Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Gujarat.


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
28-04-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में उत्तर भारतीय महासम्मेलन और आणंद में जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

देश में पहला कमल सूरत में खिल चुका है और गुजरात की सभी सीटों पर भाजपा विजयी होने वाली है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के कद को अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ाया है।

**********************

कांग्रेस देश में विरासत टैक्स को लागू कर, लोगों की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है।

**********************

भारत में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन देश से गरीबी कभी दूर नहीं हुई। मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।

**********************

दुनिया के विकसित देश भी यह दावा नहीं कर सकते कि उनके सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की 2 या 3 खुराकें दी गई हैं, लेकिन सभी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन की 2 से 3 खुराकें लगाई गई हैं।

**********************

भारत द्वारा भेजा गया चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गया और भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।

**********************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया, जिसका विश्व के 172 देशों ने समर्थन किया।

**********************

2014 से पहले भारत सिर्फ 600 करोड़ रुपये का निर्यात करता था, लेकिन आज भारत 21 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है।

**********************

कुछ पार्टियां वोट हासिल करने के लिए समाज को बांटने का कार्य करती हैं मगर भाजपा सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत के साथ कार्य करती है।       

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन-धन खाते, आधार और मोबाईल बैंकिंग की त्रिमूर्ति बनाकर भ्रष्टाचार को कम किया।

**********************

भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण के लिए राजनीति करती है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में भारत को रक्षा क्षेत्र के साधनों के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकार के अंतर्गत आज भारत विश्व को मिसाइल आदि निर्यात कर रहा है। आज का भारत सक्षम और मजबूत है, जो किसी को आँख नहीं दिखाता, मगर कोई भारत को आँख दिखाएगा, तो उसे प्रतिउत्तर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोकसभा प्रभारी श्री नैलेश शाह, लोकसभा से प्रत्याशी श्री मितेश पटेल, खंभात विधानसभा से प्रत्याशी श्री चिराग पटेल, विधायक श्री दिनेश कुशवाह एवं श्री रमण सोलंकी, महापौर श्रीमति प्रतिभा जैन सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने कहा कि गुजरात की जनता ने बीते दोनों लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 26 की 26 सीटें दी हैं और इस बार भी भाजपा को सभी सीटों पर विजयी बनाएगी। 2014 में जब देश में स्पष्ट बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से भारत का कद अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ा है। पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों से जब भारत बोलता था तो गंभीरता से नहीं सुना जाता था, लेकिन आज जब भारत बोलता है, तो पूरा विश्व गंभीरता से सुनता है। पहले भारत की गिनती दुनिया के गरीब और कमजोर देशों में होती थी। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी लेकिन भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में ही आज भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर आ गई है। भारत आज सर्वाधिक तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और वित्तीय संस्थाएं ये दावा कर रही हैं कि वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यह कह रहे हैं कि 21 वीं सदी भारत की सदी होगी।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने भाषणों में कहते थे कि कांग्रेस की सरकार बन गई तो गरीबी दूर कर दी जाएगी लेकिन 50 वर्षों के कांग्रेस के स्थाई शासन में भी भारत की गरीबी दूर नहीं हुई। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार में 10 वर्षों के भीतर ही 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। कोरोना जैसी गंभीर चुनौती को भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से संभाला गया है, पूरे विश्व में उसकी सराहना हुई है। कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए सरकार ने भारतीय वैज्ञानिकों को पूरा सहयोग दिया और जो वैक्सीन भारत में बनी, उसे दुनिया के 100 देशों को भी मुहैया कराई गई। दुनिया के विकसित देशों में भी सभी नागरिकों को 2 या 3 कोरोना वैक्सीन की खुराक नहीं मिली है, लेकिन भारत के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की 2 से 3 खुराक लगाई जा चुकी हैं। भारत ने यह करिश्मा कर, दुनिया को अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। अगर नेतृत्व में क्षमता और दूरदृष्टि होती है, तो वह चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाता है। मोदी सरकार और वैज्ञानिकों के परिश्रम से भेजा गया चंद्रयान 2, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नहीं पहुँच पाया था, जिससे देश के वैज्ञानिक हताश और निराश हो गए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने क्षण भर की देर किए बिना, स्वयं जाकर वैज्ञानिकों से मुलाकात की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई और कहा कि हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है, पुनः प्रयास कीजिए, केंद्र सरकार द्वारा सभी सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके बाद भारत द्वारा भेजा गया चंद्रयान 3, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक पहुँच गया और भारत ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन गया।

 

श्री सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान, वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के हजारों छात्र वहां फस गए थे। छात्रों के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की और कहा कि उन छात्रों को सुरक्षित भारत लाया जाए। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शीघ्र ही रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की और साढ़े 4 घंटे के लिए युद्धविराम करवाया, और वहाँ से लगभग साढ़े 23 हजार छात्रों को सुरक्षित वापस भारत लाया गया। कांग्रेस सरकार में आए दिन देश में आतंकी हमले होते रहते थे। वर्ष 2008 में मुंबई में एक बड़ी आतंकी घटना घटी और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ने कहा था कि ऐसी छोटी-मोटी आतंकी वारदातें होती रहती हैं। भाजपा शासन में किसी राज्य में आज एक भी आतंकी घटना नहीं घटती, क्योंकि भारत के पास आज वो क्षमता है कि सीमा के इस पार भी मार सकता है और सीमा के उस पार जाकर भी मार सकता है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राजदूत ने भारत के लिए कहा है कि यदि आपको भविष्य देखना है, महसूस करना है और भविष्य पर कार्य करना है तो भारत आइए। आज विश्व में बड़ी कंपनियों के सीईओ देखें तो दस में से एक सीईओ भारतीय है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी सरकार और भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व के राजा, लोगों की जमीन उठाकर ले जाते थे, लेकिन इसस संदर्भ में उन्हें मुगल बादशाहों की याद नहीं आईआजादी के समय सभी राजाओं ने अपनी रियासतों के विलय की सहमति प्रदान की थी, लेकिन जूनागढ़, हैदराबाद और भोपाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के दबाव के बाद भारत में अपना विलय किया था। पूर्व की सरकार के नेताओं ने देश से भ्रष्टाचार हटाने के नारे तो बहुत दिए, मगर उसके क्रियान्वयन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि मैं लोगों के लिए 100 पैसे भेजता हूँ, मगर लोगों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं, 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस चुनौती को स्वीकारा और जन-धन खाते, आधार और मोबाईल बैंकिंग की त्रिमूर्ति बनाकर भ्रष्टाचार को कम किया। आज सरकार 1 रुपए भेजती है तो लाभार्थी को पूरे 1 रुपए प्राप्त होते हैं। भ्रष्टाचार भाषण देकर नहीं, सिस्टम में परिवर्तन लाकर समाप्त किया जा सकता है। कांग्रेस की सभी सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, मगर भाजपा की सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। कांग्रेस के शासन में प्रतिदिन 8 से 9 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनते थे जबकि आज भजपा शासन में 38 से 40 किलोमीटर प्रतिदिन बन रहे हैं।

 

श्री सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में योग को अंतराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिसका समर्थन विश्व के 172 देशों ने किया। आज का भारत कमजोर नहीं, बल्कि दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है। भारत किसी को आँख नहीं दिखाता, मगर भारत को कोई आँख दिखाएगा, तो उसका जवाब दिया जाएगा। स्वर्गीय अटल जी कहा करते थे कि ज़िंदगी में दोस्त बदल जाते हैं, मगर पड़ोसी नहीं, इसलिए हमें पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बनाकर रखने चाहिए। जब तक ताकत न हो तो कोई दोस्ती भी नहीं करना चाहता है, मगर दोस्ती होने के मतलब है कि आपके पास क्षमता है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में जो विरासत टैक्स की व्यववस्था है उसे भारत में भी लागू कर देना चाहिए। परिवार के मुखिया की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसकी संपत्ति के 55 प्रतिशत हिस्से को सरकार को दे देना चाहिए और 45 प्रतिशत उसके परिवार के पास रहना चाहिए। अर्थशास्त्रियों ने भी कहा है कि इस तरह की पुनर्वितरण की नीतियां नवाचार और उत्पादकता को हतोस्ताहित करती हैं, और ऐसी स्तिथि पैदा हुई तो आर्थिक मंदी का दौर फिर से भारत में आएगा। क्या राहुल गांधी भारत को फिर से गरीबी की गर्त में डालना चाहते हैं?

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले भारत लगभग सभी रक्षा उपकरण और हथियार दुनिया के दूसरे देशों से आयात करता था और 2014 से पूर्व सिर्फ 600 करोड़ रुपये का निर्यात करता था। आज भारत 21 हजार करोड़ के रक्षा उपकरण निर्यात किए हैं। भारत ना सिर्फ फाइटर प्लेन और मिसाइलें बना रहा है बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, देश के विकास के लिए राजनीति करती है। कुछ पार्टियां वोट हासिल करने के लिए समाज को बांटने का कार्य करती हैं। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत के साथ कार्य करती है। भाजपा ने जो कहा है वो करके दिखाया है। जब भाजपा कार्यकर्ता नारे लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो विरोधी दलों के नेता उपहास करते हुए कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का वादा भारतीय जनता पार्टी ने पूरा कर दिया है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का भी वादा पूर्ण किया है। भाजपा सरकार ने मुस्लिम माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए तीन तालक को समाप्त कर दिया। सूरत सीट पर भाजपा की विजय को विपक्षी पार्टियों ने लोकतंत्र की हत्या कहा है, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी 20 बार निर्विरोध जीते हैं। यदि विपक्ष को आपत्ति है तो चुनाव आयोग के समक्ष जाएं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनका कार्य जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति करना है और भाजपा सरकार जनता से आँखें मिलाकर राजनीति करती है। श्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी मितेश पटेल और चिराग पटेल को विजयी बनाकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन