Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Sanjukt Morcha Sammelan in Kolkata (West Bengal)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
13-08-2023

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित पार्टी के मोर्चा संजुक्त सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

ममता दीदी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के सबूत मांगती हैं। ममता दीदी, आपके पार्थो जी, शांतनु बनर्जी और माणिक भट्टाचार्य क्यों जेल में बंद हैं? आपके करीबी अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी जेल में क्यों हैं? वह दिन दूर नहीं, जब दीदी की कैबिनेट बैठक जेल में होगी।

****************

पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार में कोयला घोटाला, शारदा घोटाला, रोज वैली घोटाला, टीचर भर्ती घोटाला, गौ-तस्करी घोटाला, पीएम आवास में घोटाला, अम्फान राहत घोटाला हुआ कि नहीं? घोटाला मायने टीएमसी का घोटाला और, दीदी सबूत मांग रही हैं।

****************

ममता दीदी दुनिया को डेमोक्रेसी की सीख देती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या उन्हें दिखाई नहीं देती। विधानसभा चुनाव, पिछले पंचायत चुनाव और इस बार के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा इस बात का सबूत है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र ख़त्म हो चुका है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

****************

पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं लेकिन महिलायें ही सुरक्षित नहीं हैं। ममता दीदी, चुनाव दर चुनाव पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सीटें और हमारा वोट प्रतिशत, दोनों बढ़ रहा है। आप हमें जितना दबाने की कोशिश करोगी, हम उतना ही और आगे बढ़ेंगे।

****************

भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से पश्चिम बंगाल के लोगों की आवाज बन कर उनकी लड़ाई जारी रखेगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार चल पड़ी है, कमल खिल कर रहेगा।

****************

पिछले 75 सालों से यहाँ कांग्रेस, उसके बाद वाम दल और उसके बाद ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद करके रख दिया है। इन लोगों ने पश्चिम बंगाल को पीछे ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल अँधेरे में चला गया है।

****************

परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार ने देश को और पश्चिम बंगाल को खोखला कर दिया है। परिवारवाद की राजनीति देश को घुन की तरह खा रही है। इन पार्टियों ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज को बांटने की राजनीति की गई।

****************

हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार - क्विट इंडिया, परिवारवाद - क्विट इंडिया और तुष्टिकरण - क्विट इंडिया का आह्वान किया है। हमें लोकतंत्र के इन तीनों नासूरों से मुक्ति पानी है।

****************

कल 14 अगस्त को पूरा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। आजादी के लिए जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहुति दी और जिन लोगों और परिवारों ने विभाजन की त्रासदी झेली, उनको हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के दिन याद करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

****************

देश में आज से लेकर 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है। हर घर में तिरंगा लहराना है और तिरंगे की आन-बाण-शान के लिए हमें पूरी ताकत लगा देनी है।

****************

भारतीय जनता पार्टी ‘मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। हमें इस कार्यक्रम को हर गाँव, हर घर तक ले जाना है। ‘मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत हर घर से चुटकी भर मिट्टी लेंगे, मिट्टी नहीं है तो कुछ दाना चावल लेंगे और कलश बनायेंगे।

****************

हर गाँव, हर पंचायत में जिन लोगों ने सवतंत्रता सेनानी के रूप में देश की सेवा की है, जो देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर शहीद हुए हैं, उन्हें याद करना है और उन परिवारों को सम्मानित करना है।

****************

7500 ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य स्तर से होते हुए लगभग 8,000 अमृत कलश दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्रित किये जायेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी दिल्ली में शपथ दिलाएंगे। कर्तव्य पथ के पास अमृत वाटिका बनेगी और वहां 7,500 पेड़ लगाए जायेंगे।

****************

कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने ‘गरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी। उनके नेताओं की गरीबी हट गई लेकिन देश की गरीबी नहीं हटी। मोदी सरकार में लगभग 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकल गये हैं। देश में गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे चली गई है।

****************

ममता दीदी कहती हैं काम होवे ना, होवे ना। दीदी, आप आराम करो, काम होवे, होवे, होवे। दीदी पीएम आवास योजना की राशि खर्च करने का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी नहीं देती। जब यह मुद्दा उठाया जाता है तो ममता दीदी बोलती हैं कि धरना दूंगी।

****************

दीदी, धरना मत दो, यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट दे दो। जो पैसा खर्च किया है, उसका हिसाब दो। एक तो चोरी और उपर से सीनाजोरी। एक तो आप भ्रष्टाचार करो, हिसाब नहीं दो, ऊपर से कहो कि केंद्र पैसा नहीं देता है। यदि आप हिसाब नहीं दोगी तो पश्चिम बंगाल की जनता आपका हिसाब कर देगी।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को अपने पश्चिम बंगाल प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन कोलकाता, पश्चिम बंगाल के नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित ‘मोर्चा संजुक्त सम्मेलन' को संबोधित किया और मोर्चा कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, प्रदेश के सह-प्रभारी श्री अमित मालवीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष, श्री अमिताभ चक्रवर्ती, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डॉ आशा लाकड़ा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में प्रसिद्ध माँ दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और पश्चिम बंगाल सहित समग्र राष्ट्र के कल्याण की मंगलकामना की। आज श्री नड्डा क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ममता दीदी पूछती हैं कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार हो रहा है, उसका सबूत क्या है? ममता दीदी, मैं आपसे पूछ रहा हूँ कि आपके पार्थो जी आजकल कहाँ हैं? वे जेल में हैं तो क्यों हैं? शांतनु बनर्जी जेल में क्या कर रहे हैं? माणिक भट्टाचार्य क्यों जेल में बंद हैं? आपके करीबी अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी जेल में क्यों हैं? पश्चिम बंगाल में ममता दीदी, आपकी सरकार में कोयला घोटाला, शारदा घोटाला, रोज वैली घोटाला, टीचर भर्ती घोटाला, गौ-तस्करी घोटाला, पीएम आवास में घोटाला, अम्फान राहत घोटाला हुआ कि नहीं हुआ? कौन सा घोटाला नहीं हुआ और, आप सबूत मांग रही हैं? घोटाला मायने टीएमसी का घोटाला। दीदी के कैडर टोलाबाजी में संलिप्त हैं और दीदी एविडेंस मांगती हैं! वह दिन दूर नहीं, जब दीदी की कैबिनेट बैठक जेल में होगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दीदी दुनिया को डेमोक्रेसी की सीख देती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या उन्हें दिखाई नहीं देती। 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा के 1200 मामले सामने आये। लगभग 80 हजार लोग विस्थापित हुए। 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा में 1200 हजार केस दर्ज हुए। 123 रेप की घटनाएं हुई। 56 से ज्यादा हत्याएं हुई। 2023 में पंचायत चुनाव में भी दर्जनों हत्याएं हुई। 3542 भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये गए। 21,000 से अधिक बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हुई। महिलाओं पर अत्याचार की हजारों वारदात पश्चिम बंगाल में हुई है। एनसीआरबी डेटा के अनुसार 2021 में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का प्रतिशत 74 प्रतिशत से अधिक था। एसिड अटैक में बंगाल पहले नंबर पर खड़ा है। गंभीर अपराधों में भी पश्चिम बंगाल काफी ऊपर है। यहाँ कहने को तो महिला मुख्यमंत्री हैं लेकिन महिलायें ही सुरक्षित नहीं हैं। ममता दीदी, चुनाव दर चुनाव पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सीटें और हमारा वोट प्रतिशत, दोनों बढ़ रहा है। आप हमें जितना दबाने की कोशिश करोगी, हम उतना ही और आगे बढ़ेंगे। हम लोकतांत्रिक तरीके से यहाँ के लोगों की लड़ाई जारी रखेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आप सबके जोश और उत्साह से स्पष्ट हो गया है कि आपने पश्चिम बंगाल में बदलाव करने का निर्णय ले लिया है। पश्चिम बंगाल में कमल खिल कर रहेगा। आज मैंने माँ दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनसे कामना की कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमलोग देश के विकसित भारत बनाएं। भाजपा का पश्चिम बंगाल से विशेष नाता रहा है। हमारी विचारधारा का पश्चिम बंगाल से विशेष रिश्ता रहा है। हमारे प्रथम अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती से अखंड भारत की कल्पना की थी। पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग है तो इसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का अहम् योगदान रहा है। मैं सौभाग्य मानता हूँ कि पश्चिम बंगाल की धरती ने ऐसे मनीषी सपूत को पैदा किया जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का सपना साकार किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल आध्यात्मिक प्रदेश है, सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्रीय दृष्टि से परिवर्तन लाने वाला प्रदेश रहा है। कहा जाता था कि जो बंगाल आज सोचता है, वह भारत कल सोचता है। दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले 75 सालों से यहाँ कांग्रेस, उसके बाद वाम दल और उसके बाद ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद करके रख दिया है। इन लोगों ने पश्चिम बंगाल को पीछे ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल अँधेरे में चला गया है। पश्चिम बंगाल की जनता को आशा है तो केवल और केवल भाजपा से है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार ने देश को आगे बढ़ने के रास्ते में अनेक बाधाएं उत्पन्न की हैं। भ्रष्टाचार ने देश और पश्चिम बंगाल को खोखला कर दिया है। परिवारवाद की राजनीति देश को घुन की तरह खा रही है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राजद, सपा, एनसी, पीडीपी, डीएमके - सब के सब परिवारवादी पार्टियां हैं। इसी तरह, इन पार्टियों ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज को बांटने की राजनीति की गई। इसलिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार - क्विट इंडिया, परिवारवाद - क्विट इंडिया और तुष्टिकरण - क्विट इंडिया का आह्वान किया है। अगस्त क्रांति के दिन 09 अगस्त 2023 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस जन-अभियान को शुरू किया है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल 14 अगस्त को पूरा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। 14 अगस्त को जिस तरह से देश का बंटवारा हुआ, उसके दंश को आज भी लोग भूले नहीं हैं। उस दिन देश को विभाजित और खंडित कर दिया गया था। उस दिन के नरसंहार को हम भूल नहीं सकते। आजादी के लिए जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहुति दी और जिन लोगों और परिवारों ने विभाजन की त्रासदी झेली, उनको हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के दिन याद करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही, देश में आज से लेकर 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है। हर घर में तिरंगा लहराना है और तिरंगे की आन-बाण-शान के लिए हमें पूरी ताकत लगा देनी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। हमें इस कार्यक्रम को हर गाँव, हर घर तक ले जाना है। 15 अगस्त 2023 को अमृत वर्ष की समाप्ति होगी और देश का अमृत काल प्रारंभ होगा। हम इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे कि 2047 तक हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण के आह्वान को हम मिल कर पूरा करेंगे और अपने देश भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करेंगे। ‘मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत हर घर से चुटकी भर मिट्टी लेंगे, मिट्टी नहीं है तो कुछ दाना चावल लेंगे और कलश बनायेंगे। हर गाँव, हर पंचायत में जिन लोगों ने सवतंत्रता सेनानी के रूप में देश की सेवा की है, जो देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर शहीद हुए हैं, उन्हें याद करना है और उन परिवारों को सम्मानित करना है। उनके नाम की पट्टिका गाँव में लगानी है और गाँव के लोगों को उस अभियान में जोड़ना है। हर गाँव में यह कार्यक्रम होगा। हर गाँव में अमृत सरोवर के बगल में 75 पेड़ लगानी है। हर गाँव से अमृत कलश लेकर हर ब्लॉक में कार्यक्रम होगा और उसके बाद जिला, प्रदेश में कार्यक्रम होगा। इसके बाद 7500 ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य स्तर से होते हुए लगभग 8,000 अमृत कलश दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एकत्रित किये जायेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी दिल्ली में शपथ दिलाएंगे। कर्तव्य पथ के पास अमृत वाटिका बनेगी और वहां 7,500 पेड़ लगाए जायेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले देश में पॉलिसी पैरालिसिस की स्थिति थी, भारत की अर्थव्यवस्था ‘फ्रेजाइल फाइव' में थी जबकि आज भारत की अर्थव्यवस्था ‘टॉप फाइव' में है। अगले कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। आज भारत स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाइल मार्किट में तीसरे स्थान पर है। आज भारत में लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल का उत्पादन हो रहा है। भारत आज फार्मा हब के रूप में स्थापित हुआ है। सबसे अच्छी और सबसे सस्ती दवा भारत में मिल रही है। केमिकल निर्यात भी कई गुना बढ़ा है। इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स का निर्यात भी लगभग 138 प्रतिशत बढ़ा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने ‘गरीबी हटाओ' का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी। उनके नेताओं की गरीबी हट गई लेकिन देश की गरीबी नहीं हटी। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में लगभग 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकल गये हैं। देश में गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे चली गई है। अति गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से नीचे है। कल्याणी में एम्स बना है। पिछले 9 वर्षों में पश्चिम बंगाल को 6 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 37 रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 7800 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया है। ममता दीदी कहती हैं काम होवे ना, होवे ना। दीदी, आप आराम करो, काम होवे, होवे, होवे। केंद्र सरकार ने सीवरेज के लिए लगभग 2250 करोड़ रुपये दिए हैं। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 335 करोड़ रुपये दिए गए हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ़ वाटर सैनिटेशन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। राज्य में तीन नेशनल हाइवे बन रहे हैं। दीदी नेशनल हाइवे के लिए जल्दी जमीन भी नहीं देती, इसके बावजूद बना रहे हैं। जल जीवन मिशन में प्रदेश को लगभग 7,000 करोड़ रुपये दिए गये हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ की साड़ी के लिए जीआई टैग की व्यवस्था की गई है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का सबसे अधिक फायदा गरीबों, एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों, किसानों और महिलाओं को हुआ है। पीएम आवास योजना के तहत राज्य में लगभग 12.65 लाख घर बने हैं। ममता दीदी ने इस योजना की राशि खर्च करने का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट ही नहीं दिया है। जब यह मुद्दा उठाया जाता है तो ममता दीदी बोलती हैं कि धरना दूंगी। अरे दीदी, धरना मत दो, यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट दे दो। जो पैसा खर्च किया है, उसका हिसाब दो। एक तो चोरी और उपर से सीनाजोरी। एक तो आप भ्रष्टाचार करो, हिसाब नहीं दो, ऊपर से कहो कि केंद्र पैसा नहीं देता है। यदि आप हिसाब नहीं दोगी तो पश्चिम बंगाल की जनता आपका हिसाब कर देगी।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन