आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, घोसी और बांसगांव में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
पूरे पूर्वांचल में भाजपा-एनडीए की आंधी चल रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की जनसभाओं में उमड़ा जनसागर मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास का प्रतीक है।
****************
छठे चरण का मतदान खत्म हो गया है। छठे चरण ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिये हैं। सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वाचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है।
****************
भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा !
****************
कानून व्यवस्था और सपा का छत्तीस का आंकड़ा है। पहले जो आतंकी पकड़े जाते थे, उनको भी ये सपा वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अफसर इसमें आनाकानी करता था, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी।
****************
सपा ने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन हो या ज़मीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था। और, सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था।
****************
सपा-कांग्रेस के परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया था। अभाव, गरीबी, लाचारी का क्षेत्र बना दिया था। लेकिन 10 साल से पूर्वांचल - देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है। 7 साल से पूर्वांचल -उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है। इसलिए, पूर्वाचल सबसे खास है।
****************
इंडी गठबंधन के वो लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, ज़मीनों पर कब्ज़े किए, जिन्होंने दंगाइयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं - ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।
****************
सपा-कांग्रेस वाले अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए बाबासाहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं। पूर्वांचल की जनता इस साजिश को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बांसगांव में अपनों के बीच हूं।
****************
2012 में सपा ने अपने घोषणापत्र में लिखा था कि मुसलमानों को दलितों के बराबर आरक्षण मिलना चाहिए। इंडी जमात इसके लिए संविधान बदलना चाहती है। मैं इनसे सवाल पूछता हूँ, तो ये मोदी को गाली देते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध होना चाहिए या नहीं?
****************
आज यूपी के लोग गर्व से कहते हैं कि हम यूपी से हैं। यूपी अब बाकी राज्यों से केवल बराबरी ही नहीं कर रहा है, बल्कि उनसे आगे भी निकल रहा है। देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट्स वाला राज्य यूपी है। सबसे ज्यादा एक्स्प्रेसवे यूपी में हैं। सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो यूपी में बन रही है।
****************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, घोसी और बांसगांव में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति की करारा प्रहार किया। इन कार्यक्रमों के दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री व मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल, रॉबर्ट्सगंज प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कौल, घोसी प्रत्याशी श्री अरविंद राजभर, बलिया प्रत्याशी श्री नीरज शेखर, सलेमपुर प्रत्याशी श्री रविंद्र कुशवाहा, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्री श्रवण गोंड, बांसगांव प्रत्याशी श्री कमलेश पासवान, देवरिया प्रत्याशी श्री शशांक मणि त्रिपाठी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि ज्येष्ठ का महीने का हर मंगलवार अत्यंत खास होता है, जिसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है और इस बार का बुढ़वा मंगल अधिक विशेष है, क्योंकि 500 वर्षों में पहला बुढ़वा मंगल होने वाला है, जब बजरंगबली के प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे। ये मंगल अवसर जनता के एक वोट के कारण संभव हो पाया है। पूर्वांचल की इस धरती में मंगल पांडे का साहस है, महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है और स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है। जनता के एक वोट की इस ताकत ने राम मंदिर का भी निर्माण किया है और मां विध्यवासिनी के भव्य नव्य कॉरिडोर का निर्माण भी कर रहा है। संयोग से 4 जून को भी बड़ा मंगल है और इस दिन फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। चुनाव के 6 चरणों में देश ने तीसरे बार भाजपा एनडीए की मजबूत सरकार बनाना तय कर दिया है।
यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि देश ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का निर्णय भाजपा की नेक नीयत, नेक नीतियों और राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत के कारण लिया है। एक सामान्य व्यक्ति भी जानता है कि छोटा सा घर बनाने के लिए भी बार-बार मिस्त्री नहीं बदला जाता, लेकिन सपा कांग्रेस के नेता पांच वर्षों में पांच प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। जब प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में ही लगा रहेगा तो देश का विकास और सुरक्षा नहीं कर पाएगा। मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए और इसीलिए एनडीए को इतना भारी जनादेश मिल रहा है। समाजवादी पार्टी पर अपना वोट कोई बर्बाद नहीं करना चाहता है। समाजवादी पार्टी ने सदैव साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा क्षेत्र बनाए रखा। इंडी गठबंधन के लोगों ने घरों में आग लगाई, जमीनों पर कब्जे किए और दंगाईयों को ताकत दी, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि इन लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि अगर कोई कंपनी डूब रही है, तो उस कंपनी का शेयर कोई नहीं खरीदता है, इसी तरह जो सरकार डूब रही है, उसे कोई वोट नहीं देगा। जब विपक्ष का डूबना तय है तो कौन वोट डालने की गलती करेगा? जनता उसी को वोट डालेगी जिसकी सरकार बनना तय है। इंडी गठबंधन वालों को देश की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। यह लोग घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं और जब भी विपक्ष की सरकार बनती है तो इन तीनों बातों के आधार पर ही निर्णय लेते हैं। यादव समाज के होनहार लोगों के होने के बाद भी विपक्ष ने चुनावों में अपने परिवार को ही टिकट दिया। देश ने वर्षों तक बम धमाकों को झेला और आतंकवाद ने सैकड़ों जीवन तबाह कर दिए, लेकिन समाजवादी पार्टी और कानून व्यवस्था का छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, सपा की सरकार छोड़ देती थी और जो पुलिस अफसर इसमें आना कानी करता था, उसे सपा की सरकार निलंबित कर देती थी। सपा सरकार ने मिर्जापुर को बदनाम कर रखा था और पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन और जमीन कब छिन जाए, इस बात का कोई भरोसा नहीं था। सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक की तरह देखा जाता था।
यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को निरंतर आगे बढ़ा रही है। सपा सरकर में जनता थर-थर कांपती थी, अब भाजपा सरकार में ये माफिया थर-थर कांप रहें हैं। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए इंडी गठबंधन और सपा वाले लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। देश का पवित्र संविधान अब विपक्षी सरकारों के निशाने पर है और यह लोग दलित, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का अधिकार छीनना चाहते हैं। भारत का संविधान स्पष्ट रूप से यह कहता है कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नही मिल सकता। 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय जब सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था, तब सपा ने उसमें कहा था कि “जैसे दलितों और पिछड़ो को आरक्षण मिला है वैसे ही मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा।” सपा ने डंके की चोट पर संविधान को बदलने की बात कही थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने फिर अपना घोषणा पत्र जारी किया और मुस्लिमों को आरक्षण देने का ऐलान किया और इतना ही नहीं बल्कि सपा ने यह भी घोषणा की थी कि पुलिस व लोकसेवा भर्ती परीक्षाओं में मुस्लिमों को 15% आरक्षण दिया जाएगा। आरक्षण के मामले में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय गंभीर तर्क करती है और मामले लंबित रह जाते हैं, इसलिए इंडी गठबंधन वालों ने आखिरी उपाय यह निकाला है कि मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए वह संविधान में ही बदलाव कर देंगे। संविधान की हत्या करके और बाबा साहब अंबेडकर की पीठ पर छुरा भोंककर ये लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर को एक बार में खत्म कर देना चाहते हैं।
आदरणीय श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन पूरा का पूरा आरक्षण वर्ग विशेष को देना चाहते हैं। सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है ताकि समाज को बांटकर असली मुद्दों से ध्यान भटका सके। इसके बाद इंडी गठंबधन अपनी असली साजिश पर अमल करेगा। इंडी गठबंधन भारत के बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता है। कांग्रेस ने कई शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर इनमें मिलने वाले एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीन कर मुस्लिम समुदाय को दे दिया। कांग्रेस ने दलित, पिछड़ों और आदिवासी बच्चों के साथ विश्वासघात किया है। इंडी गठबंधन रातों-रात मुस्लिम समुदाय को ओबीसी घोषित कर रहा है और हाल ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी आरक्षण खारिज किया है। पाकिस्तान में सपा और इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है, सीमा पार से जिहादी विपक्षी दलों का समर्थन कर रहे हैं। सपा कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। विपक्ष का मुद्दा भारत का विकास नहीं है, बल्कि यह देश को कई दशक पीछे ले जाना चाहती है। इंडी जमात कह रही है कि सरकार आने पर कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाएंगे और पीड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला सीएए कानून रद्द कर देंगे, यही एजेंडा भारत विरोधी ताकतों का भी है।
माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि आज भारत देश अत्यंत ताकतवर ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है। जो देश भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहते थे, पहले कांग्रेस की सरकार ने उसमें भी रोड़े अटकाये और भारत कभी रक्षा क्षेत्र में आगे न बढ़ सके। कांग्रेस चाहती थी उनकी दलाली आती रहे और देश में बोफोर्स घोटाले होते रहे। आज भारत सुरक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश में डिफेन्स कॉरिडर का निर्माण किया गया है, साथ ही देश का रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुँच गया है। आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि सपा के जंगलराज में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व ने गुंडों-माफियाओं की हवा निकाल दी है। आज अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बना है और पूरे विश्व से लोग वहां दर्शन करने जा रहे हैं लेकिन सपा कांग्रेस के नेताओं ने वोटबैंक के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य महोत्सव के निमंत्रण को ठुकरा दिया। ये लोग चाहते हैं कि जैसे शाहबानो मामले का फैसला पलटा गया था वैसे ही राम मंदिर पर भी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय पलटा जाए। जब मोदी खुलकर इनकी पोल खोलता है तो ये लोग मोदी की कब्र खोदने के नारे लगाते हैं और मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने के फतवे जारी करते हैं, लेकिन जब तक मोदी के पास माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच है, जनता का आशीर्वाद है और नौजवानों का उत्साह है तब तक मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बलिया से उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी और आज प्रत्येक गरीब महिला खाना बनाते समय मोदी को आशीर्वाद देती है।
आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वोटबैंक को समर्पित है, वहीं मोदी दलित, गरीब और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित है। मोदी ने निशुल्क इलाज और निशुल्क अनाज दिया है एवं हर परिवार के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को निशुल्क इलाज देने की गारंटी दी है। मिर्जापुर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 1 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। भाजपा ने 4 करोड़ पक्के घर बना दिए हैं एवं 3 करोड़ घर और बनाने वाली है। अब जनता के बिजली बिल को शून्य करने के लिए मोदी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लेकर आया है जिसमें हर घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपए दिए जा रहे हैं जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा एवं बची बिजली सरकार को बेचकर जनता कमाई भी कर पाएगी।
यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि देश के करोड़ों युवा जिन्हें मुद्रा योजना के तहत 20 लाख तक की मदद मिलेगी और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 3 करोड़ से अधिक बहनें जिन्हें लखपति दीदी बनाया जाएगा, इन सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है। देश को पता है कि 4 जून से ही देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का काउन्टडाउन शुरू हो जाएगा, जिसका मतलब है कि हर भारतवासी के पास अपनी आय बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। ये क्षेत्र हस्तशिल्पियों, कलाकारों और विश्वकर्मा भाईयों का क्षेत्र है। यहां का पीतल, कालीन एवं मिट्टी उद्योग यहां की ताकत रहा है। मोदी यहां के उत्पादों को विदेशों के बाजारों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। भाजपा ने एक जनपद-एक उत्पाद योजना चलाई और अब मोदी पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आया है जिसके तहत विश्वकर्मा भाईयों को प्रशिक्षण, आधुनिक औजारों के लिए पैसा और बैंक से लाखों रुपयों की सहायता दी जा रही है। कुछ वर्ष पहले तक भारत विदेशों से खिलौने आयात करता था, लेकिन आज भारत के खिलौने पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं। मिर्जापुर एवं रॉबर्ट्सगंज नारी सशक्तीकरण के उदाहरण बनकर उभरे हैं। उत्तर प्रदेश अनेक राज्यों से आगे बढ़ता हुआ विकास के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। आज देश में सबसे अधिक एयरपोर्ट, सबसे अधिक एक्स्प्रेसवे और सबसे अधिक मेट्रो वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन चुका है। पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे के साथ ही गोरखपुर लिंक एक्स्प्रेसवे, सीतामढ़ी से अयोध्या तक राम जानकी मार्ग, वंदे भारत ट्रेन, गोरखपुर में नया एम्स और कुशीनगर में नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। सपा का शासन में बहुत सारी चीनी मिले बंद कर दी गईं, जिससे किसानों को गन्ने की खेती बंद करनी पड़ी। भाजपा सरकार इन सभी गड्ढों को भरने का काम कर रही है। इसके साथ ही भाजपा सरकार ने गन्ने की एफआरपी बढ़ाई और किसानों के हजारों करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं कप और प्लेट धोते-धोते और चाय पिलाते-पिलाते बड़ा हुआ हूं और सूरज चढ़ते ही कमल खिलता है तथा कप-प्लेट एवं चाय की भी याद आती है। मोदी और चाय का नाता तो बहुत पुराना है। मोदी है, कप प्लेट है, चाय है और कमल खिल रहा है तथा चारों तरफ जय जयकार हो रहा है। जनता सिर्फ एमपी नहीं, अपितु पीएम भी चुन रही है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी की मजबूत सरकार बनाने एवं जन जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन