Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Fatehgarh Sahib & Bhatinda (Punjab)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
26-05-2024

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा  में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवल कहते थे कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सारी शराब की दुकाने बंद कर देंगे, लेकिन दिल्ली में अब हर गली में शराब के ठेके खुल गए हैं। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की  सरकार के नेतृत्व में नशे का कारोबार बढ़ गया है और युवाओ को बर्बाद कर रहा है।

*****************

उरी और पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करने वाला पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की तारीफ करता है।

*****************

दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल जाने के बाद भी अपने पद पर बने हुए हैं, जबकि नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वर्क फ्रॉम ऑफिस एवं वर्क फ्रॉम होम के बाद, पहली बार वर्क फ्रॉम जेल देखने को मिला है। जिस पार्टी के नेता का यह चरित्र है, तो वो पार्टी का क्या चरित्र होगा?

*****************

आम आदमी पार्टी की एक महिला राज्यसभा सांसद को मुख्यमंत्री के घर में और सीएम अरविन्द केजरीवाल की उपस्थिति में पीटा गया और केजरीवाल जनता के सामने बेशर्मी से भाषण दे रहे हैं। 15 दिनों तक मामले पर चुप्पी साधने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

*****************

भाजपा सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाया है, दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए हरमंदिर साहिब को अपना सहयोग देने का रास्ता आसान किया है और साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

*****************

आज विश्व में सबसे सस्ता यूरिया भारत में मिल रहा है, जिस यूरिया की बोरी की कीमत अमेरिका में 3 हजार रुपए है वही बोरी भाजपा सरकार लगभग मात्र 260 रुपए में दे रही है।

*****************

राहुल गांधी ने यह सच्चाई उजागर कर दी है कि कांग्रेस सरकार का सिस्टम इस देश के पिछड़े, अनुसूचित और आदिवासी समाज के खिलाफ था।

*****************

भाजपा विकास के साथ-साथ भारत का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा करने के लिए चुनाव लड़ रही है और आज पूरा विश्व देख रहा है कि नई सोच के साथ नए भारत का निर्माण हो रहा है।

*****************

जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने गरीबी हटाने का सिर्फ वादे किए, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 8 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और अभूतपूर्व गति से देश का विकास किया है।

*****************

पंजाब सहित पूरे देश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होने वाली है।

*****************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुशासन एवं तुष्टीकरण पर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा प्रत्याशी श्री गेजा राम वाल्मीकि, भटिंडा से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती परमपाल कौर सिंधु  सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

आदरणीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पुंजाब की धरती पर पराक्रम, बल, साहस और देशभक्ति का संगम होता है। पंजाब वीरों, गुरुओं और किसानों की धरती है। गुरुनानक देव जी के आदेशों की चिंता श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की है। भाजपा सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाया, एफसीआरए में संशोधन कर दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए हरमंदिर साहिब को अपना सहयोग देने का रास्ता आसान किया, साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं। किसी भी नेता की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि यदि उस पर कोई गंभीर आरोप लगता है, तो वो आरोप मुक्त होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिय, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं। वर्क फ्रॉम ऑफिस तो होता है, लेकिन वर्क फ्रॉम जेल पहली बार देखने को मिल रहा है। जिस पार्टी के नेता का यह चरित्र है तो वो पार्टी का क्या चरित्र होगा? आंदोलन के समय केजरीवाल ने अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे से कहा था कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली। केजरीवाल कहते थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकारी बंगले में नहीं रहूंगा लेकिन आज उन्होंने शीश महल तैयार कर लिया है। आम आदमी पार्टी की एक महिला राज्यसभा सांसद को केजरीवाल के सरकारी आवास (सीएम आवास) में, उनकी उपस्थिति में मारा-पीटा गया और केजरीवाल जनता के सामने बेशर्मी के साथ भाषण दे रहे हैं। 15 दिनों तक केजरीवाल चुप्पी साधे रहे, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि भाजपा नेता  श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी पर भी आरोप लगाए गए थे,  उस वक्त उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि जबतक मैं आरोप मुक्त नहीं हो जाऊंगा, तबतक संसद का चेहरा नहीं देखूंगा। भाजपा ने जनता की आखों में धूल झोंककर कभी राजनीती नहीं की है, बल्कि आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है, क्योंकि भाजपा जो कहती, उसे करती है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने गरीबी हटाने का सिर्फ वादे किए, जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 8 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और अभूतपूर्व गति से देश का विकास किया है। आज पूरा विश्व देख रहा है कि  नए भारत का निर्माण नई सोच के साथ हो रहा है। 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर ले आए हैं। आज विश्व की सभी वित्तीय संस्थाओं का मानना है कि वैश्विक अर्तव्यवस्था में भारत सर्वाधिक तेज गति से आगे बढ़ रहा है और इस गति से 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि पंजाब किसानों का प्रदेश है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंजाब की धरती बहादुरों की धरती है और किसानों के नौजवान बहादुर बेटे सीमा पर दुश्मन का जाबांजी से सामना करते हैं। आज विश्व में सबसे सस्ता यूरिया भारत में मिल रहा है, जिस यूरिया की बोरी की कीमत अमेरिका में 3 हजार रुपए है, वही बोरी भारत में लगभग मात्र 260 रुपए में मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। कांग्रेस शासन में अगर ये योजना होती तो केंद्र सरकार से 6 हजार रुपए चलते तो किसान के पास मात्र 1 हजार रुपए पहुंचते एवं 5 हजार रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते। लेकिन भाजपा सरकार किसानों के सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए संकल्पित है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि भारत में अमेरिका के राजदूत कहते हैं अगर भविष्य देखना है तो भारत आइए, अगर भविष्य को महसूस करना है तो भारत आइए और अगर भविष्य बनाना चाहते हैं तो भारत आइए। पाकिस्तान के सांसद फजल उर रहमान कहते हैं कि भारत तेजी से विश्व की महाशक्ति बन रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी से बचने के लिए विश्व के आगे भीख मांग रहा है। उन्होंने कहा कि उरी और पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करने वाला पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की तारीफ करता है। भाजपा अपने परिवार के लिए काम नहीं करती है, बल्कि भाजपा देश की प्रतिष्ठा, संस्कृति और सम्मान के लिए काम करती है और गुरु नानक साहब का यही संदेश है। साहिबजादों ने देश की प्रतिष्ठा के लिए अपना बलिदान दे दिया था। आज भारत विश्व के किसी देश को आंख नहीं दिखाता लेकिन अगर कोई भारत को आंख दिखाता है, तो आज भारत उसे घर में घुस कर जवाब देने का साहस रखता है। भाजपा का संकल्प है कि भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान पर भाजपा सरकार कभी चोट नहीं पहुंचने नहीं देगी। आज पंजाब में वंदे भारत ट्रेन के संचालन जैसे कई विकास कार्य हुए हैं लेकिन भाजपा विकास के साथ भारत का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा करने के लिए चुनाव लड़ रही है।

  

रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पहले भारत जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात कहता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत जब कुछ कहता है, तो पूरी दुनिया भारत की बात को ध्यान से सुनती है।  पहले भारत के बारे में धारणा यह थी कि यह गरीबों का देश है, लेकिन आज वह धारणा अब बदल गयी है। आदरनीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत की पहचान दुनिया में एक विकसित देश के रूप में होगी। जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है, 2070-75 तक भारत दुनिया का सबसे धनवान देश बन जाएगा।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरिवल कहते थे कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सारी शराब की दुकाने बंद कर देंगे, लेकिन दिल्ली में अब हर गली में शराब के ठेके खुल गए हैं। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की  सरकार के नेतृत्व में नशे का कारोबार बढ़ गया है और युवाओ को बर्बाद कर रहा है। एक बार भाजपा की सरकार पंजाब में बना दीजिए, सारे नशे के कारोबार को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। इंडी गठबंधन का आरोप है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विपक्षी दलों के खिलाफ ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। सच तो यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में ईडी ने सिर्फ 32 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी, जबकि भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ईडी ने 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। इंडी गठबंधन ने भाजपा पर 400 सीटें पार करने के बाद तानाशाही और संविधान में संशोधन करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है, लेकिन कांग्रेस ने आजादी के बाद 70 से अधिक बार सरकारों को भंग किया है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय सेना के जवानों पर हमले को चुनावी स्टंट बताया था। कांग्रेस के शासन के दौरान पूरे भारत में आतंकी हमले होते  थे, कोई भी राज्य आतंकी हमलों से अछूता नहीं था। लेकिन आज भारत के किसी भी हिस्से में कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं हो रही है। 2008 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद मुंबई के पूर्व गृह मंत्री ने टिप्पणी की थी कि ऐसी घटनाएं तो होते रहती है। श्री सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इंडी गठबंधन लोगों के बीच भ्रामक जानकारियां फैला रहा है। सीएए को 2014 में पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए तैयार किया गया था। यदि बांग्लादेश या पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाला कोई हिंदू, सिख या बौद्ध भारत आता है, तो भाजपा उनकी गरिमा का सम्मान करने के लिए उन्हें नागरिकता देगी।

 

माननीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि, “सिस्टम क्या होता है, उसे मैं जानता हूं, क्योंकि मेरी दादी और पिता प्रधानमंत्री रहे हैं। मैं बता सकता हूं कि यह सिस्टम छोटी जातियों के खिलाफ हैराहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार की सच्चाई उजागर कर दी है कि कांग्रेस सरकार का सिस्टम इस देश के पिछड़े, अनुसूचित और आदिवासी समाज के खिलाफ था। माता लक्ष्मी कभी घर में झाड़ू लगाते या हाथ हिलाते हुए नहीं, अपितु कमल के सिंहासन पर बैठकर आती हैं इसी तरह कमल का विजयी होना है और देश को समृद्ध और विकसित बनाएगा। श्री सिंह ने स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर पूरे देश में एक बार फिर कमल खिलाने का आह्वान किया।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन