Salient points of address of BJP National President Shri J.P. Nadda expressed his heartfelt thanks to Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji for reducing the excise duty on petrol-diesel and giving subsidies on LPG & agricultural fertilizers


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-05-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी करने और रसोई गैस सिलिंडर कृषि उर्वरकों पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें साधुवाद दिया

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का मीडिया संबोधन:

 

     देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-पुअर भाजपा सरकार आम आदमी को राहत देने, उनके जीवन में बदलाव लाने और गरीबों के सशक्तिकरण हेतु लगातार काम करने के लिए कटिबद्ध है।

 

     इसका एक और उदाहरण हमने कल देखा जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 6 महीने में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी की। पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। इस छूट के चलते केंद्र सरकार पर सालाना एक लाख करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा लेकिन देश की आम जनता को इसकी सीधा लाभ पहुंचेगा।

 

     श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस वर्ष हर सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से 9 करोड़ लाभार्थियों में से हर एक को इस वर्ष 2,400 रुपये तक की राहत मिलेगी अर्थात् लाभार्थियों को कुल 6,100 करोड़ रुपये का लाभ केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से मिलेगा।

 

     मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी, गरीब-हितैषी और आम जनता एवं गरीब माताओं-बहनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लिए गए इन ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत करता हूँ और उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।

 

     देश की जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। 3 नवंबर 2021 को भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इस तरह, छः महीने में हमारी सरकार चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिवेश के बावजूद पेट्रोल पर 18 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 11 रुपये प्रति लीटर की राहत आम जनता को दे चुकी है। अक्टूबर 2017 में भी हमारी सरकार ने पेट्रोल 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.17 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया था। 05 अक्टूबर 2018 को भी पेट्रोल और डीजल पर ढाई-ढाई रुपये प्रति लीटर की छूट दी गई थी।

 

     पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर बड़ी राहत देने के साथ-साथ श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विश्व स्तर पर उर्वरक की बढ़ती कीमतों के बावजूद किसानों को इससे राहत देते हुए खेती के लिए जरूरी खाद पर 1.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। यह इस बार के बजट में उर्वरक पर दी गई 1.05 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त है।

 

     इस तरह, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार कृषि उर्वरकों पर किसानों को 2.15 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। मैं केंद्र की किसान हितैषी भाजपा सरकार के इस सराहनीय कदम का स्वागत करता हूँ और इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साधुवाद देता हूँ।

 

     मैं आपका ध्यान इस ओर भी दिलाना चाहता हूँ कि जब पिछली बार 3 नवंबर 2021 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की थी, तब भी विपक्ष द्वारा शासित कई राज्यों ने अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी करने के लिए वैट में कोई कटौती नहीं की थी जबकि भाजपा शासित राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर आम जनता को काफी राहत दी थी।

 

     माननीय प्रधानमंत्री जी ने 27 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में भी आम जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्रियों से पेट्रोल और डीजल पर राज्य द्वारा लगाए जाने वाले वैट में कटौती करने की अपील की थी।

 

     मैं एक बार पुनः दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी राज्यों, विशेषकर उन राज्यों से इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने का अनुरोध करता हूँ जहाँ नवंबर 2021 में भी कोई कटौती नहीं की गई थी।

 

     आम जनता को फायदा पहुंचाने और उन्हें राहत दिलाने हेतु लिए गए इन ऐतिहासिक निर्णयों के लिए मैं एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ एवं उन्हें कोटि-कोटि साधुवाद देता हूँ।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन