Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing 'Jana Garjana Sabha' in Adilabad (Telangana)


द्वारा श्री अमित शाह -
10-10-2023

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा आदिलाबाद, तेलंगाना में आयोजितजन गर्जना सभामें दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

तेलंगाना को डबल इंजन की सरकार चाहिए। 2014 और 2019 में तेलंगाना की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना भरपूर प्यार दिया है। इस बार 3 दिसंबर को मोदी जी के नेतृत्व में तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी।

********************

केसीआर को गरीबों, किसानों और आदिवासियों की भलाई की जगह इस बात की चिंता है कि केटीआर को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए। उनका लक्ष्य है - अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना और हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल के लिए पानी पहुंचाना।

********************

तेलंगाना की जनता के पास दो विकल्प हैं। एक ओर, केवल अपने परिवार की चिंता करने वाली केसीआर की सरकार है जबकि दूसरी ओर गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी की चिंता करने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है।

********************

केसीआर ने युवाओं को रोजगार देने या घरों में नल से जल पहुंचाने में तेलंगाना को नंबर वन नहीं बनाया बल्कि तेलंगाना को किसानों की आत्महत्या के मामले में, भ्रष्टाचार के मामले में और बच्चों एवं महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में नंबर वन बनाया है।

********************

कांग्रेस और केसीआर देश की सुरक्षा नहीं कर सकते। ये लोग आज के जमाने के रजाकारों से तेलंगाना की जनता को बचा नहीं सकते। तेलंगाना की जनता को आज के जमाने के रजाकारों से यदि कोई बचा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ भाजपा है।

********************

केसीआर का चुनाव चिह्न एंबेसडर गाड़ी है, ये कौन चलाता है? इसकी स्टेयरिंग तो ओवैसी जी के पास है। जनता नहीं चाहती कि तेलंगाना की सरकार मजलिस के इशारे पर चले। जो सरकार अपने बेटे-बेटी के कल्याण में लगी हो, वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का कल्याण नहीं कर सकती है।

********************

मैं तेलंगाना की जनता से अपील करता हूँ कि आप राज्य में एक ऐसी सरकार बनाइये जो केवल एक परिवार के बेटा-बेटी के लिए काम नहीं करे बल्कि आदिलाबाद के भाई-बहनों के लिए काम करे। ऐसी सरकार केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।

********************

कांग्रेस की यूपीए सरकार में 2013-14 में आदिवासी कल्याण के लिए सिर्फ 24 हजार करोड़ रुपये  का बजट था जबकि मोदी सरकार ने वर्ष 2023-24 में इसके लिए लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यहाँ एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना की। नेशनल टर्मरिक बोर्ड का गठन किया गया और कृष्णा वाटर डिस्प्यूट टिब्यूनल के गठन के लिए कैबिनेट में मुहर लगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोक सभा और विधान सभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की।

********************

केसीआर ने जितने वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया चाहे आदिवासी भाइयों को दो बेड रूम वाले घर देने का वादा हो, आदिलाबाद में हवाई पट्टी बनाने का वादा हो, अस्पताल बनाने का वादा हो, दलित भाइयों को तीन-तीन एकड़ भूमि देने का वादा हो या दलित परिवारों को दलित परिवार को 10-10 हजार रुपये देने का वादा हो।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को आदिलाबाद, तेलंगाना में आयोजित विशालजन गर्जना सभा" को संबोधित किया और आगामी विधान सभा चुनाव में तेलंगाना के विकास के लिए राज्य की भ्रष्टाचारी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस जन सभा में भारी जन-सैलाब इस विशाल जनसभा में उपस्थित था। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जी किशन रेड्डी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, पार्टी नेता श्री एटला राजेंद्र, राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, भाजपा सांसद श्री सोयम बाबू राव सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे। तेलंगाना विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद यह तेलंगाना में भाजपा की पहली बड़ी सभा है।

 

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना को डबल इंजन की सरकार चाहिए। डबल इंजन का मतलब है - केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार और तेलंगाना में भी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार। तेलंगाना का विकास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है। अभी हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यहाँ तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की भी यहाँ स्थापना की गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 2014 से ही यहाँ एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाना चाहते थे लेकिन केसीआर सरकार जगह नहीं दी थी। इसलिए इसके बनने में देरी हुई। अब प्रधानमंत्री जी 950 करोड़ रुपये की लागत से ये यूनिवर्सिटी बना रहे हैं जो हमारे आदिवासी छात्रों के भविष्य का निर्माण करेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में हल्दी का उत्पादन अधिक होता है, इसलिए हल्दी फसल के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड की स्थापना की जा रही है जो फसल उत्पादन से लेकर निर्यात बढ़ाएगा। केसीआर सालों से कृष्णा वाटर विवाद टिब्यूनल के गठन के लिए कोई कदम नहीं उठाते थे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने कृष्णा वाटर डिस्प्यूट टिब्यूनल के गठन के लिए कैबिनेट में मुहर लगायी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोक सभा और विधान सभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की।

 

श्री शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार दस सालों तक तेलंगाना में रही लेकिन तो राज्य के गरीबों के लिए, किसान के लिए और ही आदिवासियों की भलाई के लिए काम किया। उन्होंने एक ही काम किया - बस इसकी चिंता की कि केटीआर को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए। उनका लक्ष्य है - अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना और हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को रोजगार, किसानों को फसल के लिए पानी पहुंचाना। हर गरीब को घर देने और घर में शौचालय, गैस कनेक्शन और हर किसान के बैंक एकाउंट में हर साल छह हजार रुपये देने का काम किसी ने किया है तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब, हर पिछड़े, हर आदिवासी और हर दलित को आगे बढ़ाने का काम किया है जबकि केसीआर ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है।

 

तेलंगाना की जनता का आह्वान करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आपके पास दो विकल्प है। एक ओर, केवल अपने परिवार की चिंता करने वाली केसीआर की सरकार है जबकि दूसरी ओर गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी की चिंता करने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए लेकिन कोई आदिवासी महिला देश के राष्ट्रपति पद तक नहीं पहुंची थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से निकली बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम राष्ट्रपति बना कर देश के सभी आदिवासियों का सम्मान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए कई काम किये हैं। कांग्रेस वाले तो चुनाव आते ही नए-नए कपड़े पहन कर पॉलिटिकल पर्यटन पर जनता को गुमराह करने जाते हैं। याद कीजिये जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब 2013-14 में आदिवासी कल्याण के लिए सिर्फ 24 हजार करोड़ रुपये  का बजट आवंटित किया गया था जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में वर्ष 2023-24 में आदिवासी कल्याण के लिए लगभग 1.24 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी की बात की, लेकिन काम कुछ भी नहीं किया। ये INDI गठबंधन वाले पार्टियों ने यूपीए सरकार के 10 वर्षों में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले किये। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल के शासन में भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 दिसंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से देश के 10 जगहों पर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का संग्राहलय बनाया जा रहा है। जनजाति क्षेत्र में 1.10 करोड़ घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाया गया है। लगभग 50 लाख आदिवासी परिवारों को घर मिला है। केसीआर ने जितने वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। यहाँ अस्पताल बनाने का वादा था, वह भी अधूरा पड़ा है। आदिलाबाद में हवाई पट्टी बनाने का वादा था, उसे भी पूरा नहीं किया। आदिवासी भाइयों को दो बेड रूम वाले घर देने थे, वह भी नहीं दिया। केसीआर ने दलित भाइयों को तीन-तीन एकड़ भूमि देने का वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं किया। केसीआर जी, तीन एकड़ भूमि कहाँ गई? केसीआर ने हर दलित परिवार को 10-10 हजार रूपये देने का वादा किया था लेकिन अपने पार्टी के ही गिने-चुने कैडर के लोगों को दिया गया जबकि बाकी दलितों को इसका कोई लाभ नहीं मिला। जो सरकार अपने बेटे-बेटी के कल्याण में लगी हो, वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का कल्याण नहीं कर सकती है। केसीआर गरीबों के लिए नहीं, आदिवासियों के लिए नहीं, दलितों के लिए नहीं, पिछड़ों के लिए नहीं बल्कि केवल और केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और INDI एलायंस वालों ने धारा 370, श्रीराम मंदिर और ट्रिपल तलाक के मुद्दे को तुष्टिकरण की राजनीति के लिए लटका कर रखा था। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी थे जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति पर धारा 370 धाराशायी हुआ, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ और ट्रिपल तलाक का खात्मा हुआ। कांग्रेस की सरकार में जब आतंकी हमले होते थे तो हमारी सरकार बस एक बयान देकर चुप हो जाती थी जबकि आज आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक होता है। कांग्रेस और केसीआर देश की सुरक्षा नहीं कर सकते। ये लोग आज के जमाने के रजाकारों से तेलंगाना की जनता को बचा नहीं सकते। तेलंगाना की जनता को आज के जमाने के रजाकारों से यदि कोई बचा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केसीआर कहते हैं कि उन्होंने तेलंगाना को नंबर वन बना दिया है। केसीआर ने युवाओं को रोजगार देने या घरों में नल से जल पहुंचाने में तेलंगाना को नंबर वन नहीं बनाया बल्कि तेलंगाना को किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर वन बनाया है, भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन बनाया है, बच्चों एवं महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में नंबर वन बनाया है।

 

केसीआर की पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि केसीआर का चुनाव चिह्न एंबेसडर गाड़ी है, ये कौन चलाता है? इसकी स्टेयरिंग तो ओवैसी जी के पास है। तेलंगाना की जनता नहीं चाहती कि तेलंगाना की सरकार मजलिस के इशारे पर चले। मजलिस के इशारे पर चलने वाली इस केसीआर सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिये और भाजपा की कमल फूल वाली सरकार बनाइये। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर हम भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में तेलंगाना के लगभग 40 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, लगभग 54 लाख लोगों के घर में पीने का पानी पहुंचाया, लगभग 33 लाख शौचालय बनवाये गए, लगभग 11 लाख से ज्यादा बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिया गया, लगभग 2.5 लाख लोगों को घर मिला और राज्य के लगभग 1.90 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। साथ ही, मुफ्त में सभी लोगों को कोरोना का डबल डोज वैक्सीन भी लगा है।

 

श्री शाह ने कहा कि अभी हाल ही में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन हुआ। भारत में हुए जी-20 के बैठकों की दुनिया भर के नेताओं ने सराहना की और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना की। केसीआर सरकार की स्टेयरिंग मजलिस यानी ओवैसी के हाथों में है। मैं तेलंगाना की जनता से अपील करता हूँ कि आप राज्य में एक ऐसी सरकार बनाइये जो केवल एक परिवार के बेटा-बेटी के लिए काम नहीं करे बल्कि आदिलाबाद के भाई-बहनों के लिए काम करे। ऐसी सरकार केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन