भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के नवीन प्रदेश भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
अजमेरी गेट से शुरू होकर पंत मार्ग से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग तक की दिल्ली प्रदेश कार्यालय की यात्रा ऐसे ही नहीं हुई है, बल्कि इसमें लाखों कार्यकर्ताओं ने योगदान किया है। इसमें हमारे मनीषी नेताओं श्री केदारनाथ साहनी, श्री विजय मलहोत्रा, श्री मदन लाल खुराना, श्री अरुण जेटली, श्रीमती सुषमा स्वराज एवं श्री साहिब सिंह वर्मा जी का अमूल्य योगदान है।
*********************
भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां सत्ता के लिए काम कर रही है और वैचारिक रूप से भी ये पार्टियां शून्यता की ओर जा रही हैं। अब तो कम्युनिस्ट पार्टी भी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए तैयार है। यानी अब उनकी भी विचारधारा नहीं रह गई है।
*********************
दुनिया में आज भारत को ब्राइट स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है लेकिन, दुःख के साथ कहना पड़ता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली ब्लैक स्पॉट बन गया है। हमलोगों को इस ब्लैक स्पॉट की तस्वीर को बदलना होगा।
*********************
दिल्ली में केजरीवाल सरकार लोकपाल की यात्रा से आज मालामाल यात्रा पर पहुंच गई है। इनकी ईमानदारी की मिसाल दुनिया ने देख ली है कि आजाद भारत में एक मुख्यमंत्री को साइन बोर्ड लेकर चलना पड़ता है कि मैं कट्टर ईमानदार हूं। ऐसा कभी देखा नहीं था।
*********************
दिल्ली के मुख्यमंत्री शिक्षा की बात करते हैं जबकि अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों के सामने शराब की दुकानें खुलवा दी। दिल्ली के दवाखाना के बगल में शराब के ठेके खुलवा दिए। ये कहते थे कि हम सत्ता में आएंगे तो बंगला नहीं लेंगे लेकिन अब तो शीशमहल चर्चा में है।
*********************
अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदारी की बात करते हैं और इनके पूर्व उप-मुख्यमंत्री को शराब घोटाले में कोर्ट बेल नहीं दे रही। इस तरीके का नेतृत्व दिल्ली के लिए शर्म की बात है।
*********************
दिल्ली के जलबोर्ड में घोटाला, ट्रांसपोर्ट में घोटाला, स्कूल की बिल्डिंग में घोटाला, शराब घोटाला - एक पर एक घोटाला। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार दिल्ली में नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ती रहेगी।
*********************
आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी इज द बॉस। अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री जी के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन कर रहे हैं। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री के पांव छूते हैं, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री जी से मिलने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया आते हैं।
*********************
2014 के पहले भारत में पॉलिसी पैरालिसिस थी। भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन आज भारत की बेहतर छवि बनी है। हम सब भाग्यशाली हैं कि आज हम आजादी का अमृतकाल मना रहे हैं। हमें आजादी का शताब्दी वर्ष और स्वर्णिम भारत देखना है तथा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पाने में अपना योगदान देना है।
*********************
मॉर्गन स्टेनली के अनुसार आज अमेरिका का ग्रोथ रेट काफी नीचे है और उनका इन्फ्लेशन भी कहीं ज्यादा है जबकि भारत का ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत है और भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है।
*********************
माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। उन्होंने वंशवाद और परिवारवाद को दरकिनार करते हुए विकासवाद की राजनीति शुरू की। हम आज वोट बैंक की राजनीति से निकलकर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर आए। अब विरोधी दलों को भी अपना रिपोर्ट कार्ड देना पड़ता है।
*********************
भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के आधार पर चलने वाली अकेली पार्टी है। धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ और अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हुई।
*********************
हमारी आर्थिक नीति में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। हम शुरुआत से ही अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते रहे और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उसी के आधार पर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की नीति पर काम कर रहे हैं।
*********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पॉकेट - 5 में दिल्ली के नवीन प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी एल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, दिल्ली विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद श्री मनोज तिवारी सहित दिल्ली प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि तमाम मुश्किलों को हल करने के पश्चात आज दिली प्रदेश के नवीन भाजपा कार्यालय हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास हुआ है। मैं इसके लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में और पार्टी को मजबूती देने में कार्यालय की अनन्य भूमिका होती है। आज इतने वर्षों बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा का अपना कार्यालय बनने की शुरुआत हो रही है। हम सब इस ऐतिहासिक अवसर के चश्मदीद गवाह बन रहे हैं। श्री नड्डा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा के मनीषी नेताओं श्री केदारनाथ साहनी, श्री विजय मलहोत्रा, श्री मदन लाल खुराना, श्री अरुण जेटली, श्रीमती सुषमा स्वराज एवं श्री साहिब सिंह वर्मा के कृतित्व को याद किया और उन्हें दिल्ली में भाजपा की नींव बताया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अजमेरी गेट से शुरू होकर पंत मार्ग से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग तक की यह यात्रा ऐसे ही नहीं हुई है, बल्कि इसमें लाखों कार्यकर्ताओं ने योगदान किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी भाजपा कार्यालय आए। उन्होंने हर राज्य और हर जिले में भाजपा के अपना कार्यालय होने की इच्छा जताई थी जिस पर हमारे तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने हर राज्य एवं हर जिले में कार्यालय भवन बनाने का निश्चय किया। भारतीय जनता पार्टी ने 887 कार्यालय भवन बनाने का निर्णय लिया। आज 500 से ज्यादा कार्यालय भवन बन चुके हैं। लगभग 166 कार्यालय भवन पर निर्माण कार्य चल रहा है। दिल्ली प्रदेश का कार्यालय भवन 167वां होगा। कुछ कार्यालयों के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय सभी आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित होता ताकि पार्टी का कार्य सुचारू रूप से चल सके। मुझे विश्वास है कि पार्टी कार्यकर्ता यहां रणनीति बनाने, विचारधारा को आगे बढ़ाने और पार्टी के आगे बढ़ाने में इस भवन का उपयोग करेंगे। भाजपा के लिए कार्यालय कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का रास्ता होता है जो पांच “क” अर्थात कार्यालय, कोष, कार्यकारिणी, कार्यकर्ता और कार्यक्रम से संचालित होता है। भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों से कई मायनों में अलग है। भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां सत्ता के लिए काम कर रही है और वैचारिक रूप से भी ये पार्टियां शून्यता की ओर जा रही हैं। ये वैचारिक पार्टियां नहीं हैं। अब तो कम्युनिस्ट पार्टी भी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए तैयार है। यानी अब उनकी भी विचारधारा नहीं रह गई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के आधार पर चलने वाली अकेली पार्टी है। जो बातें हमने 1952 में कही, जिस बात के लिए हमारे मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया, उस यात्रा का सफर जारी रखते हुए 5 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया। देश में भाजपा को छोड़ कर ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जो एक विचारधारा के लिए चलती रहे और उसे सतत पूरा करे। हमने पालमपुर में प्रस्ताव पारित किया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बनाएंगे तो हम वहीं मंदिर बना रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीरामजन्मभूमि पर ही श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया और अब भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। उसी तरीके से आर्थिक प्रस्तावों को देखें तो देश की सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से यूटर्न लिया और जो कहा, उससे बदल गए लेकिन भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती रही। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय की बात की तो हम उसी लीक पर चलते रहे और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उसी के आधार पर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की नीति पर काम कर रहे हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात करने पर लोग हंसते थे कि भारत अत्मनिर्भर कैसे होगा? आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। न्यूक्लियर पॉवर पर भी भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट थी। आज हमारे विरोधी भी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। आज भाजपा के 18 करोड़ सदस्य हैं, 37 राज्यों में प्रदेश इकाई, 973 जिला कमिटी, 15432 मंडल कमिटी, लगभग 1.16 लाख शक्ति केंद्र और लगभग 6.80 लाख बूथ कमिटी है। भाजपा कैडर बेस्ड पार्टी है। लोकसभा में भाजपा के 303 सांसद और राज्यसभा में 93 सांसद है। राज्यों में लगभग 13 हजार से अधिक विधायक और सैकड़ों विधान पार्षद हैं। सैकड़ों मेयर एवं हजारों जिला परिषद के अध्यक्ष और सदस्य हैं। यह सब भारतीय जनता पार्टी विचारधारा की पार्टी, कैडर बेस्ड पार्टी और मास फॉलोइंग को दर्शाता है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया है। उन्होंने वंशवाद और परिवारवाद को दरकिनार करते हुए विकासवाद की राजनीति शुरू की। भाजपा में एक साधारण से घर से निकलने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है, राजनीतिक पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष भी बन सकता है, राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रमुख पदों पर काम भी कर सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आज वोट बैंक की राजनीति से निकलकर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर आए। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गयी रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति के कारण विरोधी दलों को भी अपना रिपोर्ट कार्ड देना पड़ता है।
श्री नड्डा ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि आज हम आजादी का अमृतकाल मना रहे हैं। हमें आजादी का शताब्दी वर्ष और स्वर्णिम भारत देखना है तथा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पाने में अपना योगदान देना है। 2014 के पहले भारत में पॉलिसी पैरालिसिस थी। भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन आज की परिस्थिति दूसरी है। आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी इज द बॉस। आप इससे समझ सकते हैं कि भारत दुनिया के किस मुकाम पर पहुंच गया है। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति जब श्री मोदी के पांव छूकर उनका अभिवादन करते हैं तो आप समझ सकते हैं कि भारत की छवि कैसे बेहतर हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी से मिलने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री सिडनी, ऑस्ट्रेलिया आते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जो बाईडेन जब प्रधानमंत्री श्री मोदी को डिनर के लिए आमंत्रित करते हैं तो समझ सकते हैं कि दुनिया में भारत की छवि क्या बनी है। इस डिनर के संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्रालय से जुडे़ अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का संबंध बहुत बड़ा है। अमेरिका और भारत के संबंधों से देश की ताकत बढ़ रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, महिला, युवा - सबका सशक्तिकरण किया है। हम दिल्ली में ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसके तहत दिल्ली में लगभग 3 हजार घर बन रहे हैं। 376 झुग्गी-झोपड़ी को चिह्नित कर लिया गया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को 300 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं। 2014 के बाद दिल्ली में 190 किलोमीटर के मेट्रो रेल को आज 400 किलोमीटर तक पहुँचाया गया है। 135 नए मेट्रो स्टेशन जोड़े गए हैं और विकास की एक नई कहानी लिखी गई है। पहले दिल्ली में धुंआ होता था लेकिन आज 11 हजार करोड़ रुपए खर्च कर लगभग 135 किलोमीटर का पलवल से गाजियाबाद तक ईस्टर्न पेरिफेरल-वे बना। लगभग 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से कुंडली से फरीदाबाद तक लगभग 136 किलोमीटर का वेस्टर्न पेरिफेरल-वे बना है। लगभग 920 करोड़ रुपए से प्रगति मैदान का इंटीग्रेटेड कॉरिडोर बना। लगभग 8062 करोड़ रुपए की लागत से 27 किलोमीटर का द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे बना। दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और मेट्रो सिस्टम, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत और दिल्ली की ये बदलती तस्वीर है।
श्री नड्डा ने कहा कि दुनिया में आज भारत को ब्राइट स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार आज अमेरिका का ग्रोथ रेट काफी नीचे है और उनका इन्फ्लेशन भी कहीं ज्यादा है जबकि भारत का ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत है और भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। लेकिन, दुःख के साथ कहना पड़ता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली ब्लैक स्पॉट बन गया है। हमलोगों को इस ब्लैक स्पॉट की तस्वीर को बदलना होगा। दिल्ली में केजरीवाल सरकार लोकपाल की यात्रा से आज मालामाल यात्रा पर पहुंच गई है। इनकी ईमानदारी की मिसाल दुनिया ने देख ली है कि आजाद भारत में एक मुख्यमंत्री को साइन बोर्ड लेकर चलना पड़ता है कि मैं कट्टर ईमानदार हूं। ऐसा कभी देखा नहीं था कि एक नेता को साइन बोर्ड लेकर चलना पड़ता है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये शिक्षा की बात करते हैं जबकि अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों के सामने शराब की दुकानें खुलवा दी। दिल्ली के दवाखाना के बगल में शराब के ठेके खुलवा दिए। ये कहते थे कि हम सत्ता में आएंगे तो बंगला नहीं लेंगे लेकिन अब तो शीशमहल चर्चा में है। ये कट्टर ईमानदारी की बात करते हैं और इनके पूर्व उप-मुख्यमंत्री को शराब घोटाले में कोर्ट बेल नहीं दे रही। इस तरीके का नेतृत्व दिल्ली के लिए शर्म की बात है। दिल्ली के जलबोर्ड में घोटाला, ट्रांसपोर्ट में घोटाला, स्कूल की बिल्डिंग में घोटाला, शराब घोटाला - एक पर एक घोटाला। ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार दिल्ली में नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ती रहेगी।
****************
To Write Comment Please लॉगिन