Joint press statement of Delhi BJP State President Shri Adesh Gupta and Shri Manjinder Singh Sirsa


18-02-2022
Press Release

 

देश विरोधी ताकतों का साथ देने वाली कांग्रेस और आप को हटाएं-भाजपा

 

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने में रुकावट डाली-आदेश गुप्ता

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिखों के सबसे बड़े समर्थक हैं-मनजिंदर सिंह सिरसा

 

नई दिल्ली, 18 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जनमत संग्रह 2020 के मुद्दे को पहले भी किसी ने समर्थन नहीं किया था और आज आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को पुनः हवा देकर जो देश विरोधी काम कर रही है, उसे आज स्वयं खालिस्तानी नेता ने खारिज कर दिया है।

 

भाजपा नेताओं ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक खालिस्तानी जनमत संग्रह 2020 की बात उठाकर अपनी देशविरोधी नीतियों को स्वयं ही उजागर कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के खतरनाक मंसूबों से पंजाब की जनता को आगाह करते हुए राष्ट्रवादी और देश की एकता की सबसे बड़ी समर्थक भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की है। प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल उपस्थित थे।

 

श्री आदेश गुप्ता ने पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए मोदी सरकार ने करोड़ों रुपये की योजनाएं चलाई है। उन्होंने किसानों एवं आम जन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं घर-घर साफ पानी पहुंचाने की योजना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि परिवहन विकास और रेल मंत्रालय ने राज्य के विकास के लिए करोड़ों रुपये का काम किया हैं जिससे आवागमन में तेजी आने के साथ-साथ पंजाब के लोगों को रोजगार और विकास का लाभ मिला है।

 

श्री आदेश गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं किया जिससे बड़े स्तर पर लोग इन योजनाओं का सही ढंग से लाभ नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को इस बार भाजपा की सरकार लानी चाहिए ताकि डबल इंजन की सरकार से उन्हें डबल फायदा हो सके। 

 

श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबियों से अपील की है वे पंजाब के विकास के लिए इस बार भाजपा को वोट दें ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त, कर्ज मुक्त एवं बेरोजगार मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्षों में सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि सिख एवं पंजाबियत के लिए श्री मोदी सरकार ने जितना काम किया है, उतना आज़ादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

 

श्री सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने देश विभाजन के समय भी गुरुनानक जन्मस्थली को भारत में करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और बाद में वर्ष 1965 एवं 1971 युद्ध के दौरान आए मौकों को भी गंवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल अकाल तख्त पर हमला किया गया जबकि श्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री तख्त के सामने नतमस्तक होकर पंजाब की खुशहाली की बात करते हैं।

 

श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिखों की भावनाओं को जिस बेहतर ढंग से समझते हैं और उसके अनुरुप काम करते हैं वैसा भाव विपक्ष के किसी भी अन्य नेता में नहीं है। यही कारण है कि पंजाब में अकाली, कांग्रेसी एवं आम आदमी पार्टी के समर्थक एकजुट होकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की बेहतरी के लिए जरुरी है कि सीमावर्ती राज्यों में भाजपा की सरकार बने ताकि लोगों को हर क्षेत्र में विकास का लाभ मिल सके।

 

- मीडिया विभाग

9811157906

 

 Adesh Gupta and Shri Manjinder Singh Sirsa

To Write Comment Please लॉगिन