Press release by BJP Mahila Morcha


27-01-2022
Press Release

 

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 27 January 2022 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति वनाथी श्रीनिवासन ने भाजपा मुख्यालय में तमिलनाडु में हुए एक नाबालिग लावण्या की मौत के  मुद्दे पर राष्ट्रीय मीडिया को संबोधित किया जिसमें उन्होंने लावण्या के साथ हुई कन्वर्ज़न की घटना और उसकी दुःखद मृत्यु और राज्य सरकार द्वारा घटना को दबाने की कोशिश को मीडिया के सामने रखा साथ ही उन्होंने भाजपा की तमिलनाडु इकाई द्वारा इस मामले की जाँच CBI से करवाने की बात को सामने रखा रखा, साथ ही उन्होंने तमिलनाडु सरकार से लावण्या के परिवार को सरकारी नौकरी देने की माँग की और राज्य में Anti-कन्वर्ज़न क़ानून लाने की भी माँग की । साथ ही श्रीमती श्रीनिवासन ने यह बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नद्दा जी ने एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसमें  श्रीमती संध्या राय (सांसद ), श्रीमती विजयशांति, श्रीमती चित्रा ताई वाघ, श्रीमती गीथा विवेकानंद शामिल है जो पीड़िता के परिवार के मिल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी । श्रीमती वनाथी श्रीनीवासन ने इस मुद्दे पर कोंग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की ख़ामोशी पर भी सवाल खड़े किए।

(नीतू डबास)

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

 

 

 

To Write Comment Please लॉगिन