Press Release : BJP's nationwide press conference against the continuous brutal atrocities on women under Mamata Banerjee's Govt. in West Bengal.


16-08-2024
Press Release

 

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में महिलाओं पर निरंतर हो रहे बर्बरतपूर्ण  दुराचार के खिलाफ देशभर में भाजपा की प्रेस वार्ता

 

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की सरकार संविधान की मूल भावना को तार-तार कर रही है और संविधान को हांथ में लेकर घूमने वाले कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं ने महिलाओं पर हो रहे बर्बरतापूर्ण दुराचार पर चुप्पी साधे बैठे हैं।

*********************

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में दरिंदों ने महिला पीजी डॉक्टर को तड़पा-तड़पा कर मार दिया,  लेकिन ममता बनर्जी नेतृत्व में टीएमसी सरकार अब पीड़िता की आत्मा को तड़पा रही है। 

*********************

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के लोग कठुआ और हाथरस मामले पर तो राजनीति करते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की घटना पर उनके होंठ सिल जाते हैं।

*********************

राहुल गांधी ने कहा था हाथरस जाने से मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती, तो अब पश्चिम बंगाल जाने से उन्हें कौन सी ताकत रोक रही है?

*********************

मां, माटी और मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और अत्याचार का गढ़ बना दिया है।

*********************

ममता बनर्जी और टीएमसी के शासन में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए नर्क से भी बदतर बन चुका है, लेकिन ममता बनर्जी एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बेटी बचाओपर ध्यान देने के बजायबलात्कारी बचाओ अभियानपर जोर दे रही हैं।

*********************

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है, ममता बनर्जी पूरी तरह से तानाशाह हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं। उसके बाद भी कांग्रेस उनके साथ गठबंधन में कैसे है?

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं, वरिष्ठ नेताओं, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों ने आज शुक्रवार को देश के हरेक प्रदेशों में आयोजित प्रेस वार्ता में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में महिलाओं पर निरंतर हो रहे बर्बर दुराचार के खिलाफ जमकर आलोचन की। महिलाओं के सम्मान में देश भर में बिगुल फूंकते हुए भाजपा नेतों ने कहा कि कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिला पीजी डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मामातापूर्ण हत्या से पूरा देश शर्मसार हुआ है। पश्चिम बंगाल में जो जघन्य अपराध महिला डॉक्टर के साथ हुआ है, उसे देश अब सहने वाला नहीं है। सीएम ममता बनर्जी की सरकार प्रदेश में बेटियों को बचाने के बजाय अपरधियों को बचाने में लगी हुई है, तब ही ममता बनर्जी कोलकाता में महिला पीजी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले को सीबीआई को सौंपने में टालमटोल कर रही थी। हाथरस में राजनीतिक पर्यटन करने वाले राहुल गाँधी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता ममता बनर्जी सरकार में महिलाओं पर निरंतर हो रहे बर्बरतापूर्ण दुराचार चुप्पी साध ली है

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता में आयोजीय प्रेसवार्ता में कहा कि ममता बनर्जी को यह मामला सीबीआई को सौंपने में मात्र 70 सेकंड लगते और वह ऐसा करने के लिए 7 दिन का समय मांग रहीं थी। यह उनकी हताशा को दर्शाता है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जिस तरह का असंवेदनशील व्यवहार दिखा रही है, वैसा ही व्यवहार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी दिखा रही है। कन्नौज से लेकर कोलकाता तक नफरत, महिलाओं के प्रति हीन भावना और अपराधियों को संरक्षण देने की खतरनाक मानसिकता देखने को मिल रही है। श्री त्रिवेदी सोनिया गांधी और राहुल गांधी सवाल पूछे कि क्या उनकी मोहब्बत की दुकानें केवल अपराधी, भ्रष्ट लोग और बलात्कारी चला रहे हैं? कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ममता बनर्जी पूरी तरह से तानाशाह हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी टीएमसी के साथ गठबंधन में कैसे है?

 

ममता बनर्जी और टीएमसी के शासन में बंगाल महिलाओं के लिए नर्क से भी बदतर बन चुका है। कोलकाता की 'निर्भया' के बाद बर्दवान में भी आधी रात को एक खेत में युवती का खून से लथपथ शव मिला, जिसका गला कटा हुआ था। शक्तिगढ़ में एक दिव्यांग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना घटी। लेकिनबेटी बचाओपर ध्यान देने के बजाय, टीएमसीबलात्कारी बचाओ अभियानपर जोर दे रही है। कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश देने के दिन ही अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग पर हमला कर दिया, जहां अपराध स्थल और सेमिनार रूम स्थित हैं। ऐसा कैसे संभव है कि बिना योजना बनाए इस तरह से भीड़ घटनास्थल पर हमला कर सकती है। टीएमसी के शासन में बंगाल में जंगल राज आ चुका है।  

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सी आर केशवन ने तमिलनाडु में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि ममता बनर्जी सरकार में पश्चिम बंगाल अराजकता का गढ़ बन गया है। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। ममता बनर्जी को इस घटना के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन ममतावाम और रामपर दोष मढ़ रही हैं  मजहब और वोट बैंक की राजनीति के लिए टीएमसी ने बंगाल को हिंसा की आग में झोंक दिया है। तुष्टीकरण की राजनीति में ममता बनर्जी इतनी निर्दयी हो गई हैं कि उन्हें बंगाल की बेटियों की भी परवाह नहीं है। दरिंदों ने तो महिला डॉक्टर के शरीर को तड़पाया था लेकिन ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार उसकी आत्मा को तड़पा रहे हैं 

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार जैसी कोई चीज नहीं है। महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ, वह देश के लिए बहुत शर्मनाक है। ममता बनर्जी की सरकार हर स्तर पर विफल रही है

 

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता के नशे में इतनी  चूर हो गई हैं कि उन्हें भगवन राम को गाली देने से भी परहेज नहीं है। राम शांति, सद्भाव और प्रेम के प्रतीक हैं, लेकिन अन्याय होने पर वही राम रावण और ताड़का रूपी अन्यायियों को मिटाने का काम करते हैं। ममता बनर्जी मां, माटी और मानुष भूल चुकी हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने राजस्थान में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पश्चिम बंगाल की राज्य मशीनरी ध्वस्त हो चुकी है। वर्दीधारियों का काम राज्य के नागरिकों की रक्षा करना है, लेकिन जब वर्दीधारी और पुलिस पर संविधान की भावना के विपरीत काम करने और राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त अपराधियों को बचाने में लगी रहती है, जिस वजह से कोलकाता निर्भय केस जैसी घटनाएं होती हैं।

 

पश्चिम बंगाल में संविधान की मूल भावना को तार-तार किया जा रहा है और संविधान को हांथ में लेकर घूमने वाले इंडी गठबंधन के नेता आज इन अत्याचारों पर चुप्पी साधे बैठे हैं। राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेता कठुआ और हाथरस पर तो राजनीति करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की घटना पर उनके होंठ सिल जाते हैं। राहुल गांधी ने हाथरस की घटना के दौरान कहा था कि हाथरस जाने से मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती, तो अब पश्चिम बंगाल जाने से उन्हें कौन सी ताकत रोक रही है?

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने बिहार में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राहुल गांधी हर महिला को 1 लाख रुपये दे रहे थे, लेकिन पश्चिम बंगाल मामले पर उन्हें जवाब देने में चार दिन लग गए। प्रियंका गांधीलड़की हूं, लड़ सकती हूंका नारा देती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के बारे में नहीं बोल सकतीं। समज्वादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की बोलती बंद हो गई है। इंडी गठबंधन के सारे नेता चुप हैं, कोई भी पश्चिम बंगाल के बारे में नहीं बोल रहे हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कर्नाटक में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय को पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसीलिए कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। ममता बनर्जी इस घटना की जिम्मेदारी कब लेंगी? वह कब इस्तीफा देंगी? ममता बनर्जी के पास अब एक मिनट भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार, कानूनी अधिकार या संवैधानिक औचित्य नहीं बचा है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनिल के एंटनी ने असम में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, चोपड़ा, कोलकाता, बर्दवान आदि जगहों पर लगातार महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण दुराचार, अत्याचार और नृशंस हत्या की घटनाएँ घट रही है। पुलिस सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और इस तरह की जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। राज्य में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चूका है।

 

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप भण्डारी ने तेलंगाना में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि यूपीए के शासन में निर्भया के साथ दरिंदगी की गई थी और आज भी कांग्रेस पश्चिम बंगाल की इस घटना पर चुप है। तब भी देश एकजुट हुआ था और आज भी पूरा देश एकजुट होकर ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रहा है।

 

*************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन