Press Release : BJP National General Secretary, Shri Arun Singh


03-07-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

भाजपा ने कोविड-19 के संक्रमण काल में जन-सेवा और जन-संवाद के जो व्यापक अभियान हाथ में लिए, इसके संदर्भ में पार्टी की सभी प्रदेश इकाइयां कल 04 जुलाई 2020 शनिवार को शाम 04:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्षसेवा ही संगठन'’अभियान की प्रस्तुति देंगी और उनसे आगे का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी।

*************************

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ  सभी शीर्ष और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, नेता और लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में डिजिटली शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण नमो एप के साथ-साथ पार्टी के सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।

*************************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कोविड-19 संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान पार्टी द्वारा जन-सेवा के लिए चलाये गए व्यापक अभियान और जन-संपर्क के लिए उठाये गए क़दमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयां कल, 03 जुलाई 2020 को शाम चार बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण देंगे एवं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। श्री सिंह ने सबसे पहले आज उत्तर प्रदेश में शहीद 8 पुलिसकर्मियों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

 

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत छः वर्ष हर तरीके से देश को आगे बढ़ाने, देश की हर समस्या के समाधान और देश के 60 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के रूप में जाना जाएगा। 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित सरकार होगी और विगत छः वर्षों में उन्होंने अक्षरशः इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए सरकार की हर योजना के केंद्र में देश के गाँव, गरीब और किसान ही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई अभियान हाथ में लिए।

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

 

श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड -19 के वैश्विक संकट के समय देश का प्रभावी ढंग से नेतृत्व किया है। समय पर प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाये गए क़दमों और समाज के सभी क्षेत्रों से सहयोग के कारण हमारे देश में महामारी कम घातक रही है और वायरस का प्रसार भी काफी हद तक सीमित रहा है। 130 करोड़ जनसंख्या वाले देश ने आपदा को चुनौती के रूप में लिया है और इसे अच्छी तरह से प्रबंधित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों के कष्टों, उनके दुखों को समझते हैं। लॉकडाउन की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 36 करोड़ लाभार्थियों के एकाउंट में सीधी आर्थिक सहायता पहुंचाने की योजनाओं के साथ विस्तृत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर सामने आई। इन दोनों उपायों ने गरीब व्यक्तियों की पीड़ा को बड़े पैमाने पर कम किया। अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने अगले 5 महीनों के लिए 80 करोड़ लोगों हेतु प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त राशन के रूप में उपलब्ध कराने की और बड़ी राहत की घोषणा की है। मानसून और त्यौहारों के मौसम में देश के गरीब लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। यह योजना अगले 5 महीनों तक यानी जुलाई से नवंबर तक गरीब लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करेगी। इस पर लगभग 90,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च का अनुमान है। पहले से जारी प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना के साथ इस योजना पर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए वरदान की तरह सिद्ध हो रही इस योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देती है जो गरीबों के बोझ को कम करने में प्रभावी भूमिका निभाएगा।

 

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक ओर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अग्रिम क़िस्त के रूप में देश के 8.70 करोड़ किसानों के एकाउंट में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है तो वहीं दूसरी ओर देश की 20 करोड़ महिलाओं के जन-धन एकाउंट में 500 रुपये की तीन किस्तों के रूप में 30,611 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। लॉकडाउन के दौरान देश के 8.19 करोड़ गरीब महिलाओं को तीन-तीन गैस सिलिंडर मुफ्त में उपलब्ध कराये गए हैं जिस पर मोदी सरकार ने लगभग 13,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। इसके साथ ही देश के तीन करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के खाते में भी आर्थिक सहायता के रूप में सरकार ने 3000 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई है।

 

 

मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष में पार्टी का व्यापक जन-संपर्क अभियान

 

श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा होने के अवसर पर अब भारतीय जनता पार्टी ने एक महीने के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया। हमने वर्चुअल रैलियों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, क्षेत्रवारआत्मनिर्भर भारत" संवाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस, घर-घर संपर्क अभियान और सैनिटाइटर एवं फेस कवर के वितरण का अभियान चलाया। कोरोना महामारी जैसे संकट के दौरान वर्चुअल रैलियां हमारे देश में राजनीतिक संवाद की दिशा में एक नई शुरुआत है। भारतीय जनता पार्टी ने देश के कोने-कोने में जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया है।

 

पार्टी के अभियान के संक्षिप्त आंकड़े:

Sr. No.

Programme

Number

Reach

1

Virtual rally

61

11,49,77,012

2

Video Conferences

7549

18,77,432

3

"Aatmanirbhar Bharatha" Dialogue

1457

1,19,669

4

Press Conferences

690

--

5

House Contact programmes

_

5,41,63,730 (Houses)

6

Sanitisers distributed

_

80,67,472

7

Face Covers distributed

_

2,30,74,392

 

श्री सिंह ने कहा कि इस व्यापक जन-संपर्क एवं जन-संवाद कार्यक्रम में 35 लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतुवोकल फॉर लोकलके आह्वान को आत्मसात करते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया। पार्टी ने हर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

 

पार्टी की सभी प्रदेश इकाइयां जन-सेवा के अभियान पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष देंगे प्रस्तुतीकरण

 

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर तथा अन्य नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन लगने के समय से अब तक निरंतर समर्पण भाव से जन-सेवा का कार्य किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट, राशन किट और फेस कवर वितरित किए, साथ हीपीएम केयर्स' फंड में योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों के लिए दिन-रात एक करते हुए उनकी मदद की। पार्टी ने वीडियो और ऑडियो टूल्स का प्रभावी उपयोग करते हुए कार्यकर्ताओं और समाज के साथ संवाद कायम किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों की सहायता की, स्क्रीनिंग में मदद की, विभिन्न स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन किया और उन जानवरों की देखभाल भी की जिन्हें भोजन की आवश्यकता थी। माननीय प्रधानमंत्री इन कार्यक्रमों के प्रत्येक चरण का मार्गदर्शन कर रहे थे। उनके मार्गदर्शन में हमारे कार्यक्रम अधिक प्रभावी सिद्ध हुए।

 

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की सभी राज्य इकाइयां 04 जुलाई 2020 यानी कल शाम 04:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्षसेवा ही संगठन'’अभियान की प्रस्तुति देंगी और आगे का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ-साथ पार्टी के सभी शीर्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता एवं लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से डिजिटली जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण नमो एप के साथ-साथ पार्टी के सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन