Press statement issued by BJP National President Shri J.P. Nadda on 16.01.2021


16-01-2021
Press Release

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का प्रेस वक्तव्य

 

आज हमारा भारतवर्ष एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहा है क्योंकि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने COVID महामारी से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

********************

माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमेशा ही आगे बढ़ कर हमें चुनौतियों से पार करने का रास्ता दिखाया है। मैं इस अभियान को जमीन पर उतारने में देश का नेतृत्व करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

********************

मैं विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अपने डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों एवं व्यवस्था में लगे सभी लोगों अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। वे सच्चे अर्थों में विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव के असली नायक हैं।

********************

मेरी देशवासियों से अपील है कि टीका लगने के बाद भी आप सब लोग मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और दो गज की दूरी का पालन करना मत भूलिएगा।

********************

माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना पर अंतिम प्रहार शुरू हो चुका है। कोविड वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी।

********************

कोविड वैक्सीन का भारत में बनना और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, हमारे वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को प्रदर्शित करता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना पर अंतिम प्रहार शुरू हो चुका है।

********************

आपदा को कैसे नियंत्रण में रखा जाए, इसे अवसर में कैसे बदला जाए और इसमें से प्रगति की राह कैसे निकाली जाए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसकी शानदार मिसाल हैं। मानव इतिहास के सबसे कठिन वर्ष की परीक्षा में उनके नेतृत्व को दुनिया ने मुक्त कंठ से सराहा है।

********************

हमारे वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जब दोनोंमेड इन इंडियावैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी गई है। इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अपनी प्रभावी भूमिका निभानी है।

********************

 

आज हमारा भारतवर्ष एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहा है क्योंकि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने COVID महामारी से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। न्होंने हमेशा ही आगे बढ़ कर चुनौतियों से पार करने का रास्ता दिखाया है। मैं इस अभियान को जमीन पर उतारने में देश का नेतृत्व करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

 

मैं विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अपने डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों एवं व्यवस्था में लगे सभी लोगों अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। वे सच्चे अर्थों में विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव के असली नायक हैं। वैक्सीन हमें कोविड वायरस से तो बचाएगा लेकिन मास्क का सही तरह से उपयोग कर, बार-बार हाथ धोने की आदत अपना कर और शारीरिक दूरी बनाए रख कर हमें कोरोना के खिलाफ निर्णायक अभियान को और मजबूती देने की ओर हमें कदम बढ़ाने चाहिए। कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के लगभग दो हफ्ते में शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। इसलिए मेरी देशवासियों से अपील है कि टीका लगने के बाद भी आप सब लोग मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना मत भूलिएगा।

 

कोविड वैक्सीन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ लड़ाई जीती है और अब भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने की शुरुआत हो चुकी है।

 

सामान्य तौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों का समय लग जाता है लेकिन एक वर्ष से भी कम समय में एक नहीं, दो-दोमेड इन इंडियावैक्सीन बन कर टीकाकरण के लिए तैयार हुई हैं। कोविड वैक्सीन का भारत में बनना और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, हमारे वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को प्रदर्शित करता है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना पर अंतिम प्रहार शुरू हो चुका है। पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।

 

आपदा को कैसे नियंत्रण में रखा जाए, आपदा को अवसर में कैसे बदला जाए और उसमें से कैसे प्रगति की राह निकाली जाए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसकी शानदार मिसाल हैं। मानव इतिहास के सबसे कठिन साल की परीक्षा में प्रधानमंत्री जी नेतृत्व एवं उनके प्रदर्शन को दुनिया भर ने मुक्त कंठ से सराहा है।

 

हमारे वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जब दोनोंमेड इन इंडियावैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी गई है। इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बच कर रहना है और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अपनी प्रभावी भूमिका निभानी है।

 

मोदी सरकार और भारतीय वैज्ञानिकों के परिश्रम का नतीजा है कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशाभरी नजरों से देख रही है। दुनियाभर में 60 प्रतिशत से अधिक वैक्सीन का निर्माण और आर्पूित करने वाला भारत अब कोरोना वैक्सीन हब के रूप में भी उभर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत मानवता की रक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगा। कई देश सरकार के स्तर पर बातचीत कर रहे हैं, जबकि कई ने सीधे वैक्सीन निर्माताओं को ऑर्डर दिया है। भारत शुरू से ही कोविड 19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में वैश्विक प्रतिक्रिया में सबसे आगे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि भारत दुनिया के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरा है। भारत की वैक्सीन का पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। आईएमएफ और संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर दुनिया की तमाम संस्थाओं और दुनिया की प्रमुख हस्तियों, वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना की है।

 

Twitter

 

 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन