Press Release : BJYM


10-12-2021
Press Release

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज पूरे देश में दिवंगत जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ

डिफेंस स्टाफ, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और अन्य 11 मृत आत्माओं को

श्रद्धांजलि दी। भा.ज.यु.मो ने हमारे पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और भारत के 11

अन्य बहादुरों के शाहिद होने पर देश भर में 500 से अधिक शहीद स्मारकों में श्राद्धंजलि

कार्यक्रम आयोजित किए, इन्होंने एक दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।

इस दुखद घटना से पहले, जनरल रावत को देश में तीन एकीकृत थिएटर कमांड को अंतिम

रूप देना था, जिसके परिणामस्वरूप सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच बेहतर समन्वय

होता।

महान योद्धा के असामयिक निधन ने पूरे रक्षा प्रतिष्ठान को शून्य कर दिया हैं। .देश भर के

लाखों भा.ज.यु.मो के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।

भा.ज.यु.मो अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या ने अंतिम संस्कार के जुलूस में साथ चलते हुए भाजपा

कार्यकर्ताओं के साथ महान देशभक्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की, और आशा

व्यक्त की कि उनके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे और भारत की सैन्य शक्ति हमारे वीरों के

अथक प्रयासों से मजबूत होगी और आगे बढ़ेगी। इस श्रद्धांजलि अर्पण पर श्री राजू बिस्ता,

श्रीमती लॉकेट चटर्जी, श्री पल्लब लोचन दास, श्री सौमित्र खान, डॉ महेंद्र सोलंकी और श्री

प्रवीण कुमार निषाद जैसे नेताओं की उपस्थिति भी देखी गई।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री तेजस्वी सूर्य, सांसद और भा.ज.यु.मो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने

कहा, "हम सभी ने एक महान सैनिक खो दिया है जिनकी सेवा को हमेशा याद किया जाएगा

और उनका सम्मान किया जाएगा। .हम उनके गौरवशाली जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और

खुद को इस राष्ट्र की सेवा में समर्पित करते रहेंगे । आशा करते हैं कि उनके उत्तराधिकारियों

द्वारा उनका अच्छा काम जारी रहेगा और वह हमें स्वर्ग से आशीर्वाद देंगे।

To Write Comment Please लॉगिन