Salient points of address of Hon'ble BJP President Shri J.P. Nadda after listening Hon'ble PM Shri Narendra Modi Ji's "Mann Ki Baat" in Gurugram (Haryana)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
26-06-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने ग्रुरुग्राम (हरियाणा) के कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-27 पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रममन की बात' के 90वें संस्करण को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना

 

25 जून भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में काला अध्याय के रूप में जाना जाता है जब देश पर जबरन आपातकाल थोपा गया था। यह देश के प्रजातंत्र पर सबसे बड़ा कुठाराघात था। मुझे भी 19 वर्ष की आयु में उस वक्त क्लास रूम से गिरफ्तार किया गया था।

*******************

आज भारत यदि दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में खड़ा है, तो इसके मूल में संविधान के साथ-साथ हमारी विचारधारा है जिसने हमें हमेशा संवैधानिक मूल्यों से जोड़ कर रखा है। इसलिए जब प्रजातंत्र पर हमला हुआ तो सभी देशवासी इसके खिलाफ खड़े हो गए।

*******************

आपातकाल के दौरान 70,000 से अधिक लोग MISA (Maintenance of Internal Security Act) और 45,000 से ज्यादा लोग DRI (Defence of India Rules) के काले क़ानून के तहत बंदी बना लिए गए थे। इन्हें 20-20 महीने जेल में बंद रखा गया।

*******************

आज प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत 'आपातकाल' से तो की लेकिन उसे राजनीति से नहीं जोड़ा बल्कि उसे प्रजातंत्र से और भारत की मूल विचारधार से जोड़ा।

*******************

90 एपिसोड होने के बाद भी अभी तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने इस प्लेटफॉर्म से राजनीति की बात नहीं की है। आज भी उन्होंने अध्यात्मिक, सामाजिक, खेल और जन-सरोकार की बातों को देश की जनता के सामने रखा।

*******************

आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता से पॉलिथीन का प्रयोग करने का आग्रह किया।मन की बात' कार्यक्रम में देश में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और चुपचाप धरातल पर देश के नवनिर्माण में लगे परिश्रमी और कर्मयोगी लोगों की बातें होती हैं।

*******************

 मन की बातकार्यक्रम से समाज में जो बदलाव रहे हैं, वह काफी सकारात्मक हैं और आने वाले दिनों में इस तरह के बदलाव हमें और बेहतरी की ओर ले जायेंगे।

*******************

आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने खेल, खेलो इंडिया और भारत के गाँवों से आने वाले प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की चर्चा की। उन्होंने समाज को जागृत करते हुए बताया कि किस तरह मिजोरम की राजधानी आइजवाल कीचिटे लुईनदी को गंदगी मुक्त करने का महती कार्य किया गया है।

*******************

पर्यावरण की रक्षा में लगे देश के लोगों की आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने चर्चा की। स्टार्ट-अप्स के जरिये स्पेश रिसर्च नई ताजगी लाने वाले भारत के नौजवानों की चर्चा उन्होंने की।

*******************

यदि किसी प्रधानमंत्री ने गैर-राजनीतिक विषयों के संबंध में सामाजिक जीवन और राष्ट्र से जुड़े विषयों को लेकर देश की जनता से इतने समय से संवाद किया है तो वे केवल और केवल हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। ये उनका सामाजिक पक्ष भी है, राष्ट्रभक्ति का पक्ष भी और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव का पक्ष भी।

*******************

यह हम सबका दायित्व है कि हम समय निकाल कर रविवार को सामूहिक रूप से किसी किसी बूथ पर बैठ कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी केमन की बात' कार्यक्रम को सुनें और बूथ के कार्यक्रमों पर भी चर्चा करें ताकि बूथ का सुदृढ़ीकरण हो।

*******************

हमेंमन की बात' कार्यक्रम से केवल लाभ ही नहीं उठाना चाहिए बल्कि इसमें कही गई बातों को जीवन में भी उतारना चाहिए।

*******************

यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम प्लास्टिक के उपयोग को लेकर समाज को सचेत करें, यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम अपने आस-पास उभर रहे स्थानीय खिलाड़ियों एवं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें और समाज में सकारात्मक बदलाव का कारक बने।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज, रविवार को ग्रुरुग्राम (हरियाणा) के सेक्टर 48 स्थित जीएचएन कन्वेंशन सेंटर में सैकड़ों स्थानीय लोगों, पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं और समाज के विशिष्ट लोगों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रममन की बात' के 90वें संस्करण को सुना। इस कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, प्रदेश सरकार में मंत्री श्री बनवारी लाल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव, जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ और गुरुग्राम के स्थानीय भाजपा विधायक ही सुधीर सिंगला उपस्थित रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आपातकाल की भयावहता की चर्चा करते हुए कहा कि 25 जून भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था में काला अध्याय के रूप में जाना जाता है जब देश पर जबरन आपातकाल थोपा गया था। यह देश के प्रजातंत्र पर सबसे बड़ा कुठाराघात था। मुझे भी 19 वर्ष की आयु में उस वक्त क्लास रूम से गिरफ्तार किया गया था। इसलिए मैं कहता हूँ कि उजाले में रहने का आनंद तब पता चलता है जब आपने अंधेरे को जिया हो। आज भारत यदि दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में खड़ा है, तो यह संविधान के साथ-साथ भारतीय मूल विचारधारा के बल पर है, जिसने हमें हमेशा संवैधानिक मूल्यों से जोड़ कर रखा है, प्रजातांत्रिक रखा है। इसलिए जब हमारे प्रजातंत्र पर हमला हुआ तो सभी देशवासी एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़े हो गए। 45,000 से ज्यादा लोग DRI और 70,000 से अधिक लोग MISA के काले क़ानून के तहत बंदी बना लिए गए थे। इन्हें 20-20 महीने जेल में बंद रखा गया। आज मैं आपातकाल की बात इसलिए कर रहा हूँ कि आज प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत 'आपातकाल' से तो की लेकिन उसे राजनीति से नहीं जोड़ा बल्कि उसे प्रजातंत्र से और भारत की मूल विचारधार से जोड़ा। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा - “भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही 'आपातकाल' को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की। तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है।

 

श्री नड्डा ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इसी तरह से हर महीने के अंतिम रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रममन की बात' में जन-कल्याण एवं जन-सरोकार की बातों को प्राथमिकता देते हैं। इससे समाज के अंदर काफी बदलाव आता है। 90 एपिसोड होने के बाद भी अभी तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने इस प्लेटफॉर्म से राजनीति की बात नहीं की है। आज भी उन्होंने अध्यात्मिक, सामाजिक, खेल और जन-सरोकार की बातों को देश की जनता के सामने रखा। उन्होंने देश की जनता से पॉलिथीन का प्रयोग करने का भी आग्रह किया।मन की बात' कार्यक्रम में देश में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और चुपचाप धरातल पर देश के नवनिर्माण के लिए काम करने वाले परिश्रमी और कर्मयोगी लोगों की बातें होती हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी इससे देश की आदर्श शक्ति को जनता के सामने उद्धृत करते हैं और इससे हमें सीख लेकर आगे बढ़ने का मार्ग मिलता है। भारत गाँवों का देश है, युवाओं का देश। भारत में ताकत है और भारत यदि ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से समाज में जो बदलाव रहे हैं, वह काफी सकारात्मक हैं और आने वाले दिनों में इस तरह के बदलाव हमें और बेहतरी की ओर ले जायेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने खेल, खेलो इंडिया और भारत के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की चर्चा की। गाँव और गरीब परिवार से आने वाले युवा किस तरह विश्व पटल पर अपनी कहानियां लिख रहे हैं, इसकी चर्चा आज प्रधानमंत्री जी ने आज की। उन्होंने समाज को जागृत करते हुए बताया कि किस तरह मिजोरम की राजधानी आइजवाल कीचिटे लुईनदी को गंदगी मुक्त करने का महती कार्य किया गया है। पर्यावरण की रक्षा में लगे देश के लोगों की आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने चर्चा की। उन्होंने स्पेस रिसर्च के बारे में बात की कि किस तरह भारत के नौजवान स्टार्ट-अप्स के जरिये स्पेश रिसर्च नई ताजगी ला रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यदि किसी प्रधानमंत्री ने गैर-राजनीतिक विषयों के संबंध में सामाजिक जीवन और राष्ट्र से जुड़े विषयों को लेकर देश की जनता से इतने समय से संवाद किया है तो वे केवल और केवल हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। ये उनका सामाजिक पक्ष भी है, राष्ट्रभक्ति का पक्ष भी और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव का पक्ष भी।

 

उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि हम समय निकाल कर रविवार को सामूहिक रूप से किसी किसी बूथ पर बैठ कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी केमन की बात' कार्यक्रम को सुनें और बूथ के कार्यक्रमों पर भी चर्चा करें। इससे एक पंथ, दो काज होंगे। एक तो हममन की बात' से भी लाभ उठा सकेंगे और दूसरा, यह कि बूथ का भी सुदृढ़ीकरण होगा। और, यदि बूथ का सुदृढ़ीकरण होगा तो आने वाले समय में हम राष्ट्र को मजबूत बनाने में पार्टी के लक्ष्य का एक अभिन्न अंग बन सकेंगे। हमेंमन की बात' कार्यक्रम से केवल लाभ ही नहीं उठाना चाहिए बल्कि इसमें कही गई बातों को जीवन में भी उतारना चाहिए। क्या यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है कि हम प्लास्टिक के उपयोग को लेकर समाज को सचेत करें, क्या यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है कि हम अपने आस-पास उभर रहे स्थानीय खिलाड़ियों एवं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें। हमें लक्षित कार्य को अपने एक्टिविटी में बदलने की जरूरत है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन