Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing "Meri Maati Mera Desh" campaign and "Amrit Kalash Sankalan" in Pune (Maharashtra)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-09-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित अमृत कलश संकलन औरमेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मेरी माटी, मेरा देशराष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं। 7500 ब्लॉक्स और 500 नगरपालिकाओं से 8,000 से अधिक अमृत कलश दिल्ली पहुंचेंगे और वहां अमृत वाटिका बनेगी। आइये, हम सब मिल कर इसे सफल बनाएं औरविकसित भारतके लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से काम करें।

********************

मेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम को पर्यावरण से भी जोड़ा गया है। हर गाँव, हर ब्लॉक, हर जिले में 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। हर जिले में 75 सरोवर बन रहे हैं। हर गाँव में शहीदों का सम्मान किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता से सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण के यज्ञ से जुड़ सके।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम यह लक्ष्य लेकर निकले हैं कि 2047 में जब देश आजादी की सौवीं वर्षगाँठ मना रहा होगा, तब भारतविकसित भारतहोगा। हमारा हर क्षण, हर पल, हर मिनट देश को विकसित बनाने में लगना चाहिए।

********************

कुछ दिन पहले ही भारत ने चाँद के साउथ पोल पर चंद्रयान - III को उतारकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना।

********************

G20 तो इसके सदस्य देशों में हर साल कहीं कहीं होता ही रहता है लेकिन कभी भी G20 बैठकों की इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी भारत में हुई G20 बैठकों की चर्चा हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे देश के जन-जन का G20 बना दिया। पूरी दुनिया में आज भी इसकी चर्चा और सराहना हो रही है।

********************

भारत मंडपम में G20 के शिखर सम्मेलन में केवल सर्वसम्मति से दिल्ली डेक्लेरेशन पास हुआ, बल्कि अफ्रीकन यूनियन G20 का स्थायी सदस्य भी बना। यह हमारी समावेशी और दूरदर्शी कूटनीति का परिचायक था।

********************

कुछ दिन पहले ही संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्यापक सहमति से पारित किया है। यह विधेयक 27 सालों से लंबित था। इस विधेयक का पारित होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। इस विधेयक का पारित होना यह भी बताता है कि हमारा लोकतंत्र कितना परिपक्व हो रहा है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज से 9 साल पहले भारत अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर है। कुछ ही समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे।

********************

आजकलवैक्सीन वॉरमूवी की बड़ी चर्चा है। पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन कोरोना का विश्वस्तरीय स्वदेशी टीका केवल 9 महीने में ही बन कर तैयार हो गया। इतना ही नहीं,  220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर्ड भी किये गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी सोच के बल पर ही हमें कोरोना को परास्त करने में कामयाबी मिली।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को पुणे के लाहुजी उस्ताद मेमोरियल पुणे में अमृत कलश संकलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, तत्पश्चात उन्होंने कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (CoEP), पुणे मेंमेरी माटी, मेरा देशके संबंध में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने यहाँ अमृत वाटिका का उद्घाटन भी किया और पौधारोपण भी किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज एक दिवसीय प्रवास पर मुंबई एवं पुणे में हैं। आज उन्होंने सर्वप्रथम लालबागचा राजा गणपति के दर्शन और पूजन-अर्चन किये। इसके पश्चात उन्होंने केशवजी नाइक चॉल गणेशोत्सव मंडल और बांद्रा वेस्ट पब्लिक गणेशोत्सव मंडल में स्थापित गणपति के दर्शन किये और पूजन-अर्चन किया। श्री नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस के घर गए और वहां स्थापित गणपति के दर्शन एवं पूजन-अर्चन किये।मेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रकांत दादा पाटिल भी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने देशवासियों को गणपति पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (CoEP) मेंमेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम में भाग लेकर मैं आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। आज यहाँ 22 विश्वविद्यालयों से वाइस चांसलर, फैकल्टी, डीन, प्रोफ़ेसर, छात्र और वालंटियर्स यहाँ एकत्रित हुए हैं। वे अपने-अपने कैंपस एवं घरों से यहाँ मिट्टी और पौधा लेकर आये हैं जिससे यहाँ अमृत वाटिका बनाई गई है।मेरी माटी, मेरा देशराष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रति जनजागरण का कार्यक्रम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं। हर घर, हर गाँव, हर नगर पालिका से मिट्टी आना, हर जिले और हर पंचायत में 75 पेड़ लगाना, शहीदों का सम्मान करना, उनके सम्मान में हर गाँव में पट्टिका लगाना, अमृत वाटिका बनाना - ये एक ऐसा कार्यक्रम है जो सीधे देशभक्ति की भावना से लोगों को जोड़ता है। यह कार्यक्रम जिले से राज्य स्तर तक पहुंचेगा और फिर केंद्र में दिल्ली तक पहुंचेगा। हर गाँव में पौधारोपण का भी कार्यक्रम हुआ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किमेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम को पर्यावरण से भी जोड़ा गया है। हर गाँव, हर ब्लॉक, हर जिले में 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। हर जिले में 75 सरोवर बन रहे हैं। आज हम सबके बीच वीरांगना साधना जी देशभक्ति से ओतप्रोत भाव के साथ उपस्थित हैं। कुछ दिन पहले ही उन पर दुखों का पहाड़ टूटा था। हम सब ऐसी वीरांगनाओं को नमन करते हैं। हमारा प्रयास है कि किसी भी गाँव में कोई भी शहीद छूटें, उनका उचित सम्मान हो चाहे उन्होंने सेना में रहते हुए देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दिया हो या पैरामिलिट्री में रहते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया हो या पुलिस में रहते हुए समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हो। हर गाँव में शहीदों का सम्मान किया जा रहा है, उनके सम्मान में पट्टिका लगाई जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता से सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण के यज्ञ से जुड़े। 7500 ब्लॉक्स और 500 नगरपालिकाओं से 8,000 से अधिक अमृत कलश दिल्ली पहुंचेंगे और वहां अमृत वाटिका बनेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हम अमृत वर्ष से निकल कर अमृत काल में पहुंचे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम यह लक्ष्य लेकर निकले हैं कि 2047 में जब देश आजादी की सौवीं वर्षगाँठ मना रहा होगा, तब भारतविकसित भारतहोगा। आप सब सौभाग्यशाली हैं कि आपविकासशील से विकसितभारत के साक्षी बनेंगे। हमारा हर क्षण, हर पल, हर मिनट देश को विकसित बनाने में लगना चाहिए।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत के चंद्रयान - III मिशन की सराहना करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही भारत ने चाँद के साउथ पोल पर चंद्रयान - III को उतारकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो लीडरशिप सपोर्ट और वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है, उससे भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में काफी सफलता अर्जित हुई है। हमें याद है कि जब चंद्रयान - II की चंद्रमा पर हार्ड लैंडिंग हुई थी, तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने वैज्ञानिकों की किस तरह हौसला-अफजाई की थी। उनके सपोर्ट ने हमारे वैज्ञानिकों ने इतिहास रच दिया।

 

भारत में G20 के सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि G20 तो इसके सदस्य देशों में हर साल कहीं कहीं होता ही रहता है लेकिन कभी भी G20 बैठकों की इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी भारत में हुई G20 बैठकों की चर्चा हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे देश के जन-जन का G20 बना दिया। पूरी दुनिया में आज भी इसकी चर्चा और सराहना हो रही है। देश के लगभग 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकें हुई। भारत मंडपम में G20 के शिखर सम्मेलन में केवल सर्वसम्मति से दिल्ली डेक्लेरेशन पास हुआ, बल्कि अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य भी बनाया गया। यह हमारी समावेशी और दूरदर्शी कूटनीति का परिचायक था। यूक्रेन युद्ध एवं कुछ सदस्य देशों के बीच वैचारिक द्वंद्व के बावजूद सर्वानुमति और सर्व-सहमति से प्रस्ताव का पारित होना बताता है कि यह बैठक कितनी सफल रही।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्यापक सहमति से पारित किया है। यह विधेयक 27 सालों से लंबित था। इस विधेयक का पारित होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। आज कई रिसर्च में यह सिद्ध हो चुका है कि महिलाओं का फाइनेंशियल मैनेजमेंट और निर्णय लेने की क्षमता काफी बेहतर है। इस विधेयक का पारित होना यह भी बताता है कि हमारा लोकतंत्र कितना परिपक्व हो रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज से 9 साल पहले भारत अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर है। कुछ ही समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। आज भारत दुनिया का तीसरा ऑटोमोबाइल मार्केट है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है। पहले भारत की आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल इम्पोर्ट होता था जबकि आज लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहा है। आज एप्पल का उत्पादन भी भारत में हो रहा है। टॉय सेक्टर में भी भारत आज काफी आगे निकल चुका है। वैक्सीन वॉर मूवी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी सोच के कारण हमें कोरोना को परास्त करने में कामयाबी मिली। पहले किसी भी बीमारी का टीका देश में आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन कोरोना का विश्वस्तरीय स्वदेशी टीका केवल 9 महीने में ही बन कर तैयार हो गया। इतना ही नहीं,  220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर्ड भी किये गए।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमेंमेरी माटी, मेरा देशकार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है। आइये, हम सब मिल कर इसे सफल बनाएं औरविकसित भारतके लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से काम करें।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन