Salient points of joint press conference : Hon'ble Union Minister Shri Arjun Munda & BJP National Spokesperson Dr. Heena Gavit


द्वारा श्री अर्जुन मुंडा -
22-07-2022
Press Release

 

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर उरांव एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ हीना गावित की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि एक आदिवासी समाज की महिला भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने जा रही हैं। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का भारी बहुमत से निर्वाचित होना देश के लिए ऐतिहासिक है और सभी नागरिकों को गौरवान्वित करने वाला पल है: अर्जुन मुंडा

******************

देश का समस्त आदिवासी समाज आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की दूरदर्शी सोच के साथ देश लगातार नये और ऐतिहासिक फैसले ले रहा है: अर्जुन मुंडा

******************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के लंबे कालखंड के बाद भारत का जनजातीय समाज नए अवसरों के साथ आगे बढ़ रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जनजातीय समाज के लिए ऐतिहासिक लक्ष्य और उपलब्धि को प्राप्त करने की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है: अर्जुन मुंडा

******************

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वाले भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने लिया है: अर्जुन मुंडा

******************

आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय आदिवासियों द्वारा किए गए बलिदानों को स्मरण करते हुए केंद्र सरकार 10 राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालय का निर्माण कर रही है: अर्जुन मुंडा

******************

वित्त वर्ष 2022-2023 के बजट में जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए 8451.92 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जो पिछले बजट में दी गई राशि 7524.87 करोड़ रुपये से लगभग 12.32% अधिक है: अर्जुन मुंडा

******************

कांग्रेस की सरकारों में जनजातीय कार्य योजनाओं के लिए जो बजट दिया जाता था, उससे कई गुना अधिक बजट श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिया है और यह बजट उत्तरोत्तर बढ़ता ही गया है: अर्जुन मुंडा

******************

'प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना' के तहत आदिवासी बहुल गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। एकलव्य मॉडल स्कूलों से आदिवासी छात्रों को उड़ान के लिए मंच मिल रहा है: अर्जुन मुंडा

******************

आजाद भारत में पहली बार एक ऐतिहासिक क्षण आया है जब हमारे देश के जनजातीय समाज की बेटी आदरणीय द्रौपदी मुर्मू जी देश के सर्वोच्च स्थान पर पदस्थापित हुई हैं। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, राजग के सभी नेताओं को और देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं: समीर उरांव

******************

मोदी सरकार ने पहली बार वन उत्पादों पर एमएसपी का लाभ दिया। मोदी सरकार ने एमएसपी सूची में 23 अतिरिक्त एमएफपी वस्तुओं को शामिल किया। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से सबसे अधिक लाभ आदिवासी समुदाय को हो रहा है: समीर उरांव

******************

सार्वजनिक खरीद नीति के तहत सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को अपनी कुल वार्षिक खरीद का न्यूनतम 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से खरीदना पड़ता है। इसमें से 4% एससी एवं एसटी उद्यमियों के स्वामित्व वाली इकाइयों (यूनिट) के लिए निर्धारित किया गया है: समीर उरांव

******************

प्रधानमंत्री जी ने जब 2014 में शपथ ली थी तो उन्होंने पहले वाक्य कहा था कि मेरी सरकार गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, आदिवासियों और दलितों के लिए समर्पित है। यह केवल उन्होंने कहा ही नहीं बल्कि यह करके भी दिखाया है: हीना गावित

******************

आदिवासी कल्याण पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली तमाम पार्टियों ने केवल उनके वोट लेने के लिए राजनीति की लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कोई काम नहीं किया: हीना गावित  

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो उनका उद्देश्य सिर्फ बाजार की आत्मनिर्भरता नहीं होता, बल्कि वे आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, किसान सबकी आत्मनिर्भरता का विजन देते हैं: हीना गावित

******************

पिछले 8 साल में जब से विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों पर विशेष ध्यान दिया गया और उन्हें आकांक्षी जिलों के रूप में पेश किया गया, तो वही जिले आज गतिरोधक की बजाए गतिवर्धक बन रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने भी आकांक्षी जिला योजना की जमकर तारीफ की है: हीना गावित

******************

 

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर उरांव एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ हीना गावित ने आज शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए उठाये गए ऐतिहासिक क़दमों हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भूरि-भूरि सराहना की।

 

