Press Release : BJP National President Shri J.P. Nadda launched a week long Swachhata Drive on the occasion of "Pran Pratishtha of Ram Lala" at Guru Ravidas Mandir, Karol Bagh (New Delhi)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-01-2024
Press Release

 

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर में श्रमदान कर 22 जनवरी तक चलने वाले वृहद् स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज रविवार को नई दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में श्रमदान कर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले पार्टी के वृहद् स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर पहले पूजा-अर्चना की फिर उसके बाद मंदिर में साफ-सफाई की। उन्होंने इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात और बातचीत भी की तथा मंदिर में चल रहे संकीर्तन में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अयोध्या जी में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम है। यह समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। अयोध्याजी में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक सभी तीर्थ स्थल, पूजा स्थल एवं मंदिरों के आस-पास परिसर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय। उनके आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि देश भर में 14 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं गुरु रविदास मंदिर में आया और यहाँ श्रमदान किया। साथ ही, मेरी पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी यहाँ श्रमदान किया। स्वच्छता गाँधी जी का सपना था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में मंदिरों व पूजा-स्थलों में श्रमदान करेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे विश्व में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन समेत संपूर्ण देश भर में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। हमें प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति भी जलानी है और प्रभु श्रीराम के अपने घर में विराजमान होने पर दिवाली भी मनानी है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन