Press release : BJP delegation complained to the ECI about the violation of MCC by Congress Party


15-05-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आदर्श आचार संहिता के निरंतर उल्लंघन की शिकायत की

 

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बुधवार को लोक सभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा निरंतर अचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के संबंध में कांग्रेस की निर्वाचन आयोग से शिकायत की। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री श्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मीडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी और श्री ओम पाठक शामिल थे

 

चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री एस जयशंकर ने कहा कि आज कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के अन्य दल बार बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी अनेक बार इन उल्लंघन को निर्वाचन आयोग के ध्यान में ला चुकी है। इन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं कई गई और यह अत्यंत खेद का विषय है। आज एक बार पुनः निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने 22 उदाहरण निर्वाचन आयोग के समक्ष रखे, जिनमें इंडी गठबंधन के दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है और इन दलों पर कार्रवाई करने की भाजपा की मांग को दोहराया। अगर इस प्रकार के उल्लंघनों पर निर्वाचन आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो इससे पूरे देश की हानि होगी, क्योंकि फिर आदर्श आचार संहिता के नियमों के कोई मायने नहीं रह जाएंगे और कोई भी दल इन नियमों को गंभीरता से नहीं लेगा।

 

श्री जयशंकर ने कहा कि इस विषय के अलावा भी  एक अत्यंत गंभीर विषय भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा, जिसमें राहुल गांधी द्वारा सैनिकों के संदर्भ दिए गए विभाजनकारी बयान की शिकायत की गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही अपने बयान में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं, एक है गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब का बेटा एवं दूसरा है अमीर घर का बेटा। ये बयान सरासर झूठ और प्रत्यक्ष रूप से देश की सशस्त्र सेना बल का अपमान है। कांग्रेस सेना का मनोबल कम करना चाहती है। भारतीय सेना चुनाव का नहीं, अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है। चुनाव के समय चीनी बलों और पाकिस्तानी आतंकवादियों के सामने डटकर देश की सुरक्षा करने वाली सेना का कांग्रेस अपमान कर रही है और जनता में झूठ फैला रही है कि किसी सैनिक के शहीद होने पर भाजपा सरकार उनके लिए कुछ नहीं करेगी। यह अत्यंत गंभीर विषय है और निर्वाचन आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस ने पहली बार सेना का अपमान नहीं किया है, इससे पहले भी जब देश के वीर सैनिक अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना का मुकाबला कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी संसद में कहा था कि भारतीय सैनिकों की पिटाई हुई है। बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक और उरी एयर स्ट्राइक के वक्त सेना पर प्रश्न चिह्न खड़े कर एवं पूर्व सीडीएस श्री विपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस ने पहले भी सेना का अपमान किया है। ये बयान देश के लिए अत्यंत खतरनाक हैं और देश इन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन