Press release by BJP National President Shri J.P. Nadda on 24.12.2020


24-12-2020
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

 

विश्व भारती विश्वविद्यालय केवल देश, बल्कि दुनिया भर में पश्चिम बंगाल की पहचान है लेकिन केवल राजनीतिक विद्वेष के कारण ममता बनर्जी इसमें शामिल नही हुई। उन्होंने अपने अहंकार के लिए आज गुरुदेव और देश के संघीय ढाँचे का अपमान किया है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और पश्चिम बंगाल की संस्कृति, साहित्य और दर्शन में गहरी आस्था है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को हमेशा अनुकरणीय और देश को दिशा देने वाला माना है।

*****************

ममता बनर्जी जिस द्वेष,अहंकार, झूठ और अत्याचार के पथ पर हैं, वह गुरुदेव और स्वामी विवेकानंद की संस्कृति नहीं है, वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संस्कृति नहीं है, वह बंगाल की संस्कृति नहीं है। यह ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की संस्कृति है जो पश्चिम बंगाल को बार-बार शर्मसार करती रहती है।

*****************

पश्चिम बंगाल की जनता अब ममता बनर्जी के अहंकार को तार-तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी कोसोनार बांग्ला" बनाने का मौक़ा देगी।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के अनुपस्थित रहने पर जम कर निशाना साधा और इसे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और देश के संघीय ढाँचे का अपमान बताया।

 

श्री नड्डा ने एक के बाद एक, कई ट्वीट करते हुए कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय केवलराष्ट्रीय महत्व का संस्थानहै, बल्कि दुनिया भर में पश्चिम बंगाल की पहचान भी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व भारती के शताब्दी समारोह से आज जुड़े, परंतु केवल और केवल राजनीतिक विद्वेष के कारण ममता बनर्जी इसमें शामिल नही हुई। उन्होंने अपने अहंकार के लिए आज गुरुदेव और देश के संघीय ढाँचे का अपमान किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी जिस द्वेष,अहंकार, झूठ और अत्याचार के पथ पर हैं, वह गुरुदेव रवींद्रनाथ और स्वामी विवेकानंद की संस्कृति नहीं है, वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संस्कृति नहीं है, वह बंगाल की संस्कृति नहीं है। यह ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की संस्कृति है जो पश्चिम बंगाल को बार-बार शर्मसार करती रहती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और पश्चिम बंगाल की संस्कृति, साहित्य और दर्शन में गहरी आस्था है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को हमेशा अनुकरणीय और देश को दिशा देने वाला माना है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईर्ष्या,राजनीतिक विद्वेष प्रतिद्वंदिता के चलते ममता बनर्जी ने विश्व भारती के शताब्दी समारोह का बहिष्कार किया और ऐसा करके उन्होंने पश्चिम बंगाल की संस्कृति गुरुदेव टैगोर के गौरव को धूमिल किया है। वह बार-बार संघीय ढाँचे की दुहाई देती है किंतु हर मौक़े पर संवैधानिक मूल्यों को तार-तार करती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अब ममता बनर्जी के अहंकार को तार-तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी कोसोनार बांग्ला" बनाने का मौक़ा देगी।

 

 

Tweets:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

***********************

 

To Write Comment Please लॉगिन