Press Release : TMC MPs Shri Arjun Singh and Shri Dibyendu Adhikari joined the Bharatiya Janata Party


द्वारा श्री अर्जुन सिंह -
15-03-2024
Press Release

 

टीएमसी सांसद श्री अर्जुन सिंह और श्री दिब्येंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

 

टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी ने आज केंद्रीय कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, पश्चिम बंगाल सहप्रभारी श्री अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी डॉ संजय मयूख और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कृष्ण कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम ने टीएमसी सांसद श्री अर्जुन सिंह और श्री दिब्येंदु अधिकारी का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और वंचितों की सरकार है। इस संकल्प को सिद्ध करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने कई योजनाएं चलाई है। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर टीएमसी सांसद श्री अर्जुन सिंह और श्री दिब्येंदु अधिकारी ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और वहां की जनता एक सुरक्षित शासन चाहती है, जो केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।

 

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल सहप्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी श्री अमित मालवीय ने कहा कि दोनों ही नेता चुनावी संघर्ष करते हुए अनेकों बार सार्वजनिक पदों पर रहे हैं। श्री अर्जुन सिंह और श्री दिब्येंदु अधिकारी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने का निर्णय लिया है। श्री मालवीय ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर ममता बनर्जी के कृत्यों और उनकी कुनीतियों से पीड़ित होकर, दोनों सांसद भाजपा में शामिल हुए हैं।

 

भाजपा में शामिल हुए श्री दिब्येंदु अधिकारी ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। श्री अधिकारी ने संदेशखाली में हिंदू महिलाओं पर हुए अत्याचार पर ममता सरकार की भर्त्सना की। श्री दिब्येंदु अधिकारी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव में एनडीए को 400 से अधिक सीटें जिताने का संकल्प लिया।

 

भाजपा में शामिल हुए श्री अर्जुन सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार, जुर्म, गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। ममता सरकार की कुनीतियों और कुप्रबंधन से आहत होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए बंगाल की जनता की सेवा और अत्याचारी शासन का अंत करने का संकल्प लिया।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन