा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर चौथे महीने 2000 रुपए मिल रहे है। जिसमें बिहार में 80 लाख किसान शामिल है। मोदी जी ने किसानों की तस्वीर बदलने के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाला है। पहले इंदिरा आवास में एक पंचायत में सिर्फ दो आवास मिलते थे। आज मोदी जी के नेतृत्व में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले हैं, जिसमें 40 लाख पक्के घर बिहार में बनाए गए हैं। आने वाले समय में गैस को सिलिन्डर के बजाय पाइप्लाइन से पहुंचाने की व्यवस्थाएं की जा रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों के घरों का बिजली का बिल शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीदेगी ताकि यह लोगों की आमदनी का माध्यम भी बन सके। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों, लगभग 50 करोड़ लोगों को गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए 5 लाख रुपए का निशुल्क बीमा दिया गया है। अब तक गरीबों के इलाज के लिए सरकार 365 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के व्यक्ति को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। भाजपा सरकार ने बिहार का ग्रांट इन एड को तीन गुना बढ़ा दिया है। मोदी सरकार ने बिहार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2,607 करोड़ रुपए दिए है। भोजपुर-बक्सर फोरलेन रोड 48 किलोमीटर हाईवे के लिए 1,728 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 200 मेगावाट आरा पावर ग्रिड से ट्रांसफार्मर और बिजली की सुविधा को और बेहतर किया जा रहा है। आज बोध गया में आईआईएम, पटना में आईआईटी और बिहार में 8 मेडिकल कॉलेज बन गए हैं। बिहार में 3500 किमी का राष्ट्रीय राजमार्ग बन गया है। लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के नए पुल बनाने में खर्च किए जा रहे हैं, रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा दिया गया है, लगभग 900 करोड़ की लागत से 99 स्टेशन अमृत स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में एयरपोर्ट और रेलवे में अंतर स्पष्ट नहीं होगा। जहानाबाद में नवोदय विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की नई कहानी लिख रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आरजेडी की सरकार ने बिहार में 15 सालों तक राज किया, वो आज बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहती है। लालटेन युग में खेत में झंडा गाड़ कर जमीन कब्जा कर लिया जाता था। आरजेडी के नेता मटन और मछली खाना सिखा रहे हैं, वह भी जमीन पर नहीं हवा में। लालू यादव पहले कहते थे क्यों चाहिए सड़क अगर सड़क बन जाएगी तो पुलिस जाएगी। तेजस्वी यादव कहते हैं 10 लाख नौकरी देंगे, मगर उन्हें पहले पिता के कारनामे का पश्चाताप करना चाहिए। लालू यादव को अपनी जाति की भी चिंता नहीं है, उन्होंने केवल अपने परिवार के लिए काम किया है। आजेडी का मतलब हैआर फॉर रिश्वत खोरी और राष्ट्र विरोधी, जे फॉर जंगल राज, डी फॉर दलदल झारखंड कांग्रेस के एक नेता के घर से 360 करोड़ रुपए जब्त किए गए, जिसे गिनने के लिए 18 नोटों को गिनने वाली मशीन लगानी पड़ी। झारखंड कांग्रेस नेता के पीए के नौकर के घर से 29 करोड़ मिले, यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं लेकिन ये जंगल राज की ओर ले जाना चाहते हैं। मीसा कानून के तहत जेल गए लालू यादव ने अपनी बेटी का नाम मीसा रख दिया था, जयप्रकाश नारायण के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले लालू यादव भ्रष्टाचार में डूब गए। नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया, चारा घोटाला किया और बिहार में जंगल राज जैसी स्तिथि बना दी थी। बिहार में 2003 में आरजेडी नेतेल पिलावन, लठिया भाजन रैलीकी थी, बिहार के लोगों को डराया गया था। बिहार में शिक्षा की स्तिथि बुरी हो गई थी। घमंडिया गठबंधन एक ही कारण से बना है, इनके सभी घटक दल अपने परिवार को बचाने में लगे हैं। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कह दिया है कि एक भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं। माननीय प्रधानमंत्री जी कहते हैं भ्रष्टाचार मिटाओ, घमंडिया गठबंधन कहता है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेस पार्टी ने कोयला, चीनी, चावल घोटाला, पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड, 2-जी, 3-जी घोटाला किया। लालू यादव ने चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया। ममता बनर्जी ने शिक्षक घोटाला किया, टीएमसी के मंत्रियों के घर से नोट निकले, झारखंड के मंत्री के घर करोड़ों रुपए मिले, यह सब भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। अरविन्द केजरीवाल और के कविता ने शराब घोटाला किया। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, संजय सिंह, पी चंदबरम बेल पर हैं। मनीष सिसोदिया, सतेन्द्र जैन, डीएमके के नेता जेल में हैं। इंडी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं, या बेल पर हैं। घमंडिया गठबंधन राम विरोधी है, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी है। सोनिया गांधी ने एफिडेविट लिख कर दिया है कोर्ट में राम काल्पनिक है और उनका इतिहास में कोई आधार नहीं है। कपिल सिब्बल ने बोला था राम जन्मभूमि का फैसला लटकाओ नहीं तो भाजपा वालो को फायदा होगा। इंडी गठबंधन के नेता सनातन धर्म को गली देते है, लेकिन राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस पर चुप रहते है। जहां राष्ट्र विरोधी काम होगा वहां इंडी गठबंधन खड़ा होगा। राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालो को कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट दिया है। लालू यादव बिहार में माले को खाद-पानी देने का काम कर रहे हैं।

 

श्री ने कहा कि 10 साल पहले 18 हजार गाँव में बिजली नहीं थी और ढाई करोड़ लोगों बिना बिजली के रहते थे। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व हर गाँव बिजली पहुंची है। पिछले 10 साल में 55 हजार किलोमीटर सड़क बनी है और 26 हजार किलोमीटर के नए रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है। डिजिटल इंडिया के माध्यम से आज 2 लाख पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया गया है। भाजपा के नीतियों के कारण आज 2 लाख गाँव में कॉमन सर्विस सेंटर खुल गया है। कांग्रेसी कहते थे भारत तो अनपढ़ है भारत में डिजिटल क्या मदद करेगा, लेकिन आज भारत में सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल लेन-देन कर रहा है।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन पिछड़े, दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यकों को देना चाहता है। संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा, लेकिन ये लोग पिछले दरवाजे से आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। जब तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं तब तक पिछड़े, दलित और आदिवासी भाई-बहनों के आरक्षण पर कोई डाका नहीं डाल सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन