Press Release : Hon'ble Union Home Minister & Senior BJP Leader Shri Amit Shah paid his last respects to former U.P. Chief Minister Shri Kalyan Singh ji


द्वारा श्री अमित शाह -
23-08-2021
Press Release

 

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी विनम्र श्रद्धांजलि

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सोमवार को अलीगढ़ के अतरौली पहुंचकरबाबूजी' के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकप्रिय जन-नेता श्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किये और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

श्री कल्याण सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज मैं यहां श्री कल्याण सिंह जी के अंतिम दर्शन के लिए आया हूं। श्री कल्याण सिंह जी का इस दुनिया सेइस तरह चले जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके जाने से भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक दिग्गज और आम जन के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाला बड़ा नेता खोया है तथा देश भर के गरीब और पिछड़ों, विशेषकर उत्तर प्रदेश के गरीब और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवाया है। 

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री कल्याण सिंह जी श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के बड़े नेता रहे। श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के लिए सत्ता त्याग करने में उन्होंने तनिक भी नहीं सोचा। जब श्रीरामजन्मभूमि का शिलान्यास हुआ, उसी दिन मेरी बाबू जी से बात हुई थी। उन्होंने बड़े हर्ष और संतोष के साथ बताया कि श्रीरामजन्मभूमि के शिलान्यास से और भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से उनके जीवन का लक्ष्य आज पूरा हो गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि बाबूजी का संपूर्ण जीवन उत्तर प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित रहा, उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों के प्रति समर्पित रहा। वे सदैव उत्तर प्रदेश को देश का सबसा अच्छा प्रदेश बनाने के लिए कार्यरत रहे। इतने गरीब तबके से उठ कर इतना बड़ा नेता बनना, विचारधारा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जीवन भर संघर्षरत रहना और गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित भाव से काम करना - यह हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा के अदम्य स्रोत हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बाबूजी के जाने से देश के राजनीतिक नभ में और विशेषकर भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी रिक्तता निर्मित हुई है। मैं मानता हूँ कि इस रिक्तता की एक लंबे समय तक भरपाई मुश्किल होगी। काफी समय से बाबूजी के सक्रिय राजनीति से दूर रहते हुए भी जिस प्रकार का जनसैलाब बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहाँ आये हैं, विशेषकर युवाओं को बड़ी संख्या में जिस तरह मैं आज यहाँ देख रहा हूँ, यही बताता है कि श्री कल्याण सिंह जी ने उनके जीवन में और उत्तर प्रदेश के सार्वजानिक जीवन में किस तरह अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

 

श्री शाह ने कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाबूजी को हृदय से श्रद्धांजलि देते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के गरीब और पिछड़ों के जीवन के उत्कर्ष के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे श्री कल्याण सिंह जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और आने वाली कई पीढ़ियों तक उनका जीवन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।

 

महेंद्र पांडेय 

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन