Press Release: Bharatiya Janata Yuva Morcha to pool-in ideas for the National Youth Policy


08-06-2022
Press Release

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय युवा नीति के लिए विचारों को आमंत्रित करेगा

 

दिल्ली,8 जून:भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने “युवा भारत की युवा नीति” के तहत युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी परामर्श अभियान का शुभारंम्भ किया है। राष्ट्रीय युवा नीति (एनवाईपी) के लिए विचारों और सुझावों को देशभर के युवाओं से आमंत्रित कर संकलित करने का काम किया जाएगा।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र ने अभूतपूर्व समय देखा है। युवा विकास और  सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की नीतियों का परिणाम हमें देखने को मिल रहा है। देश के युवाओं को प्रगति के क्षेत्र में सरकार की सहायक नीतियों के रूप में युवाओं को नए पंख मिले हैं। शिक्षा, नेतृत्व और उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया हो या नई शिक्षा नीति या खेलो इंडिया या स्किल इंडिया, भारत के युवाओं के लिए एक नए प्रतिमान स्थापित करने के नए अवसर मिले है। आज देश मे रोजगार पैदा करने वाले युवाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। शासन और प्रशासनिक संरचना। इस गति को जारी रखने के लिए फोकस किये हुए है।विकास के लिए देश को एक नई राष्ट्रीय युवा नीति की आवश्यकता भी है। उसी के लिए, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने एक नया अभियान तैयार किया है ।

राष्ट्रीय युवा नीति (एनवाईपी) और इसे सार्वजनिक परामर्श के लिए विचार आमंत्रित करते हुए ऑनलाइन नागरिकों से सुझाव और राय मांगी जा रही है। NYP को छह मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है –शिक्षा; रोजगार और उद्यमिता, युवा नेतृत्व और विकास, स्वास्थ्य,फिटनेस और खेल, और सामाजिक न्याय।

मंत्रालय के इस कदम का स्वागत करते हुए भाजयुमो ने इस अभियान की शुरुआत की है ।इस अवसर को बड़ी संख्या में युवाओं तक ले जाने के लिए नीतिगत कार्यक्रम तय किये है। भाजयुमोयुवा नागरिकों को समाज सेवा में आगे आना और उन्हें  बैठकों और सामाजिक बैठकों के माध्यम से योगदान करने के लिए कहना वमीडिया चैनल, मीडिया अवेरनेस करने का आह्वान करता है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं को छोटी-छोटी चर्चाओं का आयोजन करने के लिए कहा गया है।स्थानीय स्तर पर नीति  पर अपनी राय इकट्ठा करने व साझा कर सकते हैं।एक ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से उनके सुझाव / विचार आमंत्रित है।

भाजयुमो ने इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए 15 युवाओं की एक केंद्रीय टीम का गठन किया है। केंद्रीय टीम नीति, सुझावों को परिष्कृत करेंगे और समीक्षा करेंगे। युवाओं की आकांक्षाओं, दूरदर्शिता, औरयुवाओं की उम्मीदें को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।

इस अभियान में योगदान करने वाले प्रतिभागियों को योगदान का प्रमाण पत्र मिलेगा और साथ हीचयनित प्रतिभागियों को सांसद श्री तेजस्वी सूर्य जी के साथ युवा नीति पर विशेष चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।यह युवा नीति युवाओं के सर्वांगिक विकास के लिए अहम रोल अदा करेगी।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, जो इस योजना का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने कहा “ मोदीजी के इस योजना के तहत नए भारत में निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने का यह एक शानदार अवसर” और उल्लेख किया की “भाजयुमो युवा केंद्रित नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश के युवाओं को और सशक्त बना सकती है।“

इस पूरी क्रिया का समन्वय भाजयुमो के नीति, अनुसंधान और प्रशिक्षण (पीआरटी) प्रभाग द्वारा किया जाएगा है। पीआरटी डिवीजन के राष्ट्रीय प्रभारी वरुण झावेरी ने कहा कि “हमें पहले से ही बड़ी संख्या में सुझाव और विचार मिलने शुरू हो गए हैं। हमारे देश के युवाओं द्वारा दिखाया गया यह उत्साह हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कल्पना की गई सहभागी शासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।“

 

 

(अमनदीप सिंह)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भाजयुमो

To Write Comment Please लॉगिन