Salient points of joint press conference of BJP Mahila Morcha National President Smt. Vanathi Srinivasan & BJP National Spokesperson Shri Tom Vadakkan


द्वारा श्रीमती वानती श्रीनिवासन -
10-03-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानति श्रीनिवासन और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री टॉम वडक्कन की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

₹2000 करोड़ से अधिक की ड्रग तस्करी का आरोपी जाफर सादिक से तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके परिवार के करीबी संबंध हैं: वानति श्रीनिवासन

******************

स्टालिन ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम की सरकार को द्रविड़ संस्कृति के विकास से ‘ड्रग मार्केटिंग कड़गम’ में बदल दिया: टॉम वडक्कन

******************

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बहू कृतिका उदयनिधि द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण जाफर सादिक ने किया है, इसके अलावा आरोपी बेटे उदयनिधि स्टालिन सहित कई मंत्रियों का करीबी है: वानति श्रीनिवासन

******************

डीएमके पदाधिकारी बन जाफर सादिक तस्कर ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी मजबूत नेटवर्क बना लिया ताकि वो आसानी से विदेशों तक अपने काले कारनामों को अंजाम दे सके: वानति श्रीनिवासन

******************

इंडी गठबंधन के सभी सहयोगी दल अपराधिक गतिविधियों का हिस्सा हैं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महादेव ऐप और शराब घोटाला, हेमंत सोरेन का भूमि घोटाला और अवैध खनन जैसे अपराध साबित करते हैं कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार से भरा हुआ है: टॉम वडक्कन

******************

तमिलनाडु में राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को सार्वजनिक मंच से जनता को उत्तर देना चाहिए: टॉम वडक्कन

******************

 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानति श्रीनिवासन और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री टॉम वडक्कन ने आज रविवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता में दोनों वक्ताओं ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर ड्रग तस्कर जाफर सादिक को संरक्षण देने और उसके ड्रग तस्करी के पैसे को राजनीतिक चंदे के रूप में उपयोग करने के आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया के सामने तथ्य रखते हुए बताया कि स्टालिन परिवार के इस ड्रग तस्कर से गहरे संबंध हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वानति श्रीनिवासन ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया ड्रग तस्कर जाफर सादिक, ड्रग तस्करी से कमाए हुए पैसे को फिल्म प्रोडक्शन में लगाने के साथ साथ डीएमके सरकार को राजनीतिक चंदे के रूप में देता था। इसके अलावा डीएमके सरकार ओर फिल्म इंडस्ट्री के वर्षों से चले आ रहे संबंध किसी से छिपे नहीं है। इसके अलावा ये पाया गया है कि जाफर सादिक के परिवारजनों के डीएमके के गठबंधन वाले दलों के नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं। 2 हफ्ते पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए ₹2000 करोड़ के ड्रग जब्त किए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जांच में सामने आया है कि ये ड्रग नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी फैला हुआ था। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि इस मामले में पकड़ा गया जाफर सादिक 2013 में भी इसी तरह के ड्रग तस्करी के मामले का आरोपी था और इसके बाद 2019 में मुंबई के एक मामले में भी संलिप्त था और इसी व्यक्ति को सत्ताधारी डीएमके पार्टी ने सरकार में एक पदाधिकारी बना दिया। ये खुलासे होने के बाद जाफर सादिक को डीएमके से निष्कासित कर दिया गया और पार्टी के नेता जफर के इन सभी काले कारनामों में अनजान होने की बात कहकर दूर होने की कोशिश कर रहे हैं। परन्तु सत्य ये है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बहू कृतिका उदयनिधि ने मंगई नामक फिल्म को निर्देशित किया है जिसका निर्माण जाफर सादिक ने किया। जाफर सादिक की सोशल मीडिया पोस्ट्स से साफ जाहिर होता है कि उनके तमिलनाडु के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन से बेहद करीबी संबंध हैं। सिर्फ स्टालिन परिवार ही नहीं, डीएमके सरकार के कई मंत्री भी जाफर सादिक के करीबी हैं।

 

श्रीमती श्रीनिवासन ने कहा कि पिछले दिनों में ड्रग जब्त होने के मामलों कमी आई है और इसके पीछे का मुख्य कारण आरोपी जाफर सादिक के मजबूत राजनीतिक संबंध हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी का पदाधिकारी बन इस ड्रग तस्कर ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी मजबूत नेटवर्क बना लिया है ताकि वो आसानी से विदेशों तक अपने काले कारनामों को अंजाम दे सके। एक फोटो में तमिलनाडु के डीजीपी जाफर सादिक को किसी तरह का अवार्ड देते भी दिखाई दे रहे हैं। तमिलनाडु सरकार ये हाल है कि ये सरकार एक ड्रग तस्कर फिल्म निर्माण के नाम पर अपने राजनीतिक हित के लिए चंदा ले रही है और कह रही है कि उन्हें इस आरोपी के बारे में कुछ नहीं था। तमिलनाडु सरकार को जनता को जवाब देना होगा, इस सरकार को सार्वजनिक मंच पर आकर बताना चाहिए कि ये सब कैसे और क्यों हुआ है और इस ड्रग माफिया के साथ उनके क्या संबंध हैं।

 

श्रीमती श्रीनिवासन ने बताया कि तमिलनाडु भाजपा ने पहले ही इस घटना और व्यक्ति के बारे में वर्तमान राज्य के मुख्यमंत्री से बयान की मांग की है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि नशीली दवाओं का मुद्दा न केवल तमिलनाडु में बल्कि पूरे देश में, खासकर पंजाब में किशोरों के लिए एक गंभीर मुद्दा रहा है। इस मुद्दे से देश की सुरक्षा के समान गंभीर चिंताओं की तरह निपटना होगा। श्रीमती श्रीनिवासन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस समस्या की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठा रही है, दिल्ली में जब्ती के बाद गुजरात के तटीय इलाकों में एक और जब्ती हुई है। ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक संबंधों का उपयोग किया जा रहा है और ये लोग काले पैसे से वे वोटों की खरीद फरोख्त करते हैं। श्रीमती श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से घटना के संबंध में स्पष्टीकरण देने की मांग की।

 

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री टॉम वडक्कन ने डीएमके सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डीएमके ने एक नया संक्षिप्त नाम ढूंढ लिया है, यानी ‘ड्रग मार्केटिंग कज़गम’स्टालिन ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम की सरकार को द्रविड़ संस्कृति के विकास से ड्रग मार्केटिंग कड़गम में बदल दिया। श्री वडक्कन ने कहा कि जाफर सादिक एक एनआरआई उपआयोजक हैं, उन्होंने तमिलनाडु सरकार से सवाल किया कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दवाओं के विपणन के लिए ऐसे व्यक्तियों का चयन क्यों करते हैं। अंतरराष्ट्रीय पुलिस को ऐसी घटनाओं की जांच करनी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कार्टेल पर चेतावनी जारी करनी चाहिए।

 

श्री वडक्कन ने कहा कि पिछले वर्षों में 3500 किलोग्राम ड्रग सामग्री का आंकड़ा चौकाने वाली बात है। उन्होंने बताया कि यह न केवल तमिलनाडु के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक चिंताजनक मुद्दा है। केरल में हो रहे ड्रग पेडलिंग से प्रतीत होता है कि यह एक ड्रग कॉरिडोर है, जिसमें केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं। श्री वडक्कन ने राहुल गांधी और उनकी 'मोहब्बत की दुकान' पर सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि क्या उन्हें ड्रग उत्पादक - गठबंधन स्वीकार्य लगता है या क्या ऐसा संरेखण वह तमिलनाडु में पेश करना चाहते हैं। तमिलनाडु में राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, और यह देखते हुए कि कांग्रेस राज्य में 9 सीटों और पुडुचेरी में 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी भी कांग्रेस पर है। इंडी गठबंधन के सदस्यों को जवाब देना चाहिए कि सभी सहयोगी दल आपराधिक रूप से गठबंधन क्यों कर रहे हैं और अधिकांश अपराध उनके निर्वाचन क्षेत्रों में क्यों होते हैं, चाहे वह कांग्रेस द्वारा महादेव ऐप और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, हेमंत सोरेन द्वारा भूमि घोटाला, अवैध खनन हो। झारखंड में कांग्रेस का कनेक्शन, दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शराब घोटाला यह सब दर्शाता है घोटालों से भरा हुआ घमंडिया गठबंधन।

 

श्री टॉम वडक्कन कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी इंडी गठबंधन नामक उस भ्रष्ट राष्ट्रीय बंधन का हिस्सा हैं जो उन्हें एक साथ लाया है। तमिलनाडु में, एक उत्पादक संघ का पता चला है और इस संबंध में जांच की जा रही है कि ड्रग संबंध से प्राप्त मोटी रकम हॉलीवुड और बॉलीवुड में आतिथ्य और फिल्मों में निवेश की जाती है। इस मामले के हर पहलू की अत्यंत जांच जरूरी है और एनआईए जैसी एजेंसियों को शामिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय जांच जरूरी है। श्री वडक्कन ने कहा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सभी उठाए गए सवालों के समाधान के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि यह घटना महज राजनीतिक निहितार्थों से परे है और राष्ट्रीय हित से संबंधित है। उन्होंने अंत में कहा भाजपा ऐसे अहम मुद्दे को उजागर करना कर रही है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से विजयी होने पर इन नशीली दवाओं के तस्करों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन