Press Statement by BJP National President Shri J.P. Nadda on the decision to Honor Jannayak Karpuri Thakur ji with Bharat Ratna


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
24-01-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय पर दिया गया प्रेस वक्तव्य

 

एक अत्यंत गरीब परिवार से निकलकर बिहार के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले, जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय इस निर्णय की जीतनी भी सराहना की जाए, वह कम है। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का मतलब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गरीब और वंचित को सम्मानित किया है, जो सराहनीय है।

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन हमेशा सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा है और उसके लिए उन्होंने परिश्रम की पराकाष्ठा की। उन्होंने गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। इसके लिए उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। वे पूरी जिंदगी कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ते रहे। आपातकाल में भी उन्होंने जम कर लड़ाई लड़ी।

 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए प्रंशसनीय और सराहनीय कार्यों के लिए और सामाजिक न्याय के लिए करोड़ों लोगों की तरफ से मैं उनका हार्दिक अभिवादन करता हूँ एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। पिछले दस सालों में माननीय प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के लिए जो कार्य किये हैं, वो एतिहासिक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए सामाजिक न्याय एक दृढ़ संकल्प है। उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, युवा, किसान के कल्याण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किया है, उनके प्रयासों की मैं हृदय की गहराइयों से सराहना करता हूँ।

 

आजादी के बाद देश में पहली बार श्री नरेन्द्र मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, जिनकी सरकार में 27 से ज्यादा पिछड़े वर्ग के मंत्री बनाए। हमारी पार्टी के 100 से अधिक पिछड़े वर्ग के सांसद हैं, 300 से अधिक अधिक पिछड़े वर्ग के विधायक हैं और 65 से ज्यादा विधान परिषद सदस्य हैं। ये आँकड़े बताते हैं कि राजनीति में सामाजिक न्याय के लिए पिछड़े वर्ग को सबसे अधिक पहचान और सम्मान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दी है।

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय के लिए मैं पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिवादन करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले इस निर्णय को सदैव याद रखेंगे।

To Write Comment Please लॉगिन