Salient points of Hon'ble Union Defence Minister Shri Rajnath Singh’s address at a public meeting in Rohtak, Haryana


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
03-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा हरियाणा के रोहतक में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई सोच के साथ भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

**********************

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ा करते थे, परन्तु वहां से हारने के बाद करेल के वायनाड भाग गए। उनकी पार्टी चाहती थी कि राहुल गांधी अमेठी से लड़े, लेकिन वो अमेठी से लड़ने की हिम्मत नही जुटा पाये और अमेठी छोड़कर भाग गए। मुझे इस बात की चिंता है कि मैदान चुनावी मैदान से भागने के करण लोग उनका नाम कुछ और न रख दें।

**********************

ऐसे लोग देश का नेतृत्व नही कर सकते, जो हार की वजह से चुनावी मैदान से भाग जाते हैं। देश का नेतृत्व करने के लिए 56 इंच का सीना और मजबूत कलेजा होना चाहिये।

**********************

 पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने संसद में यह स्वीकार किया था कि पुलवामा में हुए हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, वह सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।

**********************

कांग्रेस नेता देश को कंगाल बनाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता राजनैतिक दृष्टि से जागरूक हो चुकी है और कांग्रेस के नेताओं की साजिश को पूरा नहीं होने देगी।

**********************

भारतीय जनता पार्टी जाति, पंथ और मजहब के आधार पर राजनीति करने वाली नहीं, बल्कि इंसाफ और इंसानियत के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी है।

**********************

 आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की मांग की थी, 1947 की इस मनोकामना को इस चुनाव में देश की जनता पूरा करेगी।

**********************

दुनिया के बड़े अर्थशास्त्रियों ने दावा किया है कि 2027 तक भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर जाएगा।

**********************

कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर आरक्षण की मांग कर, देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है।

**********************

आज भारत में यूरिया खाद की बोरी 286 रुपये में किसानों को मिल रही है, बल्कि अमेरिका में यह 3000 रुपये, पाकिस्तान में इसकी कीमत 750 रुपये और बांग्लादेश में 800 रुपये है।

**********************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों की सराहना की और कांग्रेस के शासन में हुए भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम प्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक से प्रत्याशी श्री अरविन्द शर्मा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

श्री सिंह ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में गुजरात के सूरत से पार्टी के विजय का श्री गणेश हो  चुका है। सूरत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। श्री सिंह ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस को मालूम नहीं है कि आजाद भारत में इससे पहले 28 बार निर्विरोध प्रत्याशी सांसद बने हैं, जिसमें अकेले सिर्फ 20 निर्विरोध सांसद कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और यदि एक बार भाजपा का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया, तो कैसे लोकतंत्र खतरे में है?

 

कांग्रेस की हताशा पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ा करते थे, परन्तु वहां से हारने के बाद करेल के वायनाड भाग गए। उनकी पार्टी चाहती थी कि राहुल गांधी अमेठी से लड़े, लेकिन वो अमेठी से लड़ने की हिम्मत नही जुटा पाये और अमेठी छोड़कर भाग गए। मुझे इस बात की चिंता है कि मैदान चुनावी मैदान से भागने के करण लोग उनका नाम कुछ और न रख दें। ऐसे लोग देश का नेतृत्व नही कर सकते, जो हार की वजह से चुनावी मैदान से भाग जाते हैं। देश का नेतृत्व करने के लिए 56 इंच का सीना और मजबूत कलेजा होना चाहिये।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि आज आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। नई ऊंचाईयों को हासिल करने में हमारा भारत आज कामयाब हो रहा है। आजाद भारत में विकास की तेजी आदरणीय मोदी जी के शासनकाल में जितनी रही है अन्य किसी दल की सरकार के कार्यकाल में नहीं रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई सोच के साथ भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आज विश्वभर में भारत का कद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है। विपक्ष के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उचित सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन अब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अन्य देश भारत को गंभीरता से सुनते है। केंद्र में कई वर्षों तक विपक्ष की सरकार होने के कारण 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है और 2027 तक भारत तीसरे स्थान पर जाएगा। दुनिया भर के बड़े अर्थशास्त्रियों ने दावा किया है कि 2027 तक भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर आ जाएगा। भारत अब दुनिया के ताकतवर देशों में से एक है।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन जिन्होंने संसद में यह स्वीकार किया था कि पुलवामा में हुए हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, आज वही फवाद हुसैन अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। उरी और पुलवामा के आतंकी घटनाओं के बाद भारत ने मुहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया कि जरूरत पड़ने पर भारत, सीमा के उस पार भी जाकर मार सकता है। आज भारत में यूरिया खाद की बोरी 286 रुपये में किसानों को मिल रही है, बल्कि अमेरिका में यह 3000 रुपये, पाकिस्तान में इसकी कीमत 750 रुपये और बांग्लादेश में 800 रुपये है। किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए यूरिया की कीमत को न बढ़ने देने का प्रण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानो को आर्थिक मदद दी जा रही है।

 

श्री सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर देश को बांटने की राजनीति कांग्रेस पार्टी ने की है। भारतीय जनता पार्टी जाति, पंथ और मजहब के आधार पर राजनीति करने वाली नहीं बल्कि इंसाफ और इंसानियत के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर आरक्षण की मांग कर रही है, जो संविधान के लिखित नियमों के विरुद्ध है। कांग्रेस पार्टी जनता की आंखों में धूल झोंककर समर्थन लेने की कोशिश कर रही है। पहले देश में किसी न किसी कोने में हर रोज आतंकी हमले हुआ करते थे, जब मुंबई आतंकी घटना में सेना के कई जवान मारे गए थे, लेकिन कांग्रेस के तत्कालीन गृहमंत्री ने उक्त वारदात को गंभीरता से नहीं लिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आज भारत के आतंकी घटनाएं बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं, कश्मीर में भी हमला करने की किसी मां के लाल में हिम्मत नहीं है।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की मांग की थी और कहा था कांग्रेस के नाम पर राजनीतिक पार्टी नहीं चलनी चाहिए, लेकिन किसी ने बापू की बात नहीं सुनी। महात्मा गांधी की 1947 की इस मनोकामना को इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता पूरा करेगी। देश में कई वर्षों तक कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी देश को गरीबी के संकट से निजात नहीं मिली, लेकिन आईएमएफ के अनुसार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के उस बयान की आलोचना की जिसमें पित्रोदा ने अमेरिका के विरासत टैक्स को भारत में लागू करने की मांग की है, जिसके अनुसार अगर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति का आधे से अधिक लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार को दे दिया जाता है और परिवार को केवल 45 प्रतिशत ही दिया जाता है। कांग्रेस नेता देश को कंगाल बनाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता राजनैतिक दृष्टि से जागरूक हो चुकी है और कांग्रेस के नेताओं की देश को फिर से बांटने की साजिश को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देगी।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चंद्रमा तक पहुंचने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 तैयार किया था लेकिन चंद्रयान-2 का लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में लैंड नहीं कर पाया। हमारे वैज्ञानिकों की आंखों में आंसू छलक पड़े। उस समय हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री तुरंत ही उनके पास पहुंचे और वैज्ञानिकों को गले से लगाकर बोला किचाहे जितना भी पैसा खर्च क्यों न हुआ हो, आप चिंता मत करो, हम चंद्रमा पर पहुंच कर रहेंगे और दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकतीऔर उसके परिणामस्वरूप कुछ समय बाद ही हमारे देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 के लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया।

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए बताया कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा था कि तत्कालीन केंद्र सरकार दिल्ली से 100 पैसे अगर भेजती थे तो जनता के पास केवल 14 पैसे ही पहुंचते हैं और 86 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और आज केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए भेजे गए 100 पैसे सीधे जनता के खाते में पहुंचते हैं। भ्रष्टाचार को कभी भी भाषण देकर समाप्त नहीं किया जा सकता। अगर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है तो व्यवस्था में ठोस बदलाव की होंगे और ऐसा सरकार कर रही है। श्री राजनाथ सिंह ने कमल के फूल का बटन दबाकर स्थानीय भाजपा प्रत्याशी श्री अरविंद शर्मा को विजयी बनाने की अपील करते हुए पूरे देश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन