Press release by BJP National Media Head, Shri Anil Baluni.


15-05-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के कल कोलकाता के रोड शो में तृणमूल सरकार संरक्षित गुंडों के हमले और आगजनी पथराव की निंदनीय वारदात के विरोध में आज देश भर में हुए व्यापक प्रदर्शन

****************

श्री शाह ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित। कहाकल की घटना से सिद्ध हो चुका है कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट रही है

****************

दिल्ली के ऐतिहासिक जंतर-मंतर पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के रोड शो पर किये गए हमले के विरोध में एक विशाल धरना-प्रदर्शन आहूत की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ हजारों आम नागरिक शामिल हुए

****************

पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला और ममता बनर्जी की अलोकतांत्रिक एवं अराजकतावादी शासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया

****************

ममता बनर्जी के गुंडातंत्र के खिलाफ देश भर में आक्रोश है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने श्री शाह के रोड शो पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

****************

शिव सेना, जद (यू), एनडीए के सभी सहयोगियों ने भी श्री शाह के रोड शो के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा हुए हमले को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की और इसे लोकतंत्र के लिएदुर्भाग्यपूर्णकरार देते हुए कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाय, वह कम है

****************

योगी आदित्यनाथ, श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री देवेन्द्र फड़णवीस, श्री रघुबर दास, श्री मनोहरलाल खट्टर, श्री विजयभाई रुपाणी जी और श्री रमन सिंह सहित कई मुख्यमंत्रियों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कल की घटना को पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का काला अध्याय बताया

****************

श्री शाह के कल के रोड शो पर ममता दीदी के गुंडों द्वारा हुए हमले और ममता बनर्जी सरकार की साजिश के विरोध में दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, रांची, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरु, पंचकुला, शिमला, पणजी आदि शहरों में व्यापक प्रदर्शन हुए  

****************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के कल कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हुए अभूतपूर्व रोड शो पर तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा संरक्षित गुंडों के हमले और आगजनी पथराव की निंदनीय वारदात पर आज देश भर में ममता सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में जम कर प्रदर्शन हुए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि कल की घटना से सिद्ध हो चुका है कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के 7 किमी लंबे ऐतिहासिक रोड शो में नागरिकों का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, यह अपने आप में अभूतपूर्व था और इस बात का संकेत था कि पश्चिम बंगाल से अब ममता दीदी का समय समाप्त होने वाला है।

 

दिल्ली के ऐतिहासिक जंतर-मंतर पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के रोड शो पर किये गए हमले के विरोध में एक विशाल धरना-प्रदर्शन आहूत की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ हजारों आम नागरिक शामिल हुए। इस प्रदर्शन में रक्षा मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल एवं कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल हुए।

 

पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला और ममता बनर्जी की अलोकतांत्रिक एवं अराजकतावादी शासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।

 

ममता बनर्जी के गुंडातंत्र के खिलाफ देश भर में आक्रोश है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने श्री शाह के रोड शो पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। शिव सेना, जद (यू), एनडीए के सभी सहयोगियों ने भी श्री शाह के रोड शो के ऊपर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा हुए हमले को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की और इसे लोकतंत्र के लिएदुर्भाग्यपूर्णकरार देते हुए कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाय, वह कम है।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी जी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने अलग-अलग जगहों पर मीडिया को संबोधित किया और कल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के रोड शो पर तृणमूल समर्थकों द्वारा हुए जानलेवा हमले को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता राज्य में बदलाव के लिए तैयार है।

 

श्री शाह के कल के रोड शो पर ममता दीदी के गुंडों द्वारा हुए हमले और ममता बनर्जी सरकार की साजिश को लेकर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर जी और प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर जी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया। रांची (झारखंड) में वरिष्ठ पार्टी नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री श्री सी पी सिंह के नेतृत्व में प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर गुप्ता जी ने प्रेस वार्ता की और भोपाल में एक विशाल प्रोटेस्ट मार्च किया। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदनलाल सैनी के नेतृत्व में प्रोटेस्ट मार्च हुआ। कर्नाटक में वरिष्ठ पार्टी नेता श्री आर. अशोक के नेतृत्व में कल की निंदनीय घटना को लेकर प्रोटेस्ट बेंगलुरु में प्रोटेस्ट हुआ। पंचकुला (हरियाणा) में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुभाष बराला और शिमला (हिमाचल प्रदेश) में भाजपा उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ। गोवा में युवा मार्चा ने पंजिम में प्रोटेस्ट मार्च किया।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन