आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा झारखंड के पलामू और लोहरदगा में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि तपती गर्मी के बावजूद इतनी विशाल संख्या में परिवारजन मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। जोहार झारखंड!
*******************
जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मैं आपको गारंटी देता हूं - आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर और तेज़ी से एक्शन होगा।
*******************
JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्टाचार से अपार धन संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जायेंगे
*******************
कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था, आदिवासी क्षेत्रों में बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी। आप मोदी को लेकर आए। मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए और आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है।
*******************
देश के संविधान निर्माताओं ने तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा लेकिन अब कांग्रेस-झामुमो और राजद सहित पूरा इंडी गठबंधन आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को देना चाहता है।
*******************
हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में आदिवासी भाई-बहनों के उत्थान, गौरव व सम्मान के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं। जनसभा में उमड़ा ये जनसैलाब इसका प्रमाण है।
*******************
आज पाकिस्तान के नेता, कांग्रेस के शहज़ादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं। लेकिन मज़बूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है। पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार और मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार।
*******************
मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं। जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो।
*******************
जहां सरकारें भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है। झारखंड इसी स्थिति से गुज़र रहा है। यहां पेपर लीक हो रहे हैं। मोदी ने इसके विरुद्ध भी हाल में एक कड़ा कानून बना दिया है।
*******************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को झारखंड के पलामू और लोहरदगा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन की विभाजनकारी मानसिकता पर करारा प्रहार किया। इन कार्यक्रमों में झारखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ नेता श्री अमर कुमार बाउरी, निवर्तमान सांसद व पलामू प्रत्याशी श्री विष्णु दयाल राम, राज्यसभा सांसद श्री सुदर्शन भगत, लोहरदगा प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर उरांव और आजसू पार्टी अध्यक्ष श्री सुदेश महतो सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ऐसा लग रहा है अपने झामुमो और कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए हैं। आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा कार्य किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी है, उसी एक वोट की ताकत ने 2014 में कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था और बीजेपी-एनडीए की सरकार बनाई। इस एक वोट की ताकत से आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
श्री मोदी ने राम मंदिर के लिए किए गए संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ। 500 वर्षों से कितनी ही पीढियां संघर्ष करती रहीं, प्रतीक्षा करती रहीं और लाखों लोग शहीद हुए। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद जनता के एक वोट की ताकत से ये कार्य पूरा हुआ और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जनता के एक वोट की ताकत ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को जड़ से समाप्त कर दिया। आए दिन झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश और पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था। कितनी माताओं ने अपने जवान बेटे खो दिए लेकिन जनता के एक वोट ने उन माताओं की आस पूरी की और इस धरती को लहूलुहान करने वाले नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी। कांग्रेस की पूर्व सरकारों के कार्यकाल में आतंकी बम धमाके करते थे, निर्दोष को मौत के घाट उतारते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर लिखती थी और पाकिस्तान लव लेटर के बदले आतंकी भेजता था। जनता के एक वोट की ताकत ने भाजपा सरकार बनाई और सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जाकर रोती थी लेकिन आज स्थिति ये है कि पाकिस्तान दुनिया भर में जाकर रो रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के शहजादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है। आज पूरा हिंदुस्तान कह रहा है कि मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार और मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे अब 25 साल हो जाएंगे। इन 25 वर्षों में मोदी पर एक पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा है। मोदी आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर वैसा ही है, जैसा जनता ने यहां भेजा था। मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। झामुमो और कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी कर ली है लेकिन मोदी के पास खुद की साइकिल भी नहीं है। कांग्रेस के लोग संपत्ति और राजनीति सब कुछ अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। वो उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जाएंगे लेकिन मोदी के न कोई आगे है न पीछे है।
श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था। आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी। आप मोदी को लेकर आए, मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है। मैंने गारंटी दी है कि आने वाले 5 साल इसे और चलाऊंगा। झारखंड में आए दिन पेपर लीक होते थे और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता था लेकिन आज केन्द्र की भाजपा सरकार ने पेपर लीक के विरुद्ध कठोर कानून बनाए हैं। मोदी का संकल्प है भ्रष्टाचार बचाओ लेकिन इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचार बचाओ। इंडी गठबंधन के नेता जनहित और विकास की मांग के लिए नहीं अपितु भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली करते हैं। आगामी पांच वर्षों में इन सभी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने पिछले 60 वर्षों में सिर्फ परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण किया है। कांग्रेस की कुनीतियों ने ही देश को नक्सलवाद और माओवाद की खूनी हिंसा दी है लेकिन पिछले दस वर्षों में मोदी ने देश के एक बड़े हिस्से को माओवादी हिंसा से मुक्त कराया है। अपना वोट बचाने के लिए कांग्रेस आतंकवादियों पर भी कार्रवाई नहीं करती। झारखंड में घुसपैठियों को बढ़ावा देने और आदिवासियों की जमीन हड़पने का खतरनाक खेल हो रहा है। संथाल में पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन अपना रैकेट चला रहे हैं और आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं। जब लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो इंडी गठबंधन वोट जिहाद की अपील करने लगता है। कांग्रेस कितना ही जिहाद कर ले, लेकिन अब ये देश पीछे नहीं हटने वाला है।
यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं विरासत में देश को विकसित भारत देकर ही जाऊंगा ताकि देश की जनता को कभी मुसीबत भरा जीवन न जीना पड़े। मैंने गरीबी को जीया है और मैं गरीब की मुश्किलों से गुजरता हुआ आया हूं। इसीलिए मेरी 10 वर्षों की गरीब कल्याण की योजनाओं ने मेरे जीवन के अनुभवों से जन्म लिया है। आज लाभार्थियों से मिलकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं और इन आंसुओं की कीमत वही व्यक्ति समझ सकता है जिसने गरीबी में जीवन बिताया है। जिसने अपनी मां को पेट बांधकर सोते और शौचालय के अभाव में पीड़ा तथा अपमान सहते नहीं देखा है, वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझ सकता है। लेकिन कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं और ये निराश और हताश लोग इतने कुंठित हो गए हैं कि क मोदी के आंसू इन्हें अच्छे लग रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे के हालात को “जाके पांव न फटे बिवाई, सो क्या जाने पीर पराई” मुहावरा चरितार्थ करता है। राहुल गांधी चांदी की चम्मच से खाना खाते रहे, गरीबों की झोपडियों में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कभी कुछ नहीं किया। मोदी के 10 वर्षों के सेवाकाल में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आ गए हैं, इसीलिए देश की गरीब जनता मोदी को आशीर्वाद दे रही है। ये आशीर्वाद ही मोदी की शक्ति और पूंजी है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने पलामू को अपने हाल पर छोड़ दिया था और इन नेताओं ये भी नहीं ज्ञात होगा कि पलामू नक्शे में कहां पड़ता है। लेकिन इन्हीं जिलों में देश के सबसे ज्यादा दलित, आदिवासी और पिछड़े भाई बहन रहते हैं। कांग्रेस शासन में इन जिलों को पिछड़ा जिला कहकर अपमानित किया जाता था। 2014 में भाजपा सरकार बनने पर मैंने इन जिलों को आकांक्षी जिला कहना शुरू किया और इन्हें होनहार जिला बनाने का प्रण लिया। पहले अफसर इन जिलों में पोस्टिंग को सजा की तरह मानते थे लेकिन मैंने देश को सबसे होनहार अफसरों को पलामू में लगाया और अब आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू होने के पहले और अब के पलामू में जमीन आसमान का फर्क आ गया है। पहले पलामू में मात्र 14 प्रतिशत गरीब परिवारों के पास पक्के घर थे, लेकिन आज लगभग हर गरीब परिवार का पक्का मकान बन रहा है और जिनका मकान नहीं बना है उनका मोदी के तीसरे कार्यकाल में बन जाएगा। पहले पलामू के 80 प्रतिशत परिवारों के पास बिजली नहीं थी लेकिन आज हर घर और हर स्कूल में बिजली है। पहले पलामू में मात्र 3 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में इंटरनेट था परन्तु आज हर गांव डिजिटल क्रांति का हिस्सा है। जब मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, मोबाइल डेटा सस्ता किया और गांव- गांव कॉमन सर्विस सेंटर खोले तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता इसका उपहास उड़ाने लगे और पूछने लगे कि इससे गांवों का क्या फायदा होगा। लेकिन आज उन्हीं कदमों के चलते गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है, गांव युवा सोशल मीडिया का हीरो बन गया है और इंटरनेट गरीबों के घर तक पहुंच गया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है और जनता के जीवन में खुशहाली लाना चाहता है लेकिन कांग्रेस की नजर जनता की संपत्ति पर पड़ गई है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जनता की संपत्ति का एक्स-रे कर उसका कुछ हिस्सा जब्त करने और अपने वोटबैंक में बांटने की बात कही है। लेकिन जनता को ये बिल्कुल मंजूर नहीं है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एक और खतरनाक बात कही है। कांग्रेस जनता में झूठ फैला रही है कि भाजपा विजयी होने पर आरक्षण और संविधान खत्म कर देगी। सत्य तो ये है कि भाजपा की देश में पिछले 10 वर्षों से पूर्ण बहुमत की सरकार है और भाजपा ने अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है क्योंकि मोदी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की पूजा करता है। उल्टा इनकी सच्चाई भाजपा ने खोलकर रख दी है। ये लोग अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनना चाहते हैं। देश के संविधान निर्माताओं ने तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा लेकिन अब कांग्रेस-झामुमो और राजद सहित पूरा इंडी गठबंधन आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को देना चाहता है। कांग्रेस के इस ऐलान पर राजद और झामुमो ने अपनी मौन सहमति दी है। जब तक मोदी जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा और न ही कोई संविधान से छेड़छाड़ कर पाएगा। भाजपा और एनडीए ने सदैव आदिवासी हितों को सर्वोपरि रखा है। मेरा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव उल्हातू जाने वाला में देश का पहला प्रधानमंत्री हूं। मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती को हिंदुस्तान के हर कोने में शान से और पूरे 2025 को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा से ही मैंने लगभग 24 हजार करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री जन मन योजना शुरू किया जिसका लाभ आदिवासियों की भी सबसे पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा। एनडीए सबका साथ सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है और झारखंड में एनडीए एक ताकत से लड़ाई लड़ रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
************************
To Write Comment Please लॉगिन