भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए “संकल्प पत्र” लोकार्पण के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत प्राप्त करेगी और राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर भी कमल खिलेगा।
******************
भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।
******************
भाजपा का लक्ष्य संकल्प से सिद्धि की ओर है, यह संकल्प पत्र ओडिशा के विकास का रोडमैप है।
******************
हम PROSPER ODISHA लाएंगे, जिसका मतलब है Promoting Regional, Opportunities, Sustaining, Entrepreneur Resilience और इसके माध्यम से हम लघु उद्योगों को बढ़ावा देंगे।
******************
राजनीतिक कारणों से ओडिशा की बीजेडी सरकार ने केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को राज्य में लागू नहीं होने दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार में ओडिशा की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
******************
ओडिशा में भाजपा की सरकार बनते ही चिट फंड घोटालेबाजों को सजा दिलाई जाएगी और ऐसी व्यवस्था बनाई जायेगी कि 18 महीने के भीतर छोटे व्यापारियों को उनके पैसे वापस मिल पाए।
******************
हम महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर के चारों दरवाजे भक्तों के लिए खोल देंगे। हम महाप्रभु के मंदिर ट्रस्ट के मिसमैनेजमेंट को दूर करके शुचिता लाएंगे और वहां आने वाले भक्तों के लिए हम उसको विश्व स्तरीय बनाएंगे।
******************
40 से 60 वर्ष के बुनकरों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की बुनकर सम्मान निधि, दिव्यांगो एवं विधवा महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को 3,500 रुपए प्रतिमाह की पेंशन राशि मुहैया कराई जाएगी।
******************
भाजपा सरकार के गठन के 100 दिनों के भीतर, राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा और सालाना 8 लाख रुपए से कम कमाने वाले लोगों को योजना में शामिल किया जाएगा।
******************
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ओडिशा के हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और अतिरिक्त बिजली को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।
******************
हम मछुआरों के लिए वार्षिक अवकाश में उनकी आर्थिक दृष्टि से 10 हजार रूपए प्रति मछुआरा मदद करेंगे। हम वेयर हाउस को सेट करेंगे और प्रोसेसिंग आफ फिशरीज के लिए भी काम करेंगे।
******************
हम समृद्ध कृषक नीति शुरू करेंगे और इसके तहत हम 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर प्रोक्योरमेंट करेंगे। प्रोक्योरमेंट के 48 घंटों के अंदर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में जाएगा।
******************
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने ओडिशा के आगामी विधानसभा चुनाव का ‘संकल्प पत्र’ (मैनिफेस्टो) जारी किया। श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्पों को मीडिया के सामने रखा और ओडिशा की बीजेडी सरकार के भ्रष्टाचार और चरमराई व्यवस्था पर जमकर कटाक्ष किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर ओडिशा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मनमोहन सामल, केंद्रीय मंत्री श्री जुएल उरांव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, ओडिशा मेनिफेस्टो कमेटी प्रमुख श्री समीर मोहंती, सह-प्रमुख श्रीमति अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में राजनीति की संस्कृति, राजनीति का चाल-ढ़ाल और राजनीति के तौर तरीके प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बदले हैं। आज के समय में संकल्प-पत्र एक बहुत ही प्रमुख दस्तावेज हो गया है। कांग्रेस के कार्यकाल में संकल्प पत्र बस देखने के लिए था। कांग्रेस के संकल्प पत्र पर न तो जनता का विश्वास था कि ये होगा और न बनाने वाले को विश्वास था कि ये हम करने वाले हैं। संकल्प पत्र की गरिमा इतनी कमजोर हो गई थी कि उसका सिवाय एक औपचारिकता के कोई महत्व नहीं रह गया था। मोदी जी के नेतृत्व में आज की राजनीति रिपोर्ट कार्ड पालिटिक्स बन गई है। मतलब जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है। हमने गांव-गांव,पंचायत-पंचायत जाकर हजारों से अधिक सुझावों को एकत्रित करके यह संकल्प पत्र बनाया है। मैं हमेशा आपको पुराने बुरे दिनों की याद दिलाता हूं जिससे की आपको आज के अच्छे दिनों का महत्व समझ आए। आज जहां जहां भी भाजपा की सरकार न होकर अन्य पार्टियों की सरकारें हैं वहां सिर्फ धर्म-पंथ की राजनीति, परिवारवाद की राजनीति, भ्रष्टाचार की राजनीति और क्षेत्रवाद की राजनीति हो रही है, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में जब हम राजनीति की बात करते हैं सिर्फ विकास की राजनीति की बात होती है। आज हमारे विरोधियों को भी हमारी वजह से मजबूरन विकास की बात करनी पड़ रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था था, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल नीतियों के कारण आज विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का अर्थव्यवस्था विश्व का तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आज भारत दुनिया को सबसे सस्ती और असरदार दवा निर्यात कर रहा है, भारत का दवा निर्यात 138% तक बढ़ा है और भारत दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है। ऑटोमोबाईल मेन्यूफैक्चरिंग में तीसरे और दवाई बनाने के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। पेट्रो-केमिकल में भारत का निर्यात 106% बढ़ा है। 10 साल पहले देश के लगभग सभी मोबाईल फोन चीन और जापान में निर्मित किए जाते थे, मगर आज लगभग 97% मोबाईल का विनिर्माण भारत में ही किया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों ने देश के गांव, गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, युवा, किसान और महिलाओं को ताकत प्रदान की है। नीति आयोग के अनुसार, देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। आईएमएफ के अनुसार, आज भारत में अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज प्रदान किया जा रहा है और आगामी 5 वर्षों तक यह योजना जारी रहेगी। पीएम आवास योजना के तहत लोगों को 4 करोड़ पक्के घर दिए गए हैं और आने वाले 5 वर्षों में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवार यानि 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। मगर राजनीतिक कारणों से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजेडी सरकार ने ओडिशा में इस योजना को लागू नहीं होने दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को भी आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क इलाज मुहैया करवाया जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि ओडिशा को कर अवमूल्यन के माध्यम से करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए दिए गए और ग्रांट इन ऐड के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपए दिए गए। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी इस बार विपक्ष में नहीं बैठेगी, बल्कि सरकार बनाकर जनता की सेवा करेगी। ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में असफल रही है। राज्य के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है, फसल का उचित दाम मुहैया नहीं कराया जा रहा है और ओडिशा के किसान की आय देश में सबसे कम है। ओडिशा से सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है, मगर राज्य सरकार इसके लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले रही है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, ओडिशा की सारी व्यवस्था चरमरा गई हैं। राज्य में 4300 शिक्षकों के पद रिक्त हैं, यूनिवर्सिटी और स्कूल शिक्षा पराली का बुरा हाल है। महिला उत्पीड़न के मामलों में ओडिशा प्रथम स्थान पर है। बीजू जनता दल के नेताओं के संरक्षण में लूटपाट, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं। बीजेडी के 45 विधायक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराधों में शामिल हैं। राज्य में रिश्वत, भ्रष्टाचार और चोरी आम बात हो गई है। ओडिशा की जनता सबसे महंगा बिजली बिल भर रही है, उसके बावजूद भी राज्य में सबसे ज्यादा बिजली कटौती देखने को मिल रही है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड स्टॉरेज को बंद करना पड़ रहा है। राज्य के अस्पताल स्वयं कोमा में चले गए हैं। भाजपा का लक्ष्य संकल्प से सिद्धि की ओर है। यह संकल्प पत्र ओडिशा के विकास का रोडमैप है। भाजपा सरकार का गठन होते ही अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने में जुट जाती है। भाजपा ओडिशा से भ्रष्टाचार को खत्म करेगी, और जनता की कमाई की पाई-पाई, जनकल्याण के लिए खर्च करेगी। ओडिशा के चिट फंड घोटालेबाजों को सजा दिलाई जाएगी और 18 महीने के भीतर छोटे व्यापारियों को पैसे लौटाए जाएंगे।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं की चिंता कर रही है इसलिए हमने ये तय किया है कि हम समृद्ध कृषक नीति शुरू करेंगे और इस समृद्ध कृषक नीति के तहत हम 3100 रूपए प्रति क्विंटल पर प्रोक्योरमेंट करेंगे और ये प्रोक्योरमेंट 48 घंटों के अंदर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में जाएगा। जो प्रोक्योरमेंट होगी वो इलेक्ट्रानिक वेंइग मशीन जोकि मंडी में स्थापित की जाएंगी, उनके माध्यम से की जाएगी और हम इसमें पूरे दिन के आर्डर से कटनी और छटनी को एलिमिनेट करेंगे। इसी तरह से हम महिलाओं के परिवार में विकास के लिए सुभद्रा योजना चलाएँगे और इसके तहत हर एक महिला को 50 हजार रूपए का कैश वॅाउचर प्राप्त होंगे और उस कैश वॅाउचर को 2 साल के अंदर नकदीकरण कराना होगा। हम हर एक मेट्रो सिटी में उड़ीया भवन बनवाएंगे जिससे की हम यहां के लोगों के प्रवास को सुगम बना सकें। हम लोग आने वाले 3 सालों में 2027 तक 25 लाख लखपति दीदी बनाएंगे और हम इंडस्ट्रियल कल्सटर के रूप में 500-500 के सेल्फ हेल्प ग्रुप को जोड़कर के उनके विकास को ताकत देने का काम करेंगे। हम मछुआरों के लिए वार्षिक अवकाश में उनकी आर्थिक दृष्टि से 10 हजार रूपए प्रति मछुआरा मदद करेंगे। हम वेयर हाउस को सेट करेंगे और प्रोसेसिंग आफ फिशरीज के लिए भी काम करेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हम पूरे उड़ीसा में विश्व स्तरीय रोड कनेक्टीविटी के लिए 75000 किमी रोड का निर्माण करेंगे और इसके माध्मम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को जोड़ने का काम करेंगे। हम उड़ीसा की आर्थिक नीति को गति प्रदान करेंगे और इसके माध्यम से हम 2029 तक 3.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। हम 2027 तक राउकेला, संबलपुर, पारादीप और धर्मा को इंडस्ट्रीयल कॅारिडोर के रूप में विकसित करेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि हम PROSPER ODISHA लाएंगे, जिसका मतलब है Promoting Regional, Opportunities, Sustaining, Entrepreneur Resilience और इसके माध्यम से हम लघु उद्योगों को बढ़ावा देंगे। हम भुवनेश्वर, राउकेला, बहरामपुर और बालासोर में कुल 4 आईटी पार्क बनाएंगे। हम ईवी,सेमीकेडक्टर, आईटी और आईटी के इनेबल्ड सर्विसेज पर विशेष ध्यान देंगे। हम इंजीनिय़रिंग, लीगल और मेडिकल साइंस को बढ़ाने के लिए इन संस्थाओं का सशक्तिकरण करेंगे। हम सरकारी संस्थाओं की 1.5 लाख खाली सीटों को भरेंगे और 65000 ऩई भर्तियों को अगले 5 सालों में कराने का काम करेंगे। हम प्राथमिकता के साथ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की भर्ती के वक्त न्याय करेंगे। हम केंदु पत्रा तोलई कल्याण योजना के तहत 2 रूपए प्रति कैरी में हम उनसे खरीदेंगे और 35 प्रतिशत बोनस हम केंदु पत्र प्लकर्स को और 10 प्रतिशत बोनस हम बाइंडर्स को देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना मे हम 15 लाख घर बनाएँगे और जल जीवन मिशन के तहत 26 लाख घरों को हम हर घर जल हर घर जल देंगे। 40 हजार सार्वजनिक स्थलों को हम नल के कनेक्शन देंगे। हम महाप्रभु के मंदिर पुरी मंदिर ट्रस्ट के मिसमैनेजमेंट को दूर करके शुचिता लाएंगे और वहां आने वाले भक्तों के लिए हम उसको विश्व स्तरीय बनाएंगे। हम श्री जगन्नाथ मंदिर का जो रत्नभंडार है इसकी चाभी लेकर 4 जून को आएंगे और इसकी जांच करके न्याय दिलाएंगे। हम रत्नभंडार की इन्वेंटरी को भी पब्लिश करेंगे। हम जगन्नाथ मंदिर के चारों दरवाजे भक्तों के लिए खोल देंगे। हम पश्चिमी ओड़ीसा में जीविका के लिए 3 इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क खोलकर लगभग 51 हजार नौकरियां पैदा करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बुनकर सम्मान निधि के तहत 40 से 60 वर्ष के बुनकरों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुनकरों को 3 हजार 500 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कारवाई जाएगी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण कर, उन्हें 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। ओडिशा में भाजपा सरकार के गठन के 100 दिनों के भीतर, राज्य में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को लागू किया जाएगा और सालाना 8 लाख रुपए से कम कमाने वाले लोगों को योजना में शामिल किया जाएगा। आदिवासी विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए सालाना प्रदान किए जाएंगे और मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत राज्य के दिव्यांगो और विधवा महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को 3 हजार 500 रुपए प्रतिमाह की पेंशन राशि मुहैया कराई जाएगी। भाजपा सरकार का प्रयास रहेगा कि राज्य के अस्पतालों में 36 हजार बेड बढ़ाए जाएं और आयसीयू तथा डायलिसिस की उपलब्धता को भी बढ़ाएं। राज्य में मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पैशलिटी अस्पतालों को भी खोला जाएगा। ओडिशा के पर्यटन क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान की जाएगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ओडिशा के हर घर को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और अतिरिक्त बिजली को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।
******************
To Write Comment Please लॉगिन