श्री मुंडा ने सर्वप्रथम आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने को देश के लिए ऐतिहासिक पल करार देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि एक आदिवासी समाज की महिला भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने जा रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर देश के 15वें राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सम्माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि देश का समस्त आदिवासी समाज आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की दूरदर्शी सोच के साथ देश लगातार नये और ऐतिहासिक फैसले ले रहा है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के लंबे कालखंड के बाद भारत का जनजातीय समाज नए अवसरों के साथ आगे बढ़ रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जनजातीय समाज के लिए ऐतिहासिक लक्ष्य और उपलब्धि को प्राप्त करने की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है। आज एक आदिवासी समाज की महिला राष्ट्रपति पद पर आसीन होने जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पिछले 8 वर्षों में जनजातीय परिपेक्ष में कई विकासात्मक कार्य हुए हैं। ये समस्त जनजातीय समाज को उत्साहित करने वाला है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वाले भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने लिया है। 2014 के बाद से मोदी सरकार के फैसलों के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों तक विकासात्मक कार्यक्रमों को पहुंचाया गया है। विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और संवैधानिक प्रावधान के आधार पर कई कार्यक्रम लोगों तक पहुंचाए गए हैं। वित्त वर्ष 2022-2023 के बजट में जनजातीय कार्य मंत्रालय के लिए 8451.92 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जो पिछले बजट में दी गई राशि 7524.87 करोड़ रुपये से लगभग 12.32% अधिक है। कांग्रेस की सरकारों में जनजातीय कार्य योजनाओं के लिए जो बजट दिया जाता था, उससे कई गुना अधिक बजट श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिया है और यह बजट उत्तरोत्तर बढ़ता ही गया है। श्री मुंडा ने एकलव्य स्कूल और आदिवासी गाँवों के विकास के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों की भी सराहना की'प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना' के तहत आदिवासी बहुल गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। एकलव्य मॉडल स्कूलों से आदिवासी छात्रों को उड़ान के लिए मंच मिल रहा है।

 

श्री मुंडा ने कहा कि कई इतिहास की किताबें और संग्रहालय हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके नागरिकों द्वारा किए गए बलिदानों की कहानी बयां करते हैं लेकिन आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय आदिवासियों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में बात करने वाले कई स्थान नहीं हैं। इसलिए भारत सरकार ने देश में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय खोलकर ऐसी साहसी आत्माओं को सम्मानित करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार 10 राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालय का निर्माण कर रही है।

 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर उरांव ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार एक ऐतिहासिक क्षण आया है जब हमारे देश के जनजातीय समाज की बेटी आदरणीय द्रौपदी मुर्मू जी देश के सर्वोच्च स्थान पर पदस्थापित हुई हैं। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को, भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं को, राजग के सभी नेताओं को और आप सबके माध्यम से देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहली बार वन उत्पादों पर एमएसपी का लाभ दिया। मोदी सरकार ने एमएसपी सूची में 23 अतिरिक्त एमएफपी वस्तुओं को शामिल किया। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से सबसे अधिक लाभ आदिवासी समुदाय को हो रहा है। सार्वजनिक खरीद नीति के तहत सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को अपनी कुल वार्षिक खरीद का न्यूनतम 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) से खरीदना पड़ता है। इसमें से 4% एससी-एसटी उद्यमियों के स्वामित्व वाली इकाइयों के लिए निर्धारित किया गया है।

 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ हीना गावित ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब 2014 में शपथ ली थी तो उन्होंने पहले वाक्य कहा था कि मेरी सरकार गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, आदिवासियों और दलितों के लिए समर्पित है। यह केवल उन्होंने कहा ही नहीं बल्कि यह करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली तमाम पार्टियों ने केवल उनके वोट लेने के लिए राजनीति की लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं तो उनका उद्देश्य सिर्फ बाजार की आत्मनिर्भरता नहीं होता, बल्कि वे आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, किसान सबकी आत्मनिर्भरता का विजन देते हैं पिछले 8 साल में जब से विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों पर विशेष ध्यान दिया गया और उन्हें आकांक्षी जिलों के रूप में पेश किया गया, तो वही जिले आज गतिरोधक की बजाए गतिवर्धक बन रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने भी आकांक्षी जिला योजना की जमकर तारीफ की है। यूएनडीपी ने अपनी रिपोर्ट में इस योजना को स्थानीय क्षेत्र विकास के लिए इसे बेहद सफल मॉडल बताया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन