भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक के हरोहल्ली एवं मगाडी (रामनगर) में आयोजित विशाल रोड शो में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कर्नाटक में जनता का अपार समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद और समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत से डबल इंजन वाली सरकार बनाने जा रही है।
******************
कांग्रेस की मति मारी गई है। पहले कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा और अब कांग्रेस करोड़ों लोगों के आराध्य बजरंगबली का अनादर कर रही है। कर्नाटक की जनता कांग्रेस को कभी भी माफ़ नहीं करेगी।
******************
कांग्रेस की सरकार में पीएफआई जैसे संगठन मजबूत हुए जबकि मोदी जी की सरकार में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, महिला एवं युवा सशक्त हुए हैं। कर्नाटक की जनता कांग्रेस को एक और मौक़ा देने के पक्ष में बिलकुल भी नहीं है।
******************
कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस कभी अपने घोषणापत्र में किये गए वादे को पूरा नहीं करती, वो तो जनता का वोट हड़पने के लिए लोक-लुभावन झूठे वादे करती है। कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, उसकी कोई वैचारिक पृष्ठ भूमि नहीं है।
******************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का एजेंडा सेट कर दिया है और वह एजेंडा है विकास और गरीब कल्याण का एजेंडा जबकि कांग्रेस का एजेंडा है वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का एजेंडा।
******************
एक दिन पहले ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो आया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह पीएफआई पर बैन लगाएगी। अरे भाई, पीएफआई पर बैन तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगा दिया है तो आप क्या करेंगे?
******************
जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री थे, तब तो पीएफआई पर लगे लगभग 175 केस को हटा लिया गया था। साथ ही, सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के कई एक्टिविस्टों को भी छोड़ा था। भारजीय जनता पार्टी ने एजेंडा सेट कर दिया तो कांग्रेस कह रही है पीएफआई पर बैन लगाएंगे।
******************
कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन से गुजर रही है। पीएफआई का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पार्टी को और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कर्नाटक और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
******************
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जबकि भाजपा ने इस असंवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में वृद्धि की। अब सिद्धारमैया कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर मुसलमानों को फिर से 4 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
******************
यदि कांग्रेस मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देगी तो फिर वह एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज को मिले आरक्षण में ही कटौती करेगी और भाजपा ऐसा कदापि होने नहीं देगी।
******************
कांग्रेस पार्टी ने लगातार हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कहा है। राहुल गाँधी से लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक, कांग्रेस नेता लगातार मोदी जी का अपमान कर रहे हैं। यही कांग्रेस का संस्कार है। भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती।
******************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है देश को मजबूत करना जबकि कांग्रेस पार्टी का काम है समाज को बांटना। हम विकास की बात करते हैं, वे देश को तोड़ने वालों के साथ खड़े होते हैं।
******************
कर्नाटक में जब भी कांग्रेस की सरकार आई, विकास पर ब्रेक लगा लेकिन जब-जब भाजपा की सरकार आई, विकास डबल स्पीड से आगे बढ़ा। भाजपा सरकार आती है तो कर्नाटक के विकास पर लगे ब्रेक को हटाती है।
******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को कर्नाटक के हरोहल्ली एवं मगाडी (रामनगर) में मेगा रोड शो किया और कर्नाटक की जनता से तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा करने वाली कांग्रेस पार्टी को इस बार के विधान सभा चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से करारा सबक सिखाने का आह्वान किया। रोड शो में विशाल जनसैलाब उमड़ा था। चारों ओर भाजपा के झंडे लहरा रहे थे और जय श्री राम तथा जय बजरंगबली के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था।
रोड शो के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है। पहले कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा और अब कांग्रेस करोड़ों लोगों के आराध्य बजरंगबली का अनादर कर रही है। कर्नाटक की जनता कांग्रेस को कभी भी माफ़ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है देश को मजबूत करना जबकि कांग्रेस पार्टी का काम है समाज को बांटना। हम विकास की बात करते हैं, वे देश को तोड़ने वालों के साथ खड़े होते हैं। कांग्रेस के मन में न संविधान के प्रति आदर है, न किसी और संवैधानिक संस्था के प्रति सम्मान है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में जब भी कांग्रेस की सरकार आई, कर्नाटक के विकास पर ब्रेक लगा लेकिन जब-जब भाजपा की सरकार आई, तब-तब विकास डबल स्पीड से आगे बढ़ा। भाजपा सरकार आती है तो कर्नाटक के विकास पर लगे ब्रेक को हटाती है। यही कारण है कि कांग्रेस आज विकास की दृष्टि से हर क्षेत्र में ऊँची छलांग लगा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जबकि भाजपा सरकार ने धर्म आधारित असंवैधानिक आरक्षण को ख़त्म कर एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज के आरक्षण में वृद्धि की। अब सिद्धारमैया कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से धर्म आधारित आरक्षण को बहाल करेंगे और मुसलमानों को फिर से 4 प्रतिशत आरक्षण देंगे। यदि कांग्रेस मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देगी तो फिर वह एससी, एसटी, लिंगायत और वोक्कालिगा समाज को मिले आरक्षण में ही कटौती करेगी और भाजपा ऐसा कदापि होने नहीं देगी।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक दिन पहले ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो आया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह पीएफआई पर बैन लगाएगी। अरे भाई, पीएफआई पर बैन तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगा दिया है तो आप क्या करेंगे? जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री थे, तब तो पीएफआई पर लगे लगभग 175 केस को हटा लिया गया था। साथ ही, सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के कई एक्टिविस्टों को भी छोड़ा था। भारजीय जनता पार्टी ने एजेंडा सेट कर दिया तो कांग्रेस कह रही है पीएफआई पर बैन लगाएंगे। पीएफआई का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पार्टी को और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कर्नाटक और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के दांत खाने के कुछ और हैं और दिखाने के कुछ और। कांग्रेस की सरकार में पीएफआई जैसे संगठन मजबूत हुए जबकि मोदी जी की सरकार में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, महिला एवं युवा सशक्त हुए हैं। कर्नाटक की जनता कांग्रेस को एक और मौक़ा देने के पक्ष में बिलकुल भी नहीं है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस कभी अपने घोषणापत्र में किये गए वादे को पूरा नहीं करती, वो तो जनता का वोट हड़पने के लिए लोक-लुभावन झूठे वादे करती है। कांग्रेस ने राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया। कांग्रेस ने किसानों का पूरा ऋण माफ़ करने का वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं किया। महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा कांग्रेस ने किया था लेकिन कांग्रेस शासित राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हो रहे हैं। ऐसी कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कमेंट करने से क्या मतलब है! कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, उसकी कोई वैचारिक पृष्ठ भूमि नहीं है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का एजेंडा सेट कर दिया है और वह एजेंडा है विकास और गरीब कल्याण का एजेंडा जबकि कांग्रेस का एजेंडा है वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का एजेंडा। कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन से गुजर रही है। कांग्रेस पार्टी ने लगातार हमारे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कहा है। राहुल गाँधी से लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक, कांग्रेस नेता लगातार मोदी जी का अपमान कर रहे हैं। यही कांग्रेस का संस्कार है। भाजपा इस तरह की राजनीति नहीं करती।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी, किसान विरोधी है। प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की तो कांग्रेस-जेडीएस की सरकार ने कर्नाटक से केवल 17 लाख किसानों के नाम भेजे लेकिन जब कर्नाटक में भाजपा की सरकार आई तो राज्य के लगभग 54 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हुआ। किसानों का नाम देने में भी कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने गड़बड़ी की। कर्नाटक में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके एकाउंट में दी जा रही है। इसी तरह कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार जब कर्नाटक में आई तो आयुष्मान भारत योजना पर राज्य में ब्रेक लग गया जबकि आज कर्नाटक के लगभग 65 लाख गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज कर्नाटक के तुमकुरु में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री तुमकुरु में लग रही है। कर्नाटक में एयरक्राफ्ट्स बन रहे हैं। मैसूरु से चेन्नई वंदे भारत ट्रेन चल रही है। नादप्रभु कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल बना है। नया आईआईटी बन रहा है। आज एफडीआई, कर्नाटक इनोवेशन, स्टार्ट-अप और ईज आफ डूइंग बिजनेस में देश के अन्य राज्यों से कहीं आगे है। अपर भद्रा, अपर कृष्णा जैसे प्रोजेक्ट्स को हजारों करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में लगभग 63 प्रतिशत राशि की वृद्धि की। रायता बंधु अभियान के तहत कर्नाटक के लगभग 11 लाख बच्चों को लाभ मिलेगा। कर्नाटक में लगभग 4 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिल रहा है, 40 लाख घरों में नल से जल पहुंचा है, लगभग 27 लाख इज्जत घर बनाए गए, लगभग 37.5 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए और पीएम आवास योजना के तहत लगभग 9 लाख घर बने। कर्नाटक में जनता का अपार समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद और समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत से डबल इंजन वाली सरकार बनाने जा रही है।
****************
To Write Comment Please लॉगिन