Press statement by BJP National President Shri J.P. Nadda


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
01-06-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को लोक सभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के पश्चात मीडिया में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सबसे बड़े चुनावी त्योहार का सातवां एवं अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया है। इस चुनाव के सफल आयोजन के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के निर्वाचन आयोग को तहे दिल से धन्यवाद एवं साधुवाद व्यक्त करता हूं। चुनाव आयोग ने पूरी ताकत के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को अपने अंजाम तक पहुंचाया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इतने बड़े चुनाव को इतने सुगम तरीके से संचालित किया जाता है, जो पूरे विश्व के लिए शोध का विषय है। मैं धरातल पर मतदान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देने वाले लाखों चुनाव कर्मियों और पूरे चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि “मैं लोकतंत्र के इस पर्व में भीषण गर्मी के बावजूद सातों चरणों में मतदान करने वाले देश के जागरुक मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं और इस चुनाव के महापर्व को सफल बनाने के लिए उन्हें प्रणाम करता हूं। साथ ही, मैं पहली बार अपने मत का प्रयोग कर प्रजातंत्र के इस उत्सव में भागीदार बनने वाले नव मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं।“

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम कर जनसंपर्क किया और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मैं इस अथक परिश्रम के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने चुनाव अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दीया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रजातंत्र के उत्सव को सफल बनने के लिए कड़ी मेहनत की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस चुनाव अभियान में 200 से अधिक रैलियों को संबोधित किया, कई रोड शो किए, लगभग 82 इंटरव्यू दिए तथा चुनाव के मुद्दों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं इस चुनाव अभियान में लगभग 180 सभाएं संबोधित करने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को इस चुनाव में अथक परिश्रम करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस चुनावी प्रक्रिया के लिए मैं पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूं जिनके नेतृत्व में पार्टी ने सफल चुनाव प्रचार किया है और अब बेहतरीन परिणामों का इंतजार कर रही है। मैं एनडीए के सभी घटक दलों का भी शुक्रगुजार हूं और इस चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और जनता तक एनडीए का संदेश पहुंचाने के लिए उनका भी धन्यवाद करता हूं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में देश के मतदाताओं ने सक्षम भारत, सामर्थ्यवान भारत, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ने के लिए तथा तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को किनारे लगाने के लिए मतदान किया है। मेरा पूरा विश्वास है कि भारत के मतदाता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को 370 से अधिक और एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाएंगे।

 

********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन